/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz लालजी प्रसाद बनें हिन्दू धर्मरक्षक सेवा ट्रस्ट मीरजापुर के जिलाध्यक्ष mirzapur
लालजी प्रसाद बनें हिन्दू धर्मरक्षक सेवा ट्रस्ट मीरजापुर के जिलाध्यक्ष

मीरजापुर। हिन्दू धर्मरक्षक सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार 'राव साहब' ने लालजी प्रसाद को मीरजापुर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। हिन्दू धर्मरक्षक सेवा ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों ने लालजी प्रसाद को हिन्दू धर्म रक्षक सेवा ट्रस्ट मीरजापुर का प्रथम जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई देते हुए संगठन की मजबूरी पर बल दिया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संगठन अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया है कि संगठन को विस्तार देने के साथ गतिशील बनाए जाने के क्रम में उक्त मनोनयन किया गया है।

दबंगों के खौफ से सहमा हुआ है पीड़ित परिवार, कटरा कोतवाली पुलिस कहती हैं तहरीर बदल कर लाओ

मीरजापुर। प्रदेश सरकार और पुलिस प्रमुख के आदेशों निर्देशों को दरकिनार करते हुए जिले के पुलिस थानों में पीड़ित फरियादियों की फरियाद, पीड़ा को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से दबाव बनवाकर तो कहीं तहरीर बदलवाकर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। इससे जहां पीड़ितों की वास्तविक पीड़ा परेशानी को दबा दिया जा रहा है वहीं दबंगों मनबढ़ो को बढ़ावा देते हुए खुद पुलिस ही ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ाते हुए शांति व्यवस्था में खलल डालने का काम कर रही है। कुछ ऐसा ही मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ सामने आया है जहां कि रहने वाली एक पीड़ित तीन दिनों से तहरीर दर्ज कराने के लिए थाने से लेकर एसपी आफिस का चक्कर काटने को विवश हैं।

पीड़िता की आरोप है कि दबंगों के खौफ से उनका परिवार समहा हुआ है तो वहीं पुलिस द्वारा तहरीर बदले जाने पर ही मुकदमा दर्ज किए जाने के हठ के चलते पीड़िता और उसके पिता को न तो न्याय मिल पा रहा है ना ही उनकी तहरीर दर्ज हो रहीं हैं। दूसरी ओर दबंग घर पर चढ़कर जान के दुश्मन बने हुए हैं। अंदेशा जताया है कि पुलिस की हीलाहवाली कभी भी उनके के लिए घातक साबित हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक कटरा कोतवाली क्षेत्र के अमानगंज बल्ली का अड्डा निवासी रमज़ान अली और उनकी बेटी को पड़ोस के ही दबंगों ने गोलबंद होकर 20 अगस्त की रात्रि 11 बजें लकड़ी के पटरा इत्यादि से मारपीट कर चोटिल कर दिया। जिसकी सूचना पीड़ित ने तत्काल 112 नंबर पर दी है। सूचना पर फौरन पहुंची पुलिस ने मौके का छानबीन किया है तो वहीं पुलिस के सामने दबंगों पीड़ित परिवार को धमकियां देते रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि पुरानी रंजीश में दबंगों ने पिता-पुत्री पर हमला बोलकर घायल करने के साथ सोने की सिकड़ी व मोबाइल लूट कर भाग निकले हैं।

पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर जहां चलती बनी है, वहीं घटना के तीन बाद भी कटरा कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर चुप्पी साध ली है। आरोप है कि पुलिस तहरीर बदल कर अपने मनमुताबिक तहरीर दर्ज कराने का दबाव डाल रही है। तहरीर न बदले जाने के कारण जहां पीड़िता की तहरीर दर्ज नहीं किया गया है वहीं उनके पिता का समुचित इलाज भी नहीं हो पा रहा है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में मोहल्ले के ही सलमान, सैफ, कैफ़, एवं शमशेर पुत्र छांगुर एकरार, छांगुर उर्फ एकरार पुत्र ननकू खां सहित सात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर जान-माल का खतरा बताया है।

----पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला----

दबंगों का खौफ इस कदर बना हुआ है कि पीड़ित परिवार डरा सहमा होने के साथ घर छोड़ कर अन्यत्र रहने को विवश हैं। पीड़िता का कहना है कि यह कोई पहली वारदात नहीं है इसके पहले भी उनके और उनके पिता सहित छोटे भाई पर हमला हो चुका है।

घर में तोड़फोड़ के साथ गोलबंद होकर उनपर जानलेवा हमले होते आए हैं जिसकी शिकायत लगातार उनके द्वारा की जाती रही है बावजूद इसके दबंगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद बनें हुए हैं। पीड़िता ने कहा है कि उसके और उसके परिवार के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो आरोपियों के साथ-साथ कटरा कोतवाली और लाल डिग्गी चौकी पुलिस सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार होगी।

जिलाधिकारी ने बर्जी मुकुन्दपुर गोवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम बर्जी मुकुन्दपुर में पहुंचकर गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान बेहतर साफ सफाई न होने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि गौशालाओं में नियमित दिन में लगभग से दो से तीन बार सफाई कराई जाए। उन्होंने गौशाला में स्थित भूषा गोदाम, चारा, चोकर, पानी आदि का निरीक्षण किया। गौशाला में भूषा, चोकर मात्रा के अनुसार पाया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि गौशाला में पशुओ को पर्याप्त भूषा, चारा चोकर आदि उपलब्ध कराया जाता हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि हरा चारा की व्यवस्था करते हुए भूषा के साथ दिया जाए। पशुओ के स्वास्थ्य के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए बीमार पशुओं का नियमानुसार उपचार कराया जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला में उपलब्ध पशुओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखा जाए।

गौशाला में कुछ पशुओं के कमजोर पाए जाने व हरा चारा न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी सिटी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को हरा चारा प्रबंध कराने का निर्देश देते हुए मौके पर उपस्थित प्रधान व सेक्रटरी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए गौशाला में हरा चारा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खण्ड अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला में पाई गई कमियों के प्रति लापरवाह कर्मचारी को जिम्मेेदारी तय करते हुए उसके विरूद्ध कार्यवाही हेतु सोमवार तक पत्रावली उपलब्ध कराई जाए।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित गौशालाओं का स्वंय निरीक्षण करें। उन्होंने मौके पर उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि उक्त गौशाला की विस्तृत जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी सिटी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बीके पाठक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

मिर्ज़ापुर: बांध में मछली मारने गए युवक को ठेकेदार द्वारा डुबो कर मारने का आरोप

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। बांध में मछली मारने गए एक युवक की मौत की ख़बर से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए‌ युवक को ठेकेदार द्वारा डुबो कर मारने का आरोप लगाया गया है।युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने बांध पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया आक्रोशित लोगों और ठेकेदार के गुर्गों के बीच जमकर लाठी डंडे, ईंट पत्थर चलें‌। बाद में आक्रोशित भीड़ ने ईंट पत्थर से हमला बोल मौके पर मौउगाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स भीड़ को समझाने में जुटी रही है।

मज़े की बात है कि

स्थानीय पुलिस से भी कंट्रोल नहीं हो रही भीड़ को देख, अहरौरा पुलिस ने आसपास के थाने की फोर्स और पीएसी बुला ली है। ‌भीड़ द्वारा पुलिस पर भी पथराव का आरोप है

पूरा मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के इमलियाचट्टी चौकी क्षेत्र के जारगो बांध का बताया गया है।

जानकारी के मुताबिक अहरौरा थाना क्षेत्र के जरगो जलाशय में गुरुवार को मछली पकड़ने गए दो युवकों को ठेकेदार के आदमियों ने हॉकी से पिटाई करते हुए पानी में डूबो दिया। जिससे इमलिया चट्टी के प्रदीप पटेल की डूबने से मौत हो गई। वहीं उसका दूसरा साथी तैरकर किसी तरह पानी से बाहर भाग निकला और घटना से परिजनों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों ने पानी में डूबे युवक के शव को बाहर निकाला।

युवक का शव देखते ही ग्रामीण आग बबूला हो गए और बांध पर मौजूद ठेकेदार के कर्मचारियों की लाठी डंडों से जमकर पिटाई करना शुरू कर दिए। इस दौरान वहां पर मौजूद पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, बवाल के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

