रबी दलहनी और तिलहनी फसलों का बीज बिक्री प्रारम्भ
बरकछा-मीरजापुर। 29 सितंबर, 2025 । जनपद मीरजापुर स्थित राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर ( काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) कृषि विज्ञान केन्द्र ,बरकछा-मीरजापुर मे रबी सीजन मे बुवाई के लिए दलहनी और तिलहनी फसलों के आधारीय और प्रमाणित बीज की बिक्री प्रारम्भ हो गई है। चूँकि इस वर्ष बीज की उपलब्धता कम मात्रा मे है। इसलिए पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
सरसों की प्रमाणित बीज मे भारत सरसों 7, राधिका और गिरिराज तथा आधारीय बीज मे बृजराज और आर एच 725 उपलब्ध हैॅ ।इसी प्रकार दलहनी फसल चना की शिवा और केशव प्रजातियों का प्रमाणित बीज,मटर की आई पी एफ डी 12- 2 प्रमाणित बीज और मसूर की आई पी एल 315 आई पी एल 525 का प्रमाणित बीज उपलब्ध है।
किसान भाईयों को सहर्ष अवगत कराना है कि आप समय से अपनी आवश्यकतानुसार बीज क्रय कर लें। जिससे बुवाई के समय अनावश्यक परेशान न होना पड़े।
प्रो श्रीराम सिंह, बरकछा-मीरजापुर
Sep 29 2025, 17:46