पुरानी रंजिश में बाज़ार से घर लौट रहे युवक पर प्राणघातक हमला, एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज
मीरजापुर। पुरानी रंजिश में एक युवक को दबंगों ने गोलबंद होकर बाजार से घर जाते समय रास्ते में मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। शुक्रवार को घायल की हालत नाज़ुक देख उसे मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर से वाराणसी के लिए रेफ़र कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरकछ गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र चिनी प्रसाद गुरुवार को किसी काम से मार्केट गया था जहां वापस आते समय रात्रि करीब 09.30 बजें पुरानी रंजिश को लेकर बरकछ डाक बंगले के पास कच्ची रोड पर उसी के गांव के रहने वाले नागेन्द्र सिंह पुत्र शिवजतन व साजन पुत्र बीरेन्द्र व कृष्णकान्त पुत्र राजेन्द्र निवासीगण बरकछ द्वारा अचानक उग्र होकर उसे राजेश को जाति शूचक शब्दों से नवाजते हुए हमला बोल दिया जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिरकर अचेत हो गया था। उसके सर में गम्भीर चोटे आयीं है। परिवार वालो को सूचना होने पर सभी लोग मौके पर पहुंचे तो अचेतावस्था में उसे उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी लालगंज लेकर आये। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार हुआ।
प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है जहां से शुक्रवार को उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पीड़ित के परिजनों के मुताबिक इस मामले में अभी किसी की जहां धर-पकड़ नहीं हुई है वहीं एसपी से शिकायत करने पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे पीड़ित परिवार डरा-सहमा हुआ है।
Aug 08 2025, 19:50