बारिश से आवासीय मकान गिरा लोग बाल-बाल बचे
![]()
मीरजापुर। पिछले कई दिनों से हो रही थम-थम कर बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को दोपहर में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बसईता गांव निवासी आशीष पुत्र गणेश दलित का टीन सेट वाला मकान देखते ही देखते ढ़ह गया। आशीष का दो कमरे का पक्का मकान है जिसका छत अभी ढ़ला नहीं था छत की जगह टीन सेट रखा हुआ था। उसी में उनका और उनका पूरा परिवार रह रहा था।
अचानक शुक्रवार को बरसात के बीच मकान देखते ही देखते ढ़ह गया। संयोग बढ़िया था कि उस वक्त मकान में कोई नहीं था, अन्यथा एक बड़ा हादसा होता। इस हादसे में घर गृहस्थी का सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया है परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।






Aug 09 2025, 19:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k