बवाल बढ़ता देख मौके पर अदलहाट, जमालपुर, चुनार, व दो प्लाटून पीएसी के साथ मड़िहान सीओ मुनींद्र पाल व चुनार क्षेत्राधिकारी व एडीएम चुनार राजेश वर्मा मौके पर पहुंच गए। भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचने के बाद ग्रामीण किसी तरह शांत हुए और दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मिर्जापुर जनपद मे युवा पीढ़ियों को टीबी एवं एचआईवी जैसे गंभीर रोग के विषय में किया गया जागरूक

मिर्ज़ापुर।जनपद मिर्जापुर के कछवा क्षेत्र के बाबू सरायं इंटर कॉलेज सभागार कक्ष में विद्यालय के बच्चों को टीबी और एचआईवी जैसे गंभीर रोग के विषय में क्षय विभाग के विभागीय टीम द्वारा जागरूक किया गया।

उक्त कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित बच्चों को टीबी रोग के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए बताया गया कि यह भारत देश में संक्रामक दृष्टिकोण से प्रथम स्थान पर होने वाली बीमारी है जो ज्यादातर इंसान के फेफड़े को प्रभावित करती है जिसमें कुछ समय पश्चात शरीर पर कई विपरीत प्रभाव पड़ना शुरू हो जाते हैं इसलिए जिन्हे दो सप्ताह से अधिक समय से लगातार खांसी आने या खांसी के साथ बलगम आने, या रात को अक्सर बुखार आने वह वजन घटने, सीने में दर्द बने रहने, भूख न लगनेग, थकान महसूस होने आदि की शिकायत नजर आए तो ऐसे स्थिति में व्यक्ति को तत्काल अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर नि:शुल्क जांच इलाज करा लेना चाहिए क्योंकि टीबी संक्रमित व्यक्ति अपने घर परिवार एवं पास पड़ोस के अन्य दूसरे को भी छिकने, खांसने , बात करने के क्रिया से संक्रमित कर देने की क्षमता रखता है।

यादव द्वारा बताया गया कि ऐसे रोगियों को पोषण योजना के तहत सरकार द्वारा प्रतिमाह ₹1000 पूरे इलाज अवधि तक दिया जाता है जिससे कि वह अच्छे खान-पान एवं नियमित दवा का सेवन करते हुए शीघ्र स्वस्थ हो सके। उन्होंने विद्यालय कर्मचारी एवं विद्यार्थियों से अपील भी की कि आपके संज्ञान में कोई भी व्यक्ति बताए गए लक्षण से प्रभावित मिलता है तो उसे सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक भेज कर इंसानियत का परिचय दें, और देश को टीबी मुक्त बनाने में अपना सराहनीय सहयोग करें।

वही पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत द्वारा एचआईवी और एड्स के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा गया कि ऐसे रोगियों से घृणा भाव न रखकर उन्हें मानसिक सहयोग देना चाहिए जिससे कि उन्हें अपने रोग से लड़ने में मजबूती मिल सके।

उक्त कार्यक्रम अंतर्गत क्षय विभाग के एसटीएस प्रदीप कुमार, टीबी चैंपियन राकेश कुमार के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधक रामरेखा पाठक, प्रधानाचार्य सतबीर सिंह, व्यायाम शिक्षक रवींद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

कमल का फूल तोड़ने के लिए तालाब में कूदे किशोर की डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम

ड्रमंड गंज मिर्जापुर।लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा पुलिस चौकी क्षेत्र के सेमरी गांव में बुधवार शाम को गांव के अन्य बच्चों के साथ तालाब में कमल का फूल तोड़ने के लिए गए किशोर की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सेमरी गांव निवासी दिलीप कुमार विश्वकर्मा का 16 वर्षीय पुत्र रंजीव कुमार परिवार के अन्य बच्चों के साथ घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित तालाब में कमल का फूल तोड़ने गया था। जहां फूल तोड़ने के दौरान गहरे पानी जाने से डूब गया।साथ में गये अन्य बच्चों ने भागकर परिजनों को घटना की सूचना दी।

