उच्च न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर जोत लिया परती भूमि, लेखपाल की भूमिका संदिग्ध
पीड़ित ने समाधान दिवस पर लगाई फरियाद
हलिया, मीरजापुर। इलाके में दबंगों के आगे कायदे-कानून यहां तक की न्यायालय के आदेश भी धरे के धरे रह जा रहें हैं। मज़े की बात तो यह है कि इलाकाई राजस्व कर्मी मामले में गंभीरता से रुचि लेते हुए रिपोर्ट लगाने के बजाए मामले को लटकाने और भटकाने में जुटकर विवादों को बढ़ावा देने में महती भूमिका निभा दे रहे हैं। ताज़ा मामला लालगंज तहसील क्षेत्र के बंजारी कलां गांव का है जहां बंजर व नवीन परती खाते की भूमि को जोत लिया गया है। जबकि उक्त भूमि पर हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा स्थगन आदेश पारित हुआ है बावजूद इसके उक्त भूमि को जबरिया कब्जा कर लिया गया है। गांव के पुष्पराज सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायती पत्र के साथ हाइकोर्ट के अस्थगन आदेश से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। जिस पर उपजिलाधिकारी लालगंज ने मौके पर जाकर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को मौके का बयान दर्ज कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। आरोप है कि इस आदेश के बाद भी अभी तक कोई रिपोर्ट प्रेषित नहीं किया गया है। पीड़ित पुष्पराज सिंह ने आरोप लगाया है कि उच्च न्यायालय के आदेश का खुला उलंघन करते हुए विपक्षी बालू ने 2019 से परती चलें आ रहें भूमि को पिछले दिनों ट्रैक्टर से जोत लिया है।जिसकी सूचना पीड़ित ने तत्काल उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार लालगंज को देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई तो दूर परती भूमि को मुक्त तक नहीं कराया जा सका है। आरोप है कि इस मामले में संबंधित राजस्व कर्मियों की भूमिका संदिग्ध बनीं हुईं है जो सही रिपोर्ट लगाने में हीलाहवाली करने के साथ टाल-मटोल करते हुए आएं हैं। इससे आशंका है कि कहीं कोई अप्रिय घटना न घटित होने पाएं।
Sep 14 2025, 18:28