पत्रकार को पितृशोक, क्षेत्रीय लोगों ने जताया शोक
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।रामलीला में रावण का किरदार निभा क्षेत्र में प्रसिद्धि हासिल करने वाले खोदाईपुर गांव निवासी 83 वर्षीय दयाशंकर दुबे का उपचार के दौरान सोमवार सुबह प्रयागराज जिले के स्वरूप रानी चिकित्सालय में निधन हो गया। एक सप्ताह पूर्व तबीयत बिगड़ने पर परिजन स्वरूप रानी चिकित्सालय में भर्ती कराए थे। दयाशंकर दुबे एक हिंदी दैनिक समाचारपत्र के क्षेत्रीय संवाददाता दिलीप दुबे के पिता थे।दो दशक पूर्व रामलीला में रावण का उत्कृष्ट अभिनय करने वाले दयाशंकर दुबे आजीवन सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे।
सोमवार शाम को उनका अंतिम संस्कार विंध्याचल के रामगया घाट पर किया गया। उनके निधन पर ग्राम प्रधान बबुरा रघुनाथ सिंह उपासना सिंह, पूर्व प्रधान गीता सिंह,विजय बहादुर सिंह भाजपा नेता श्याम बहादुर सिंह,मेघनंद चौरसिया, डॉ दयानंद मिश्र, अधिवक्ता बालकृष्ण मिश्र, चंद्रदत्त त्रिपाठी, विवेक सिंह,मोनू सिंह, राकेश चौरसिया, समाज सेवी धीरज मिश्रा, सोनू सिंह, पंकज सोनी आदि ने गहरा शोक जताया है।
Sep 29 2025, 19:15