Mirzapur: शिक्षा ही वह आधार है, जो जीवन में सफलता और सम्मान दिलाती है : राजेश भाई पटेल
![]()
-वीआईपी प्रेस सोशल क्लब ने 150 बच्चों को बांटा फल सहित पठन-पाठन सामग्री
संतोष देव गिरि, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों सहित सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले साथियों के नवगठित मंच विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब द्वारा विख्यात देवी धाम विंध्याचल क्षेत्र में सामाजिकता से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 150 बच्चों को पठन-पाठन सामग्री और फल का वितरण किया गया। यह नेक पहल प्रवासी भारतीय अनुराग पांडेय के सौजन्य से संगठन के तत्वावधान में आयोजित कर
गंगा तट से लगे इलाके में निवासरत परिवारों के बच्चों के बीच किया गया जो अभाव भरा जीवन-यापन करते हैं।
कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों को न केवल शैक्षिक संसाधन और पौष्टिक फल प्रदान किए गए, बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक मार्गदर्शन भी दिया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों को एकत्रित किया गया और उन्हें एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी गई। उन्हें बड़ों का सम्मान करने, ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर रहने और कठिनाइयों का सामना करने का साहस रखने की सलाह दी गई। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई के महत्व को समझाते हुए कहा कि, “शिक्षा ही वह आधार है, जो जीवन में सफलता और सम्मान दिलाती है। किसी भी समस्या से घबराएं नहीं, बल्कि उसका डटकर सामना करें।” उनके शब्दों ने बच्चों में नया उत्साह जगाया। जिलाध्यक्ष रोहित गुरु त्रिपाठी ने अपने संबोधन में शिक्षा को समाज में परिवर्तन लाने का सबसे शक्तिशाली साधन बताया। उन्होंने बच्चों को नियमित पढ़ाई और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रवासी भारतीय अनुराग पांडेय ने अपने भावुक संबोधन में कहा, “छोटे बच्चों की मुस्कान में दुनिया की सारी खुशी समाई होती है। इन बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करना हमारा कर्तव्य है।” उनके इस कथन ने उपस्थित सभी लोगों के दिलों को छू लिया और कार्यक्रम को और भी सार्थक बनाया। दीपक त्रिपाठी ने कहा यह आयोजन बच्चों के शैक्षिक और नैतिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब की यह पहल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल, अनुराग पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार जेपी पटेल, बसंत इत्यादि का मां विंध्यवासिनी का चित्र चुनरी प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित काफी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
यूपी में संगठन विस्तार सहित सामाजिक सरोकारों पर दिया गया जोर
कार्यक्रम उपरांत हुईं बैठक में संगठन को मजबूत और गतिशील बनाए रखने के साथ ही यूपी के प्रत्येक जनपद और तहसील स्तर पर संगठन खड़ा करने पर जोर दिया गया। इसके लिए पत्रकार साथियों को जोड़ने व पत्रकारों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले साथियों का भी स्वागत करते हुए संगठन के मूल उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।













Aug 21 2025, 18:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.4k