Mirzapur : अपनी ही सरकार में कार्यकर्ता संग थाने में जमीन पर बैठे बीजेपी नेता, जाने क्या है पूरा मामला
![]()
संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। मिर्जापुर पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता से दुर्व्यहवार का आरोप लगा है। पुलिसिया दुर्व्यहवार से आहत होकर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष (दर्ज़ा प्राप्त राज्यमंत्री) सोहन लाल श्रीमाली, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में अपनी ही सरकार में कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो गए। कोतवाली कटरा परिसर में भाजपा नेताओं के धरना-प्रदर्शन की जानकारी होते ही महकमें में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नगर स्थित एक बैंक में चेकिंग के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता से कटरा कोतवाली के दारोगा सुनील राय ने दुर्व्यवहार किया था। आरोप है कि दारोगा सुनील राय बीजेपी कार्यकर्ता को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए, जिसकी जानकारी होने पर बीजेपी नेता भड़क उठे और बीजेपी कार्यकर्ता संग थाने के गेट पर धरने पर बैठ गये।धरने की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच बीजेपी नेताओं के मान-मनौव्वल में जुटे रहे हैं। अंत में कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद बीजेपी नेता पीछे हटे हैं।
बीजेपी कार्यकर्ता से दुर्व्यवहार पर नप गए दरोग़ा
बीजेपी कार्यकर्ता से दुर्व्यवहार मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है।
कटरा कोतवाली का पर नियुक्त उप निरीक्षक सुनील कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दुर्व्यहार मामले की रिपोर्ट प्राप्त होने पर उन्हे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है, इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी बैठा दी गई है। इस मामले में अधिकारियों ने कहा है कि पुलिस के द्वारा दुर्व्यहार की हर घटना को आगे भी देखते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी।






Sep 21 2025, 19:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k