/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का साप्ताहिक कार्यक्रम हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में 24 अक्टूबर से प्रारंभ। Balrampur
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का साप्ताहिक कार्यक्रम हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में 24 अक्टूबर से प्रारंभ।

बलरामपुर 24 अक्टूबर उ० प्र० में स्थित देवी पाटन धाम के तुलसीपुर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का साप्ताहिक कार्यक्रम मुख्य यजमान विष्णु देव गुप्ता जिला मंत्री भाजपा बलरामपुर के द्वारा कथा व्यास पंडित डा० चतुर नारायण पाराशर ( वृंदावन धाम) के मुखारविंद से आज दिनांक 24 अक्टूबर से 5:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसके प्रथम कड़ी में गायत्री मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें रथ पर सवार मुख्य कथा वाचक की गरिमामय में उपस्थिति रही।

इसी क्रम में शोभा यात्रा के आगे पुलिस बैंड हाथों में लहराते सैकड़ो को झंडे कलश सर पर लिए सैकड़ो मातृशक्ति व बहनें तथा सभी एक रंग के पगड़ी पहने सैकड़ो की संख्या में बच्चे व पुरुष शोभायात्रा में श्याम गीत पर थिरकते नाचते ताली बजाते और जयकारा लगाते हुए गायत्री मंदिर से चलकर चौक नई बाजार से हनुमानगढ़ मंदिर परिसर पहुंचे जहां कथा स्थल पर उनका भव्य स्वागत किया गया इस शोभा यात्रा में नगर के तमाम प्रतिष्ठित लोग स्थानीय विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा विश्व हिंदू महासंघ की टीम युवा कसौधन समाज के अध्यक्ष सहित व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे, जहां कथा पंडाल में भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया तथा शाम को 5:00 बजे सभी को कथा स्थल पर आने का न्योता दिया गया कथा का आज प्रथम दिन होगा।

भाइयों को श्राप देकर मांगी गई लंबी उम्र की दुआ,धूमधाम से मनाया गया भैया दूज

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर जिले में भाइयों की लंबी उम्र की कामना के साथ ही दीपावली का पंच पर्व भी संपन्न हो गया इस दिन बहनें अपने भाइयों को श्राप देकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं भाइयों की लंबी उम्र की कामना के साथ महिलाएं अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं इस दिन किसी एक जगह इकट्ठी होकर महिलाएं गोबर से लीप पोत कर गोबर से ही गोवर्धन की मूर्ति बनाती हैं इसके साथ ही घरेलू उपयोग की सामग्री,ओखल,मूसल,जांता चक्की,सील,लोढ़ा,सांप बिच्छू की प्रतिकृतियां भी गोबर से ही बनाती हैं उसके बाद हाथों में विभिन्न प्रकार के कांटो और घास फूस को लेकर भाइयों को श्राप देते हुए गोवर्धन कूटती हैं और उनकी लंबी आयु की प्रार्थना भी करती हैं भाइयों को समर्पित यह त्योहार बहनें बिना अन्न जल ग्रहण किए ही करती हैं गोवर्धन कूटने के पश्चात कुश में गांठ जोड़कर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करने के बाद ही बहाने अन्न जल ग्रहण करती है।

इस व्रत की संपन्नता के साथ ही पांच दिन का दीपावली पर्व समाप्त हो जाता है जिसमें गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,राधा गुप्ता,कंचन गुप्ता,पूजा गुप्ता,ज्योति गुप्ता किरन गुप्ता,पप्पी गुप्ता,रवीना गुप्ता,विनीता गुप्ता,विजय लक्ष्मी गुप्ता,सोनिया गुप्ता,बेबी गुप्ता, निधि गुप्ता,रेनू गुप्ता,प्रतिभा श्रीवास्तव,सुधा त्रिपाठी आदि काफी काफी संख्या में बहने अपने भाइयों को श्राप देकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं।

बलरामपुर वीर विनय चौराहे पर स्थापित हनुमान गढ़ी मन्दिर मे पांच दिवसीय हनुमान जयंती उत्सव में श्रध्दालुओं ने अन्न कूट भंडारे में प्रसाद ग्रहण किय

