/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ब्रज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत देखेगी दुनिया :  जयवीर सिंह lucknow
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ब्रज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत देखेगी दुनिया :  जयवीर सिंह
* मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भव्य तैयारियां, 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

लखनऊ। ब्रज क्षेत्र का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, इस वर्ष 16 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव को लेकर मथुरा-वृंदावन और आसपास के क्षेत्रों में भक्ति और उत्साह चरम पर है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अनुसार, केवल मथुरा में ही इस वर्ष 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। शहरभर में सजे मंचों पर लगभग 1,000 कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मथुरा-वृंदावन में 15 से 17 अगस्त तक भव्य शोभायात्राएं निकलेंगी। इन यात्राओं में पारंपरिक झांकियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ब्रज की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा।

तीन दिन की लगातार छुट्टियों के कारण देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन पहले ही शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना और गोकुल में विशेष तैयारियां की गई हैं, जिससे श्रद्धालु श्रीकृष्ण की लीलाओं का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकें। जयवीर सिंह ने कहा, "हमारा प्रयास है कि यहां आने वाला हर व्यक्ति भक्ति, आनंद और अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव लेकर लौटे।"

मथुरा की गलियों में श्रीकृष्ण बाल लीलाओं की झांकियां सज रही हैं, जबकि मंदिरों को फूलों, रंगोली, दीपों और फसाड लाइटिंग से सजाया जा रहा है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि से भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जो मथुरा से लेकर वृंदावन, बरसाना, नंदगांव और गोवर्धन तक भक्तिमय वातावरण तैयार करेगी। उत्सव में ब्रज और बुंदेलखंड के साथ-साथ राजस्थान व हरियाणा के लोक कलाकार विशेष आकर्षण होंगे। राई, कच्छी घोड़ी और गुजरी नृत्य की झलक के साथ इस्कॉन और बरसाना के राधा रानी मंदिर की भजन मंडलियां भक्ति संध्या में माहौल को और भी भावपूर्ण बनाएंगी।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि जन्माष्टमी केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि ब्रज की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है। पर्यटन विभाग ने पर्यटक सुविधाओं को मजबूत करते हुए दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करने की पूरी तैयारी की है। इस बार जन्माष्टमी का पर्व न सिर्फ भक्ति और आध्यात्मिकता का अनुभव देगा, बल्कि यह ब्रज की जीवंत लोक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को भी पूरी दुनिया के सामने पेश करेगा।
खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत, सभी उत्तर प्रदेश के
जयपुर/ लखनऊ । राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के करीब चार बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दौसा-मनोहपुर रोड पर बापी के पास एक कंटेनर और यात्री पिकअप की जोरदार भिड़ंत में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला श्रद्धालु ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी उत्तर प्रदेश के कासगंज (एटा) के रहने वाले हैं। यह लोग खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे थे।

नौ लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया

दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बापी के पास हुए एक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। नौ लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और तीन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यह दुर्घटना एक यात्री पिकअप और कंटेनर के बीच हुई है।दौसा पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु खाटूश्याम और सालासर दर्शन के बाद उत्तर प्रदेश अपने घर जा रहे थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कंटेनर ने पिकअप को पीछे से टक्कर मारी। पिकअप में 22 से ज्यादा श्रद्धालु थे। इनमें दस की मौत दौसा में हुई है। वहीं, एक गंभीर घायल ने जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में दम तोड़ा है। हादसे में सात बच्चे और चार महिलाओं की मौत हुई है।

यूपी के एटा जनपद के रहले वाले हैं मृतक

पुलिस के अनुसार, यह लोग असरौली (एटा) उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। मृतकों में पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (12), शीला (35), सीमा (25), अंशु (26) और सौरभ (35) हैं। चार मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। सीमा (23) पत्नी मनोज, मनोज (25) पुत्र लाखन, नैतिक (8) पुत्र सौरभ, प्रियंका पत्नी लाखन, रीता (26) पत्नी सौरभ, लक्ष्य (7) पुत्र सौरभ, नीरज (20) पत्नी जशवंत राजपूत, सौरभ (26) पुत्र खूबकरण राजपूत, सौरभ (32) पुत्र ज्ञान सिंह राजपूत गंभीर घायल हुए हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया है। साथ ही चार मामूली घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रशासन ने पीड़ित परिजनों से संपर्क कर उन्हें सहायता राशि और जरूरी मदद का आश्वासन दिया है।
बलिया खाद्यान्न घोटाले में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार गिरफ्तार

