/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz *बीआरसी पर निशुल्क पुस्तकों के वितरण में गड़बड़ी, जांच की मांग* mirzapur
*बीआरसी पर निशुल्क पुस्तकों के वितरण में गड़बड़ी, जांच की मांग*

मीरजापुर। जिले के बीआरसी शिवशंकरी धाम नारायणपुर गड़बड़झाले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले बीआरसी नारायणपुर

में स्कूल को वितरित होने वाली निःशुल्क पुस्तकों में भी भरी अनियमितता का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मामला जिलाधिकारी के भी संज्ञान में आया है। बताते चलें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारीयों को एक पत्र जारी किया गया है, कि किस स्कूल को कितनी पुस्तकें वितरित हुई। उसका विवरण तैयार रखना है। उक्त आदेश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर द्वारा सभी स्कूल से प्रमाण पत्र और सूचना मांगी जा रही है। बताया जा रहा है कि बीईओ द्वारा जबरजस्ती दबाव बनाकर सभी स्कूल से प्राप्त पुस्तकों का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। बताया जा रहा है कि निःशुल्क सरकारी पुस्तकें एक प्राइवेट संस्था में रखवाकर कुछ पुस्तकों को खुलें बाजार में बेच दिया गया है। जिसके कारण स्कूल में शत प्रतिशत पुस्तकों का वितरण नहीं हो पाया है।

इस खेल में बीआरसी नारायणपुर के एक अध्यापक द्वारा स्कूल को पुस्तकें वितरित की जारी है, जबकि शासन द्वारा एक फर्म को टेंडर जारी करके उसके द्वारा सभी स्कूल में नामांकन के अनुसार पुस्तकें वितरित करने का आदेश है।

मिर्ज़ापुर: भाकपा माले ने ट्रंप सरकार की दादागिरी के खिलाफ मनाया विरोध दिवस

मिर्ज़ापुर।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) भाकपा (माले)ने ट्रंप सरकार की दादागिरी के खिलाफ विरोध दिवस मनाया है। इस दौरान वक्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए भारत सरकार की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए, कहा देश के प्रधानमंत्री इस मसले पर बोलने से आखिरकार क्यों बच रहे हैं।

भाकपा माले राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव ने भारतीय निर्यात पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा 25% टैरिफ लगाने की कड़ी निंदा की। पार्टी के राष्ट्रीय विरोध दिवस के आह्वान पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत एक स्वतंत्र देश है और हमें अपने राष्ट्रीय हित में स्वतंत्र व्यापार व विदेश नीति का अधिकार है। उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति रूस से हथियार और ऊर्जा खरीदने पर भारत पर 25% दंडात्मक शुल्क लगाते हैं, भारतीय नागरिकों को 'अवैध प्रवासी' कहते हैं और उन्हें जंजीरों में जकड़कर वापस भेजते हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार हर भारत-विरोधी कदम का चुपचाप और कभी-कभी मुखर समर्थन करती रहती है।

कहा भारत के राष्ट्रीय हितों, आर्थिक और राजनीतिक संप्रभुता को अमेरिकी साम्राज्यवाद, जिसका नेतृत्व वर्तमान में ट्रम्प कर रहे हैं, के हाथों आखिर कब तक गिरवी रखेंगे? उन्होंने कहा कि आज 01 अगस्त 2025 को, भाकपा (माले) के देशव्यापी विरोध दिवस के आह्वान के तहत, हम ट्रम्प के 25% टैरिफ का प्रतिवाद करते हुए इसे रद्द करने की मांग करते हैं। कहख हम एक स्वतंत्र और आत्मनिर्भर भारत चाहते हैं, ट्रम्प के ब्लैकमेल के आगे समर्पण नहीं। सभा में भाकपा माले जिला सचिव कामरेड जीरा भारती, सुरेश बियार, चिंता, बसंत कोल, राजाराम यादव, रविशंकर, मंजू कोल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। सभा के बाद मिर्जापुर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

मिर्जापुर: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस ने एक को पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार, दो हुए फरार

मिर्जापुर। जिले में मड़िहान थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस की अलग अलग टीम जंगल में सघन कांबिंग करती रही है। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश लूटकांड का आरोपी है जिसकी पहचान देवराज यादव के रुप में हुई है। बदमाश देवराज यादव पर 7 से ज्यादा है मुकदमे दर्ज होने बताएं जा रहें हैं।

सीओ (ऑपरेशन) मड़िहान मुनेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मड़िहान थाना क्षेत्र के राजपुर ढेकवाह जंगल के पास हुई है।

उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और लूट कांड के 4500 रुपये नगद बरामद किया है। दो फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश करने के साथ ही घायल बदमाश को उपचार के लाभ भर्ती करा पूछताछ की जा रही है।