सूचना पाकर परिजन तालाब पर पहुंचे और किशोर गहरे पानी से बाहर निकाला। लेकिन तबतक किशोर की मौत हो चुकी थी। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। बबुरा भैरोदयाल डा रामखेलावन इंटर कालेज में नौवीं कक्षा

Mirzapur: शिक्षा ही वह आधार है, जो जीवन में सफलता और सम्मान दिलाती है : राजेश भाई पटेल

-वीआईपी प्रेस सोशल क्लब ने 150 बच्चों को बांटा फल सहित पठन-पाठन सामग्री

संतोष देव गिरि, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों सहित सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले साथियों के नवगठित मंच विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब द्वारा विख्यात देवी धाम विंध्याचल क्षेत्र में सामाजिकता से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया‌। कार्यक्रम में 150 बच्चों को पठन-पाठन सामग्री और फल का वितरण किया गया। यह नेक पहल प्रवासी भारतीय अनुराग पांडेय के सौजन्य से संगठन के तत्वावधान में आयोजित कर

गंगा तट से लगे इलाके में निवासरत परिवारों के बच्चों के बीच किया गया जो अभाव भरा जीवन-यापन करते हैं।

कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों को न केवल शैक्षिक संसाधन और पौष्टिक फल प्रदान किए गए, बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक मार्गदर्शन भी दिया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों को एकत्रित किया गया और उन्हें एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी गई। उन्हें बड़ों का सम्मान करने, ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर रहने और कठिनाइयों का सामना करने का साहस रखने की सलाह दी गई। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई के महत्व को समझाते हुए कहा कि, “शिक्षा ही वह आधार है, जो जीवन में सफलता और सम्मान दिलाती है। किसी भी समस्या से घबराएं नहीं, बल्कि उसका डटकर सामना करें।” उनके शब्दों ने बच्चों में नया उत्साह जगाया। जिलाध्यक्ष रोहित गुरु त्रिपाठी ने अपने संबोधन में शिक्षा को समाज में परिवर्तन लाने का सबसे शक्तिशाली साधन बताया। उन्होंने बच्चों को नियमित पढ़ाई और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रवासी भारतीय अनुराग पांडेय ने अपने भावुक संबोधन में कहा, “छोटे बच्चों की मुस्कान में दुनिया की सारी खुशी समाई होती है। इन बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करना हमारा कर्तव्य है।” उनके इस कथन ने उपस्थित सभी लोगों के दिलों को छू लिया और कार्यक्रम को और भी सार्थक बनाया। दीपक त्रिपाठी ने कहा यह आयोजन बच्चों के शैक्षिक और नैतिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब की यह पहल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल, अनुराग पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार जेपी पटेल, बसंत इत्यादि का मां विंध्यवासिनी का चित्र चुनरी प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित काफी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

यूपी में संगठन विस्तार सहित सामाजिक सरोकारों पर दिया गया जोर

कार्यक्रम उपरांत हुईं बैठक में संगठन को मजबूत और गतिशील बनाए रखने के साथ ही यूपी के प्रत्येक जनपद और तहसील स्तर पर संगठन खड़ा करने पर जोर दिया गया। इसके लिए पत्रकार साथियों को जोड़ने व पत्रकारों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले साथियों का भी स्वागत करते हुए संगठन के मूल उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय क्षेत्र के पगार साधन सहकारी समिति लहंगपुर में यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ मंगलवार को उमड़ पड़ी। रविवार शाम क्षेत्र में बारिश से यूरिया की मांग बढ़ गई है। समिति के सचिव मुनीष कुमार दुबे ने बताया कि शनिवार को एक ट्रक में 450 बोरी यूरिया खाद आई है। इसकी जानकारी किसानों को होने पर क्षेत्र के किसान समिति पर सुबह से ही पहुंच गए। समिति के सचिव ने बताया कि किसानों से आधार कार्ड, खतौनी की फोटो कॉपी जमा करवाकर बायोमेट्रिक उपकरण में फिंगर लगवाकर किसानों को यूरिया खाद दी जा रही है। खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ की जानकारी मिलते ही जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार व एडीओ कोआॅपरेटिव अमित कुमार समिति पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए समिति के सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। किसानों ने आरोप लगाया कि एक बोरी खाद के लिए आधार कार्ड व खतौनी की फोटो कॉपी लेना अनुचित है। ?20 खर्च करने पर आधार और खतौनी निकल रही है जो कि किसानों के साथ नाइंसाफी है। इस पर जिला कृषि अधिकारी ने आधार कार्ड से प्रति किसानों को दो बोरी यूरिया खाद देने का सचिव को निर्देश दिया गया।