लखनऊ  । उत्तर प्रदेश आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने बलिया जिले के चर्चित खाद्यान्न घोटाले में 19 साल से वांछित आरोपी तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार को वाराणसी सेक्टर की क्रैक टीम ने दबोच लिया। आरोपी को उसके घर भीखमपुर, थाना फेफना, बलिया के पास से 12 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 2 बजे गिरफ्तार किया गया।मामला वर्ष 2002 से 2005 के बीच लागू संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना से जुड़ा है। इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गड़वार ब्लॉक के विभिन्न गांवों में क्षेत्र पंचायत अंश से मिट्टी कार्य, नाली निर्माण, खड़ंजा, पटरी मरम्मत, संपर्क मार्ग, सीसी रोड और पुलिया निर्माण जैसे कार्य करवाए जाने थे।जांच में पाया गया कि कार्य न तो मानक के अनुसार किए गए और न ही पूर्ण हुए।

काल्पनिक श्रमिकों के नाम दर्ज कर दिए गए

आरोप है कि खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम विकास अधिकारी और कोटेदारों ने मिलीभगत कर फर्जी मास्टर रोल तैयार किए, जिनमें काल्पनिक श्रमिकों के नाम दर्ज कर दिए गए। इन फर्जी श्रमिकों को खाद्यान्न का वितरण दिखाकर कुल 61 लाख रुपये का सरकारी धन गबन किया गया।गड़वार ब्लॉक में तत्कालीन कोटेदार रहे सुनील कुमार पर आरोप है कि उन्होंने कार्य प्रभारी द्वारा तैयार किए गए फर्जी मास्टर रोल में दर्ज इन कथित श्रमिकों को खाद्यान्न आवंटित किया। इस मामले में कुल 10 आरोपियों की संलिप्तता पाई गई थी, जिनमें सुनील कुमार लंबे समय से फरार चल रहे थे।

अभियुक्त की गिरफ्तारी में ये रहे शामिल

अभियुक्त की गिरफ्तारी मुकदमा संख्या 49/2006, धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471, 218, 201, 120बी, 34 भादवि, थाना गड़वार, जनपद बलिया के तहत की गई। गिरफ्तार आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट, वाराणसी में पेश किया जाएगा।इस कार्रवाई में EOW वाराणसी सेक्टर के निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक संजय कुमार सोनकर और मुख्य आरक्षी छेदी सिंह शामिल रहे।
50 करोड़ का निवेश घोटाला: EOW ने दो फरार भाइयों को कानपुर से दबोचा
लखनऊ । उत्तर प्रदेश आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार आरोपियों को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रवी देवल और मनीश देवल, दोनों पुत्र रामशंकर देवल, पर आरोप है कि उन्होंने अलग-अलग कंपनियों और सोसायटी के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा कराकर गबन किया और फरार हो गए थे।

अधिक ब्याज देने लालच का  देकर निवेशकों को करते थे आकर्षित

लखीमपुर खीरी जनपद में इन्फोकेयर इन्फ्रन्टल, इन्फोकेयर एग्रो इंडिया लिमिटेड, आईसीसीएफ और इन्फोकेयर एग्रीकल्चर मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नाम से शाखाएं खोली गईं। इन कंपनियों के निदेशकों ने विभिन्न योजनाओं में सामान्य से अधिक ब्याज देने का लालच देकर निवेशकों को आकर्षित किया।

बांड और रसीदें जारी कर करोड़ों रुपये जमा कराए गए

इसके तहत फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजनाओं में बांड और रसीदें जारी कर करोड़ों रुपये जमा कराए गए।जांच में सामने आया कि निवेशकों से जुटाई गई 50 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का गबन कर निदेशकगण फरार हो गए। इस मामले में थाना पलिया, जनपद लखीमपुर खीरी में वर्ष 2018 में मुकदमा संख्या 121/2018, धारा 406/420 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

गिरफ्तारी से बचते रहे आरोपी,क्रैक टीम की सफलता

जांच के दौरान आरोपियों पर गंभीर धाराएं धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि  भी लगाई गईं। दोनों आरोपी लगातार गिरफ्तारी से बचते रहे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। EOW ने आरोपियों की लोकेशन ट्रैक करने और गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास तेज कर दिए थे।