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की जानकारी होने पर मौके पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स व उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच कर पूछताछ करने में जुटे रहे हैं। ‌

साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता कार्यशाला

मिर्जापुर। नगर के पांडेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में आज साइबर क्राइम के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमें जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे एवं सीओ सदर अमर बहादुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। 

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार दुबे ने बच्चों को जानकारी दी कि आज के डिजिटल रूप में साइबर क्राइम एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है। यह न केवल व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए खतरा है , बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा है।

साथ ही साथ सीओ सदर श्री अमर बहादुर जी ने बताया कि साइबर अपराधी किस तरह से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं , उन्होंने यह भी समझाया कि हम इन अपराधियों से कैसे बच सकते हैं। 

कार्यशाला में डिजिटल अरेस्ट के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम एक बढ़ता हुआ अपराध व चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कंप्यूटर सिस्टम में अनधिकृत प्रवेश, नकली वेबसाइट के माध्यम से व्यक्तिगत जानकारी चोरी करना साइबर क्राइम का एक विभत्स रूप है।

कार्यक्रम के इसी क्रम में विद्यालय के प्रबंधक अनंत राज भंडारी जी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि आज का युग कंप्यूटर और इंटरनेट का पूर्ण युग बन चुका है, इसके बिना किसी भी बड़े काम को करने की कल्पना नहीं की जा सकती। ऐसे में अपराधी भी तकनीकी रूप से इंटरनेट ठगी, चोरी और सिस्टम हैकिंग इत्यादि के माध्यम से आम लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

 साइबर तक लगातार लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना रहे हैं , इसलिए आप अपना मोबाइल किसी को ना दें तथा किसी भी प्रकार की ओटीपी या पासवर्ड अनजान व्यक्ति से साझा न करे। प्रधानाचार्या श्रीमती रितु भंडारी ने भी बताया कि साइबर क्राइम एक बढ़ती चुनौती है जिसमें किसी भी व्यक्ति के द्वारा अपनी निजी जानकारी साझा करते ही उसको कई तरह के आर्थिक नुकसान उठाने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हमें साइबर क्राइम के बारे में जागरूक रहकर और इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए उपाय करने होंगे। 

 सरकार तथा नागरिकों को मिलकर साइबर क्राइम के खिलाफ लड़ना होगा और एक सुरक्षित डिजिटल वातावरण बनाना होगा।इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के साथ प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम रामाधार यादव व निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ प्रभारी निरीक्षक व निरीक्षक तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं तृप्ति श्रीवास्तव , प्रियंका श्रीवास्तव , भारतीय अस्थान , अमित , अमृता सिंह और विद्यार्थी राघवेंद्र, अनी , अंशिका ,कश्वी , आराध्या , प्रथम , आकांक्षा , कीर्ति , आयुष , श्रुति मानवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

माकू की बैठक में फर्जी आवेदन पर चर्चा

मीरजापुर। माकू यूनियन के नेताओं की एक बैठक यूनियन कैंप कार्यालय मुॅहकुचवां, मीरजापुर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राजेश कुमार दुबे एड0 और संचालन रामजतन प्रजापति ने की।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेश दूबे ने बताया कि श्रम कार्यालय से तालमेल बनाकर यूनियन मजदूरों के लिए बेहतर कार्य कर रही है और मजदूर को इसका फायदा भी मिल रहा है।यूनियन की तरफ से निर्माण श्रमिको के साथ कैम्पीग तथा तालमेल बनाकर उनके हितार्थ जानकारियां दी जा रही है जिसका श्रेय सभी सदस्यों को जाता है।

यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी ने कहा कि मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन के पंजीयन को एक वर्ष हो गया है वहीं संगठन को लगभग 20 माह होने को है इस दौरान आप सभी के सहयोग से बेहतर कार्य किए गए है।

बैठक में कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने कार्यकारिणी के समक्ष जुलाई माह सहित लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और बताया कि सदस्य संजय तिवारी द्वारा दी गयी सहयोग धनराशि रू0 10 हजार उन्हे चेक केे माध्यम से वापस किया गया है जो आज 31 जुलाई तक क्लीयरेंस नही हुआ है यह अगस्त माह में प्रदर्शित होगी।

बैठक में माकू के कार्यकारिणी सदस्यों ने बारी-बारी से सभाध्यक्ष अपनी बात रखी। बताया गया कि तथाकथित दलालों के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ नियमावली की शर्ताे को पूर्ण न करने वाले कुछ श्रमिकों तथा गैर श्रमिकों को मिल रहा है जो गलत है, ममता देवी व अन्य के शिकायतों के आधार पर इस मामले में यूनियन की तरफ से पहल होना चाहिए और जरूरी हो तो न्यायालय की शरण में जाना चाहिए जिससे श्रमिक के हित की रक्षा की जा सके। फर्जी श्रमिकों और गलत तरीके से लाभ लेने वाले आवेदको से श्रमिको हित में पैसा वापस कराया जाने के प्रयास पर जोर दिया गया।