विपरीत साइड से आ रही कार व बोलेरो ट्रक से टकराते हुए पलटी कार चालक की हुई मौत

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के ऊपर बरम बाबा मंदिर के आगे भलुहई घाट के सामने सोमवार की देर रात एक बजे के करीब गलत लेन से तेज रफ्तार में आ रही कार व बोलेरो ट्रक से टकराते हुए पलट गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय एसआइ अखिलेश यादव, सुभाष यादव ने गंभीर रूप से घायल कार चालक 22 वर्षीय राहुल साहू निवासी निवासी देवली जिला सीधी मध्यप्रदेश को उपचार हेतु एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भेजवाया।हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी से मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। मंडलीय चिकित्सालय पहुंचते ही कार चालक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कार में भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद हुआ है। हादसे में ट्रक सहित कार, बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटे ट्रक को क्रेन से सीधा करवाया। वहीं क्षतिग्रस्त कार व बोलेरो को थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया है। वाराणसी जिला निवासी ट्रक चालक सौरभ कुमार ने बताया कि गोरखपुर से सीरेंज लादकर केरल जा रहा था कि रात एक बजे के करीब बरम बाबा मंदिर के आगे भलुहई घाट के सामने रांग साइड से मध्यप्रदेश की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार व उसका पीछा करते हुए आ रही बोलेरो सामने से ट्रक से टकराते हुए डिवाइडर में टक्कर मारते हुए पलट गई।ट्रक चालक ने बताया कि दोनों वाहनों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रक भी पलट गया संयोग ठीक था कि हादसे में बाल बाल बच गया।ट्रक चालक ने बताया कि कार में भारी मात्रा में कफ सीरप लदा था बोलेरो में सादी वर्दी में मध्यप्रदेश पुलिस कार का पीछा कर रही थी।कार चालक को छोड़कर कार व बोलेरो में सवार सभी लोग मौके से भाग निकले।इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि बरम बाबा मंदिर के आगे लहुरियादह गांव के पास गलत लेन से आ रही कार व बोलेरो ट्रक से टकराते हुए पलट गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल कार चालक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कार में बड़ी मात्रा में कफ सीरप बरामद हुआ है। घटना की जांच की जा रही है।

निलंबित प्रधानाध्यापक धीरज सिंह पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत

मीरजापुर। जिले के नारायनपुर विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय कंदवा के निलंबन प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह की शिकायत नवागत जिलाधिकारी विवेक कुमार गंगवार से करते हुए सरकारी धन के रिकवरी कर उन्हें जेल भेजे जाने की मांग की गई है। सोमवार को चुनार तहसील में समाधान दिवस अवसर पर जिलाधिकारी को कंपोजिट विद्यालय कंदवा नारायणपुर ब्लॉक के भ्रष्टाचार के आरोपी निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह के कारनामों से अवगत कराया गया है।

जिलाधिकारी को बताया गया है कि यह बहुत गंभीर प्रकरण है, जिसमें उचित कार्यवाही करते हुए निलंबित प्रभारी प्रधान अध्यापक के ऊपर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है, क्योंकि नई बिल्डिंग की सारी दीवारें फट गई है जो अपने आप में बहुत बड़े भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है। साथ ही साथ और नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए कठोरता पूर्वक कार्यवाही की आवश्यकता है, ताकि शिक्षा के मंदिर पर खर्च होने वाले सरकारी राशि के बंदरबाट को रोकने के साथ ही शिक्षा रुपी मंदिर को भ्रष्टाचार और राजनीतिक का अड्डा बनाने वालों पर भी कार्रवाई हो सकें।