इस मामले में शेष सात आरोपी अभी भी फरार

EOW लखनऊ की क्रैक टीम ने मंगलवार को थाना चकेरी, कानपुर नगर क्षेत्र में दबिश देकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में शेष सात आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। EOW अधिकारियों के मुताबिक, निवेशकों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने वाले इस गिरोह के सभी सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गोण्डा भूमि घोटाला: मृतक की जमीन हड़पने वाला आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार
लखनऊ/ गोण्डा । उत्तर प्रदेश आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) ने गोण्डा जनपद में चर्चित भूमि घोटाले के एक अहम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सरजू प्रसाद पुत्र सीताराम, निवासी कपिसा, थाना मोतीगंज, गोण्डा पर आरोप है कि उसने उप निबंधन कार्यालय गोण्डा के कर्मचारियों की मिलीभगत से मृतक की जमीन पर कब्जा करने के लिए फर्जी एवं कूटरचित विलेख तैयार कर उन्हें सरकारी अभिलेखों में दर्ज करा दिया।

घोटाले के उजागर होने के बाद जिले में 50 से अधिक मुकदमे हुए दर्ज

यह मामला मृतक बाले, निवासी गोण्डा, की संपत्ति से जुड़ा है। आरोप है कि सरजू प्रसाद ने उप निबंधन कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मिलकर मूल बैनामे को अभिलेखों से गायब कर दिया और उसकी जगह फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन को अपने नाम करने की साजिश रची। इस कृत्य को "मल्टी रजिस्ट्रेशन भूमि घोटाले" के रूप में जाना गया, जिसमें एक ही संपत्ति के लिए बार-बार फर्जी पंजीकरण किए गए। घोटाले के उजागर होने के बाद जिले में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने सभी मुकदमों की जांच स्टेट एसआईटी, ईओडब्ल्यू लखनऊ को सौंपी। जांच के दौरान जुटाए गए साक्ष्यों में सरजू प्रसाद की संलिप्तता स्पष्ट पाई गई।

इस प्रकरण में अन्य छह आरोपी भी नामजद

पंजीकृत मुकदमा संख्या 07/2023, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, 204 भादवि तथा धारा 7ए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी को 12 अगस्त 2025 को ईओडब्ल्यू की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार किया। टीम ने बताया कि इस प्रकरण में अन्य छह आरोपी भी नामजद हैं, जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही जारी है।गोण्डा के उप निबंधन सदर कार्यालय में वर्षों से चल रहे इस संगठित भूमि घोटाले में अधिवक्ताओं, दलालों और कुछ सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ चुकी है।


इस मामले में अब तक कई को किया जा चुका है गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज तैयार करने और मूल अभिलेख गायब करने के मामले में ईओडब्ल्यू लगातार कार्रवाई कर रही है और अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।ईओडब्ल्यू अधिकारियों का कहना है कि ऐसे संगठित आर्थिक अपराधों में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, और जांच पूरी होने तक लगातार गिरफ्तारी अभियान चलाया जाएगा।
बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 4 की मौत, 12 से अधिक घायल
जौनपुर/लखनऊ  । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। खेतासराय के गुरैनी बाजार के पास यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

बस अचानक रॉंग साइड में चली गई और हो गया हादसा

हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।पुलिस के अनुसार, शाहगंज की ओर जा रही बस अचानक रॉंग साइड में चली गई और तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के साथ ही तेज आवाज और चीख-पुकार सुनाई देने लगी। कई यात्री बस में फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।

चार की मौके पर मौत, मासूम समेत महिलाएं शामिल

सूचना मिलते ही खेतासराय थाने की पुलिस, आसपास के थानों से फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चार यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में खुटहन थाना क्षेत्र निवासी देवी प्रसाद (32), आजमगढ़ जिले की गेना देवी (59), दो वर्ष का मासूम बच्चा और एक अज्ञात महिला शामिल हैं। दो शवों की पहचान अब भी जारी है।

डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे, जांच के दिये निर्देश

हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ मौके पर पहुंचे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। बस रॉंग साइड में आने के कारण यह भीषण टक्कर हुई।