मीडिया में चर्चित श्रम विभाग टीम द्वारा 1072 आवेदनों की विभागीय जांच को लेकर चर्चा करते हुए इसमें यूनियन के पहल करने पर जोर दिया गया।बैठक में सभी सदस्यों को सुनने के उपरांत सभाध्यक्ष ने कार्यवाही का भरोसा देते हुए महामंत्री को निर्देशित किया। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी समिति सदस्य मौजूद रहे।

मां विंध्यवासिनी विदेश्वरी वार्षिकोत्सव समिति का वार्षिक आयोजन में उमड़े श्रद्धालु


संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर/ विंध्याचल। श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि नागपंचमी पर देवी दरबार में पूरी रात भक्ति के बयार बहती रही। श्री नाग पंचमी वार्षिकोत्सव पूजन समिति के वार्षिक आयोजन के तहत मंदिर में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। समिति के द्वारा मां के चारों पहर के भाव श्रृंगार पूजन सहित विशाल भंडारे भंडारे का आयोजन भी किया गया। तरह-तरह के पुष्पों रंग बिरंगी लाइटें से की गई सजावट एक अलौकिक छटा बिखेर रही थी। माता के प्रांगण में आयोजित भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र एवं समिति के संस्थापक पंडित ईश्वर दंत त्रिपाठी महाराज ने संयुक्त रूप से मां के पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

भव्य देवी जागरण कार्यक्रम प्रथम प्रस्तुति गायक सुशील कुमार मौर्य पागल ने गणेश वंदना पधारो हे गणपति, एवं बम बम लहरी शिव शिव लहरी सहित कई अन्य भजन प्रस्तुत किया भजन गायिका कागज लाडली मुगलसराय ने निमिया के डार मैया झुलेली झुलनवा, बाड़ी शेर पर सवार रूपवा मनवा मोहत बा, स्थानीय भजन गायक सुमित कुमार द्विवेदी ने शेर पर सवार होके आ जा शेरावाली अन्य भजन प्रस्तुत की लाल रंग की चुनरिया सोहे मैया ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है लोक गायक रत्नेश दूबे प्रयागराज ने भावपूर्ण रचना प्रस्तुत करते हुए एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य रूप से राम आएंगे घर सजाएंगे,आदि सहित भजनों पर मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में बैठे श्रोतागढ़ रात भर भक्ति के रसधार में डूबे रहे समिति की ओर से सभी कलाकारों एवं मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया संचालन भजन गायक सुनील पागल ने किया। 

समिति के संस्थापक पंडित ईश्वर दंत त्रिपाठी ने बताया कि विगत 26 वर्षों से संस्था की ओर से प्रत्येक नाग पंचमी तिथि पर मां की चारों पहर की आरती, प्रसाद वितरण एवं भव्य देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तथा वर्षा ऋतु संगीत समारोह मास का शुभारंभ नाग पंचमी तिथि से होते हैं जो समिति की ओर से इसका शुभारंभ किया गया। इस दौरान मां विंध्यवासिनी देवी माता के श्रृगारिया पंडित रघुवर दयाल उपाध्याय, आशीष उपाध्याय,अभिनेश द्विवेदी, चंदन द्विवेदी रोहित त्रिपाठी मीडिया प्रभारी संतोष कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

मिर्जापुर: टीबी रोग पर विजय प्राप्त करने वाले लोगों को प्रशिक्षित करते हुए दी गई टीबी चैंपियन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

मिर्जापुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद के चुनार पीएचसी सभागार कक्ष में टीबी रोग पर विजय प्राप्त कर लेने वाले लोगों को प्रशिक्षित करते हुए टीबी चैंपियन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान क्षय रोग विभाग के जिला कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा आए हुए सभी टीबी रोग विजेताओं को टीबी के समस्त लक्षणों एवं सरकारी स्तर से दी जा रही सभी सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा गया कि देश को टीबी मुक्त बनाने हेतु शासन स्तर से जहां नि:शुल्क रुप से जांच, इलाज, दवा के साथ-साथ पाए गए मरीजों को ₹1000 की भी सुविधा दी जा रही है वहीं अब शासन स्तर से पूर्व में टीबी रोग होने के पश्चात नियमित दवा और खान-पान के माध्यम से रोग पर विजय प्राप्त कर लेने एवं जनहित की भावना रखने वाले ऐसे पूर्व मरीजों के माध्यम से वर्तमान में इलाज ले रहे।