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर स्थापित अयोध्या धाम के मणिराम दास छावनी के शाखा हनुमानगढ़ी मंदिर पर आयोजित हो रहे पांच दिवसीय श्री हनुमानगढ़ी मंदिर वीर विनय चौक बलरामपुर में चल रहे श्री हनुमंत जन्मोत्सव कार्यक्रम के अन्नकूट भंडारे मे अतिथियों ने भगवान राम माता जानकी तथा हनुमान जी की आरती करने के उपरांत भोग लगाया गया जिसके बाद भंडारा प्रारंभ हुआ जिसमें मंदिर के संरक्षक श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एव छोटी छावनी के पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपाल दास,व उनके श्री मणिराम दास छावनी अयोध्या के उत्तराधिकारी कमल नयन दास शास्त्री की निर्देशन में हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास की देखरेख में भंडारा संपन्न हुआ।

भंडारे के प्रसाद में पहुंचे,देवी पाटन मंदिर के महंत पूज्य मिथलेश नाथ योगी महाराज, बलरामपुर के सदर विधायक पलटू राम,दद्दन मिश्रा पूर्व सांसद,पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिह,विधानसभा गोंडा सदर के भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य महेश नारायण तिवारी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी,ब्लॉक प्रमुख गैड़ास बुजुर्ग राकेश तिवारी,उतरौला चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता,रवि वर्मा चैयरमैन,रेहरा ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह,भाजपा किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य अजय सिंह पिंकू, राधेश्याम वर्मा,संजय शर्मा,डी पी सिंह,डब्बू मिश्रा,महेश मिश्रा, विष्णु देव गुप्ता,हैप्पी मिश्रा, संदीप शुक्ला प्रधान,व भाजपा महिला मोर्चा में झूमा सिंह, गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,मीरा सिंह,अर्चना सिंह,सुधा त्रिपाठी, डाली गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

ग्राम सभा हरहटा के अनिल गुप्ता के घर लगी भीषण आग आग से भारी नुकसान,

बलरामपुर21/10/2025 विधानसभा तुलसीपुर के ग्राम सभा हरहटा में मंगलवार की रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब ग्रामवासी अनिल गुप्ता के घर में अचानक आग लग गई। इस आगजनी की घटना में लगभग 10 से 15 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग रात करीब 10 बजे के आसपास लगी, जब परिवार के सदस्य घर में ही मौजूद थे। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर का अधिकांश सामान जल चुका था। आग में घर का फर्नीचर, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जरूरी दस्तावेज तथा अनाज कपड़े आदि और अन्य कीमती सामान पूरी तरह से नष्ट हो गए।

गांव के लोगों ने शासन/प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। अनिल गुप्ता का परिवार इस हादसे से बेहद सदमे में है और प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहा है।

श्री हनुमत जयंती महोत्सव पर विशाल भंडारा कल

श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ चल रहा है 6 दिवसीय आयोजन

मंदिर व्यवस्थापक महेंद्र दास के निर्देशन में कार्यक्रम जारी

बलरामपुर।श्री हनुमानगढ़ी मंदिर,बलरामपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमत जयंती महोत्सव का आयोजन 17 अक्टूबर 2025 से 22 अक्टूबर 2025 तक बड़े ही धूमधाम,श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है। इस अवसर पर कल,22 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

मंदिर के व्यवस्थापक महेंद्र दास के निर्देशन में यह पावन आयोजन निरंतर चल रहा है। उन्होंने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन किया है कि वे इस पुण्य अवसर पर सपरिवार पधारें,श्री हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें और भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें।

भक्तजनों में महोत्सव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान प्रतिदिन संपन्न हो रहे हैं।

दीपावली पर नगरवासियों को अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू' की शुभकामनाएं।

कहा,"सावधानी के साथ मनाएं त्योहार,किसी को न हो असुविधा"

बलरामपुर: दीपों के पर्व दीपावली के साथ-साथ भैया दूज और अन्य त्योहारों के शुभ अवसर पर बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने नगरवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ.सिंह ने कहा कि दीपावली का पर्व खुशियों और प्रकाश श्री अंधकार को मिटाने का प्रतीक है। यह पर्व सभी को एकजुट होकर प्रेम,भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि दीयों और पटाखों को सावधानीपूर्वक जलाएं,ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो और न ही किसी को कोई असुविधा हो।

उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि आतिशबाज़ी करते समय यह ध्यान रखें कि आस-पड़ोस के वृद्धजनों,बीमार व्यक्तियों,बच्चों और पशु-पक्षियों को कोई कष्ट न पहुंचे। सभी नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे प्राकृतिक एवं प्रदूषण रहित तरीके से त्योहार मनाएं,जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहे और खुशियों का माहौल भी बना रहे।

अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने यह भी आशा व्यक्त की कि यह दीपावली सभी के जीवन में सुख,समृद्धि,स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए।

"सजाएं घर,जलाएं दीप,मगर सुरक्षा और सद्भावना को रखें सबसे ऊपर" इसी संदेश के साथ उन्होंने सभी नगरवासियों को एक सुरक्षित,पर्यावरण-संवेदनशील और आनंदमयी दीपावली की मंगलकामनाएं दीं।

सर्प संरक्षणकर्मी शिव खनाल सम्मानित

दीपोत्सव दुल्हापुर में भक्तिभाव और प्रकाश का संगम।

दुल्हापुर, बलरामपुर: दीपों की अनुपम आभा और भक्ति के अद्भुत वातावरण में उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद स्थित ग्राम दुल्हापुर का प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर एवं सरयू (राप्ती) नदी तट एक बार फिर जीवंत हो उठा। दीपोत्सव-2025 का आयोजन मंदिर परिसर एवं घाट पर चेयरमैन डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व एवं संतोष कुमार सिंह के सौजन्य से अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।

आध्यात्मिक आलोक से नहाया दुल्हापुर

संध्या होते ही मंदिर प्रांगण और रामघाट पर सैकड़ों दीपों की रचना ने सम्पूर्ण वातावरण को दिव्य और आलोकमय बना दिया। "जय श्री राम" के गगनभेदी जयघोषों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालु भक्तगण प्रभु श्रीराम,माता सीता और लक्ष्मण जी के स्मरण में लीन होकर भक्ति-सागर में डूबते नजर आये

उत्सव की प्रमुख विशेषताएं

सैकड़ों दीपों की सजावट: तेल व घी के दीपों से मंदिर परिसर,रामघाट और नदी तट को सजाया गया,जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र स्वर्णिम आभा में नहा उठा।

भजन-कीर्तन एवं रामायण पाठ: स्थानीय कलाकारों व ग्रामीणों द्वारा सामूहिक भजन संध्या और श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन हुआ,जिसने पूरे माहौल को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।

बच्चों और युवाओं ने रामलीला की झलकियाँ प्रस्तुत कर श्रीराम के आदर्शों को जीवन्त किया।

फूलों,रंगोलियों और दीपमालाओं से मंदिर व घाट का अलौकिक श्रृंगार किया गया,जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा इस आयोजन की प्रेरणा अयोध्या दीपोत्सव से ली गई,और यह ग्रामवासी श्रद्धालुओं की सहभागिता से साकार हुआ।

डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह "धीरू" ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले मिस्त्री लोहा सिंह को सम्मानस्वरूप साइकिल भेंट की,वहीं अन्य सहयोगियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मंदिर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इनवर्टर एवं बैटरी भी भेंट की गई।

आयोजन के दौरान स्थानीय प्रशासन एवं स्वयंसेवकों ने सुरक्षा, सफाई और यातायात की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की।

महिलाओं,बच्चों और बुजुर्गों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए गए।

इस शुभ अवसर पर ग्राम व क्षेत्र के कई सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे,जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:

आशीष सिंह (बंटी भैया),हीरालाल मौर्य,तिलकराम,अशोक सिंह,वाजिद अली,जौखू राम,घनश्याम,राघवराम,शिवरा,कामता प्रसाद आदि उपस्थित रहे

दीपोत्सव-2025 दुल्हापुर के लिए सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं रहा,बल्कि इसने गाँव की सामाजिक एकता,सांस्कृतिक चेतना और अध्यात्मिक ऊर्जा को एक नया आयाम दिया।

यह आयोजन आने वाले वर्षों में भी ग्रामवासियों के लिए प्रेरणा और गौरव का प्रतीक बना रहेगा।

विभीषण सम्मान से सम्मानित तिहार पर 12वीं सौगात ‘काला मन’ उपन्यास लेकर आ रहे हैं प्रियासन

शिवु खनाल/जयसिंह

बलरामपुर/नेपाल (देउखुरी), असोज 30 – नेपाल के सर्वाधिक दूसरे सबसे ज्यादा उपन्यास लिखने वाले उपन्यासकार सविन प्रियासन तिहार के अवसर पर अपना 12वां उपन्यास ‘काला मन’ बाजार में लाने की तैयारी कर रहे हैं।