डीएम बोले - पूरे मामले की गहन जांच कराई जाएगी

जिलाधिकारी ने हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे मामले की गहन जांच कराई जाएगी।हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। कुछ समय के लिए यातायात बाधित भी रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
शिक्षा पर विपक्ष के हमलों का मंत्री संदीप सिंह ने आंकड़ों से दिया जवाब
-- सरकार के कामकाज को ऐतिहासिक बताते हुए मर्जर और बंदी के आरोपों को किया खारिज

-  प्राथमिक विद्यालयों में 1 करोड़ 4 लाख 93 हजार 389 बच्चे नामांकित
- - प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त हैं 3,38,590 शिक्षक और 1,43,450 शिक्षामित्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में बेसिक शिक्षा से जुड़े मुद्दों—छात्रों के नामांकन, शिक्षकों की नियुक्ति, स्कूल मर्जर, शिक्षा भर्ती और प्राथमिक स्कूलों में प्रवेश आयु 4 वर्ष करने पर विपक्ष के तीखे हमलों का जवाब बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने मर्जर व्यवस्था को राजनीतिक रंग देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है, जबकि सच्चाई यह है कि योगी सरकार ने शिक्षा के स्तर को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

मंत्री ने सदन को बताया कि वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों में कुल नामांकित छात्रों की संख्या 1.48 करोड़ से अधिक है। इन विद्यालयों में शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की कुल संख्या 6.28 लाख से ज्यादा है। प्राथमिक विद्यालयों में 1 करोड़ 4 लाख 93 हजार 389 छात्र पढ़ रहे हैं, जिनको शिक्षित करने के लिए 3,38,590 शिक्षक और 1,43,450 शिक्षामित्र नियुक्त हैं। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 43,01,483 छात्र अध्ययनरत हैं, जिन्हें 1,20,860 शिक्षक और 25,223 अनुदेशक पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर छात्र-शिक्षक अनुपात 30:1 और उच्च प्राथमिक स्तर पर 35:1 का अनुपालन किया जा रहा है।
स्कूलों के पेयरिंग (मर्जर) पर उन्होंने स्पष्ट किया कि 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों में भी दो शिक्षक और एक शिक्षामित्र की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने किसी भी विद्यालय को बंद करने का निर्णय नहीं लिया है, सभी विद्यालय यथावत संचालित हो रहे हैं। प्रवेश आयु 4 वर्ष करने के प्रस्ताव पर मंत्री ने कहा कि यह संभव नहीं है, क्योंकि आरटीई के प्रावधानों के तहत 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आंगनवाड़ी में शिक्षा और पोषण की व्यवस्था पहले से है।
मर्जर व्यवस्था की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि केवल उन्हीं विद्यालयों का पेयर किया गया है जो 1 किलोमीटर के दायरे में हैं और जिनमें छात्र संख्या 50 से कम है। इन्हें संसाधनयुक्त विद्यालयों में शामिल किया गया है ताकि बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिलें और स्कूल उनकी पहुंच में हों। खाली पड़े विद्यालयों में आईसीडीएस विभाग के सहयोग से प्री-प्राइमरी, प्ले स्कूल और नर्सरी कक्षाएं चलाई जा रही हैं। अब तक 3,000 से अधिक विद्यालयों में यह व्यवस्था लागू हो चुकी है और इसके लिए 19,484 एसीसीई की संविदा पर नियुक्ति की गई है।
विपक्ष पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि 2017 से 2025 के बीच वर्तमान सरकार ने जितना कार्य किया, उतना किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं किया। इस वर्ष ही 27 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा शासनकाल में 3.45 करोड़ बच्चे शिक्षा से दूर थे, जबकि मौजूदा सरकार ने उन्हें स्कूल लाने के लिए विशेष अभियान चलाया है।
शिक्षा के बुनियादी ढांचे पर मंत्री ने कहा कि राज्य में मॉडल कंपोजिट विद्यालयों का निर्माण किया जा रहा है, जिन पर प्रत्येक पर 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हर जनपद में दो ऐसे विद्यालय बनाए जाएंगे, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को उच्चतम स्तर तक ले जाया जा सके। उन्होंने अंत में कहा, "योगी सरकार का संकल्प है कि उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा देश में मिसाल बने।"
चिनहट प्रथम वार्ड में निकाली गई तिरंगा यात्रा, लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने की अपील


