आकाशीय बिजली की चपेट आने से एक दुधारू भैंस और दो पड़िया की हुई मौत
लालगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के चंद्रगढ़ गांव में मंगलवार दोपहर गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान बांस के पेड़ के नीचे बंधी दुधारू भैंस और दो पड़िया की मौत हो गई। चंद्रगढ़ गांव निवासी पशुपालक जय प्रकाश मिश्र अपने घर के पास बांस के पेड़ नीचे अपनी दुधारू भैंस और दो पड़िया बांधे हुए थे। दोपहर डेढ़ बजे के करीब गरज चमक के साथ हो रही बारिश में बांस के पेड़ के पास आकाशीय बिजली गिर पड़ी।
आकाशीय बिजली की की चपेट में आने से एक दुधारू भैंस और दो पड़िया की मौत हो गई।पशुपालक जय प्रकाश मिश्र ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक दुधारू भैंस और दो पड़िया की मौत हो गई है। पशुपालक ने घटना की सूचना पशुचिकित्साधिकारी व हल्का लेखपाल को दी। पशुपालक ने बताया कि दुधारू भैंस व दोनों पड़िया की मौत से भारी नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सियाराम मिश्र ने पशुपालक को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।
ग्राम प्रधान व पशुपालक की सूचना पर पहुंचे पशुचिकित्साधिकारी हलिया डाo कलेश कुमार ने घटना की जांच कर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत हुई भैंस और दोनों पड़िया की पोस्टमार्टम कार्रवाई की।
Oct 07 2025, 18:48