दाङ के घोराही में रहकर साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय प्रियासन का नया उपन्यास ‘काला मन’ इस समय प्रेस में छपाई की प्रक्रिया में है। प्रियासन ने इससे पहले इसी वर्ष वैशाख महीने में ‘कड़ी’ उपन्यास प्रकाशित किया था। केवल छह महीने के अंतर में एक और नया उपन्यास पाठकों के बीच लाने की तैयारी में लगे प्रियासन का ‘काला मन’ 208 पृष्ठों का है।

प्रियासन का कहना है कि उन्होंने यह उपन्यास सिर्फ एक सप्ताह में लिखा, और अगले एक सप्ताह तक स्वयं ही सम्पादन, शब्द-सुधार और काट-छाँट का कार्य किया। ‘काला मन’ उपन्यास का मुख्य विषय कृषि आधारित उद्यमशीलता में सफल एक युवा और संघर्ष के बाद डॉक्टर बनी युवती के बीच प्रेम कहानी पर केन्द्रित है। इसके साथ ही उपन्यास में समाज को संदेश देने वाले कई उपकथाएँ (सब-प्लॉट्स) भी जोड़ी गई हैं।

जब प्रियासन से पूछा गया कि ‘काला मन’ का अर्थ क्या है, तो उन्होंने कहा – ‘काला मन’ का मतलब है नकारात्मक सोच। उनका कहना है कि उपन्यास यह संदेश देता है कि नकारात्मक सोच पर विजय पाकर हर क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है।

‘काला मन’ के प्रकाशन के साथ प्रियासन के कुल 12 उपन्यास प्रकाशित हो जाएंगे। उनके नाम पर एक कहानी संग्रह और एक संपादकीय संग्रह भी प्रकाशित हैं।

घोराही से प्रकाशित गणतन्त्र राष्ट्रिय दैनिक के प्रकाशक एवं प्रधान सम्पादक के रूप में कार्यरत प्रियासन नेपाल पत्रकार महासंघ के केन्द्रीय सचिव भी हैं। उन्होंने अपने प्रारंभिक दिनों में साहित्यिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाई थी और राप्ती साहित्य परिषद् के केन्द्रीय महासचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

हाल के वर्षों में वे पत्रकारिता और साहित्य दोनों क्षेत्रों में सक्रिय हैं। इसके अलावा, वे सामाजिक अभियानों का भी नेतृत्व करते हैं, जिनमें ‘घोराही बनाओ अभियान’ विशेष रूप से उल्लेखनीय है।

साहित्य, पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रियासन को नेपाल सरकार द्वारा ‘विभीषण’ सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है, साथ ही उन्हें जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक दर्जनों पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

धनतेरस-दीपावली पर्व पर नगर में होगी व्यापक व्यवस्था

बलरामपुर ।पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू' के निर्देश पर सफाई,प्रकाश और जलापूर्ति की जिम्मेदारी तय।आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डी.पी. सिंह बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी धनतेरस,दीपावली एवं छठ जैसे प्रमुख पर्वों को ध्यान में रखते हुए नगर में साफ-सफाई,प्रकाश व्यवस्था एवं निर्बाध जलापूर्ति हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू' के सख्त निर्देश पर नगर के सभी वार्डों में कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है तथा अधिकारियों को इसकी निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है।

डी.पी.सिंह बैस ने कहा कि त्योहारों के दौरान नगर की सुंदरता,स्वच्छता एवं जनसुविधा में कोई कमी न रह जाए,इसके लिए हर विभाग को निर्देशित किया गया है कि समय रहते सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। विशेष रूप से बाजार क्षेत्रों,प्रमुख सड़कों,मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों की अतिरिक्त सफाई कराई जा रही है। वहीं,जलापूर्ति की निर्बाध व्यवस्था के लिए पंप चालकों और संबंधित तकनीकी कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है।

प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और नई लाइटें लगाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है ताकि दीपावली के शुभ अवसर पर नगर पूरी तरह रोशनी में नहाया हुआ दिखे।

पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अधिकारी या कर्मचारी अपने कार्य में शिथिलता बरतेगा,उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नगर पालिका परिषद आम जनता से भी सहयोग की अपील करती है कि वे स्वच्छता अभियान में भागीदारी करें और त्योहारों को उल्लासपूर्वक एवं सुरक्षित वातावरण में मनाएं।