* पार्षद अरुण कुमार राय के नेतृत्व में हुआ आयोजन, राष्ट्रप्रेम का दिखा उत्साह

लखनऊ। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत आज लखनऊ के चिनहट प्रथम वार्ड में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व वार्ड के पार्षद अरुण कुमार राय ने किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि 15 अगस्त के अवसर पर अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएं और इस राष्ट्रव्यापी महाभियान को सफल बनाएं।

यात्रा में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारों के साथ यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमल पाण्डेय, भाजपा नेता गौरव भाटिया, मनोज गुप्ता और अरुण सिंह सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी ने तिरंगे के सम्मान और राष्ट्रप्रेम को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया।

पार्षद अरुण कुमार राय ने कहा, “तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, यह हमारे देश की आत्मा है। स्वतंत्रता दिवस पर हर घर पर तिरंगा लहराना हमारे गौरव का प्रतीक है। मैं क्षेत्रवासियों से आग्रह करता हूँ कि इस अभियान को जनांदोलन बनाएं।” कार्यक्रम के दौरान लोगों को तिरंगे वितरित किए गए और उन्हें तिरंगा फहराने के नियमों की जानकारी भी दी गई।

बदायूं में जन्मदिन पार्टी से लौटते समय दर्दनाक हादसा, तीन की मौत, एक गंभीर
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बदायूं में जन्मदिन की पार्टी मनाकर लाैट रहे युवकाें की कार सड़क किनारे लगे एक पोल से टकराने से तीनलाेगाें की माैत हाे गई। इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बरेली के लिए रेफर किया गया है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाेक जताया है। मुख्यमंत्री ने घायल युवक का समुचित उपचार कराने के लिए अधिकारियाें काे निर्देश दिए हैं।

बताया गया बदायूं जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी लेखपाल हर्षित सक्सेना उर्फ राजा (23) का सोमवार को जन्मदिन था। वह अपने दोस्त रूबल (22), हर्षित गुप्ता (26) और अंकित (24) के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने एक रेस्टोरेंट गए थे। सोमवार देर रात लौटते समय उनकी कार एआरटीओ कार्यालय के पास बाईपास पर लगे जिला पंचायत के बोर्ड से टकरा गई। इस हादसे में लेखपाल हर्षित सक्सेना, रूबल और हर्षित गुप्ता की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अंकित को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और एक्स पर एक पाेस्ट कर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में यूपी के 178 श्रमिक होंगे शामिल

* प्रधानमंत्री के संबोधन के साक्षी बनेंगे बंधुआ श्रम से मुक्त किए गए श्रमिक

लखनऊ। इस वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर लाल किले से प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को संबोधित किए जाने वाले ऐतिहासिक समारोह में उत्तर प्रदेश के 178 श्रमिक भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। ये सभी श्रमिक कभी बंधुआ श्रम की परिस्थितियों में फंसे हुए थे, जिन्हें राज्य सरकार ने मुक्त कर पुनर्वासित किया है। इस विशेष दल में 89 महिला श्रमिक भी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश शासन के श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एम.के. शन्मुगसुंदरम ने बताया कि इन श्रमिकों को भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के संयुक्त प्रयासों से आमंत्रित किया गया है। सभी श्रमिक 13 अगस्त को अलीगढ़, संभल, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बागपत जिलों से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। ये सभी 16 अगस्त तक दिल्ली में रहेंगे और दिल्ली भ्रमण सहित कई सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
श्रम आयुक्त मार्कण्डेय शाही ने बताया कि यह पहला अवसर है जब ये श्रमिक किसी राष्ट्रीय समारोह में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में शामिल होने को लेकर श्रमिकों में अत्यधिक उत्साह है। बंधुआ श्रमिकों की मुक्ति के बाद इन्हें केंद्र सरकार की "बंधुआ श्रमिक पुनर्वासन योजना" के अंतर्गत प्रत्येक को ₹2,00,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है, जिससे वे अपने जीवन को नई दिशा दे सकें और पुनः बंधुआ श्रम की स्थिति में न लौटें। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी इन श्रमिकों को विभिन्न पुनर्वास योजनाओं और उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। यह पहल न केवल श्रमिकों के जीवन में बदलाव ला रही है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित कर रही है।
यह आयोजन न केवल इन श्रमिकों के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि यह देश की आज़ादी और सामाजिक न्याय के मूल्यों का प्रतीक भी बन गया है।