दबंगों के खौफ से सहमा हुआ है पीड़ित परिवार, कटरा कोतवाली पुलिस कहती हैं तहरीर बदल कर लाओ

मीरजापुर। प्रदेश सरकार और पुलिस प्रमुख के आदेशों निर्देशों को दरकिनार करते हुए जिले के पुलिस थानों में पीड़ित फरियादियों की फरियाद, पीड़ा को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से दबाव बनवाकर तो कहीं तहरीर बदलवाकर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। इससे जहां पीड़ितों की वास्तविक पीड़ा परेशानी को दबा दिया जा रहा है वहीं दबंगों मनबढ़ो को बढ़ावा देते हुए खुद पुलिस ही ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ाते हुए शांति व्यवस्था में खलल डालने का काम कर रही है। कुछ ऐसा ही मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ सामने आया है जहां कि रहने वाली एक पीड़ित तीन दिनों से तहरीर दर्ज कराने के लिए थाने से लेकर एसपी आफिस का चक्कर काटने को विवश हैं।
पीड़िता की आरोप है कि दबंगों के खौफ से उनका परिवार समहा हुआ है तो वहीं पुलिस द्वारा तहरीर बदले जाने पर ही मुकदमा दर्ज किए जाने के हठ के चलते पीड़िता और उसके पिता को न तो न्याय मिल पा रहा है ना ही उनकी तहरीर दर्ज हो रहीं हैं। दूसरी ओर दबंग घर पर चढ़कर जान के दुश्मन बने हुए हैं। अंदेशा जताया है कि पुलिस की हीलाहवाली कभी भी उनके के लिए घातक साबित हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक कटरा कोतवाली क्षेत्र के अमानगंज बल्ली का अड्डा निवासी रमज़ान अली और उनकी बेटी को पड़ोस के ही दबंगों ने गोलबंद होकर 20 अगस्त की रात्रि 11 बजें लकड़ी के पटरा इत्यादि से मारपीट कर चोटिल कर दिया। जिसकी सूचना पीड़ित ने तत्काल 112 नंबर पर दी है। सूचना पर फौरन पहुंची पुलिस ने मौके का छानबीन किया है तो वहीं पुलिस के सामने दबंगों पीड़ित परिवार को धमकियां देते रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि पुरानी रंजीश में दबंगों ने पिता-पुत्री पर हमला बोलकर घायल करने के साथ सोने की सिकड़ी व मोबाइल लूट कर भाग निकले हैं।
पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर जहां चलती बनी है, वहीं घटना के तीन बाद भी कटरा कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर चुप्पी साध ली है। आरोप है कि पुलिस तहरीर बदल कर अपने मनमुताबिक तहरीर दर्ज कराने का दबाव डाल रही है। तहरीर न बदले जाने के कारण जहां पीड़िता की तहरीर दर्ज नहीं किया गया है वहीं उनके पिता का समुचित इलाज भी नहीं हो पा रहा है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में मोहल्ले के ही सलमान, सैफ, कैफ़, एवं शमशेर पुत्र छांगुर एकरार, छांगुर उर्फ एकरार पुत्र ननकू खां सहित सात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर जान-माल का खतरा बताया है।
----पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला----
दबंगों का खौफ इस कदर बना हुआ है कि पीड़ित परिवार डरा सहमा होने के साथ घर छोड़ कर अन्यत्र रहने को विवश हैं। पीड़िता का कहना है कि यह कोई पहली वारदात नहीं है इसके पहले भी उनके और उनके पिता सहित छोटे भाई पर हमला हो चुका है।
घर में तोड़फोड़ के साथ गोलबंद होकर उनपर जानलेवा हमले होते आए हैं जिसकी शिकायत लगातार उनके द्वारा की जाती रही है बावजूद इसके दबंगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद बनें हुए हैं। पीड़िता ने कहा है कि उसके और उसके परिवार के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो आरोपियों के साथ-साथ कटरा कोतवाली और लाल डिग्गी चौकी पुलिस सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार होगी।
9 hours ago