मरीजों के बीच स्वयं के अनुभव को शेयर करते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन तथा हौसला अफजाई भी कराया जा रहा है, जिससे कि वर्तमान में इलाज ले रहे मरीज विचलित न होकर नियमित दवा सेवन वह अच्छे खान-पान का सेवन कर स्वयं शीघ्र स्वस्थ हो सकें। अंत में सभी को टीबी चैंपियन गणों से टीबी मुक्त भारत अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का आग्रह किया जिससे की जिला टीबी मुक्त हो सके।

उक्त कार्यक्रम के दौरान पीएचसी चुनार से सर्वेश कुमार सिंह, गीता देवी बीसीपीएम, अखिलेश यादव, इफ्तिखार, राम किशोर त्रिपाठी, मनभावन आदि मौजूद रहे।

नहीं रहे मीरजापुर के पत्रकार दिनेश उपाध्याय 58 की अवस्था में हुआ निधन

मीरजापुर। जिले की पत्रकारिता जगत के स्तम्भ रहे पत्रकार दिनेश उपाध्याय 58 वर्ष के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों ने गहरा शोक जताया है। दिनेश उपाध्याय करीब तीन दशक से पत्रकारिता से जुड़े रहे। उन्होंने भारत दूत, अमर उजाला, आज, हिन्दुस्तान, सहित दैनिक जागरण में अपनी सेवा दी थी। वह मीरजापुर सहित चंदौली और सोनभद्र में भी दैनिक जागरण, हिंदुस्तान को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

पत्रकार दिनेश उपाध्याय के निधन पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार उपाध्याय, सलिल पांडेय, दीपक त्रिपाठी, मंगलापति द्विवेदी, संतोष देव गिरि, रोहित गुरु त्रिपाठी, अभिनेश प्रताप सिंह, राजन राज शर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अंकित मिश्रा, गुफरान ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुये परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की हैं।

एक ही रात तीन घरों में ताले टूटे,नगदी व जेवर लेकर फरार


लालगंज,मीरजापुर। लहंगपुर बाजार में मंगलवार की रात चोरों ने पुलिस की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक ही रात में तीन घरों के ताले तोड़कर बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। बशीर के मकान से मोबाइल और नगदी, इशहाक के दुकान में रखा नगदी सहित आभूषण व्यवसायी रोहित यादव का ताला तोड़ दिया। जिसमें हजारों रुपए नगदी समेत चांदी के जेवरात उठा ले गए।

लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर में चोरों ने एक रात में तीन घरों के ताले तोड़ दिए और कहीं नगदी तो कहीं से मोबाइल उठा ले गए। शिवशंकर तिवारी के दुकान के पास लगा सीसीटीवी कैमरे का तार तोड़ दिए। दिलचस्प बात यह कि लहंगपुर में जिस जगह पीआरवी (हंड्रेड डायल पुलिस) के लोग दिन रात रहते हैं वहा पर किराए के कमरे में इशहाक का किराना दुकान है, उसका ताला तोड़ कर गल्ले से हजारों रुपए नगदी लेकर चले गए।

मीरजापुर के कटरा कोतवाली के बथुआ निवासी रोहित यादव ने लहंगपुर में स्थित अपनी आभूषण दुकान का शटर चाड़ कर चोरी किए जाने का लहंगपुर चौकी पर तहरीर दिया है।सूचना पर बुधवार को पहुंचे थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह व पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार राय पुलिस बल के साथ अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं।

पुलिस के मुताबिक लहंगपुर मे बीती रात चोरों ने पुलिस की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक ही रात में चार घरों के ताले तोड़कर बड़ी घटना का अंजाम देने का प्रयास किया है।चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया कि चोरी में मामुली नकदी व जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। मामले की छानबीन की जा रही है।
मिर्ज़ापुर: पीलर पर पत्थर रख फैलाया गया शिवलिंग होने का अफवाह, सैकड़ों की जुटी भीड़

 मिर्ज़ापुर। जिले के अंतिम छोर पर स्थित हलिया के मनिगढ़ा गांव स्थित यूपी-एमपी बार्डर के जडकुड में माहौल बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया गया। भला हो कि समय रहते मौके पर पुलिस प्रशासन के पहुंच जाने और उनकी सूझ-बूझ से स्थिति नियंत्रित हुई है। बताते चलें कि मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिगढ़ा गांव से लगने वाले यूपी-एमपी बार्डर के (संगम बार्डर) जडकुड में सड़क किनारे पूर्व में पुलिया निर्माण के दौरान लोहे की सरिया मोड़ने के लिए पीलर बनाया गया था। जिसमें से निकले सरिया को देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह क्या और किस लिए बनाया गया है। 

बावजूद इसके शिवलिंग होने का अफवाह फैला कुछ लोगों ने ग्रामीणों को उकसाकर भीड़ जमा करा इसे धार्मिक रंग देने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों गांव में हुए विवाद के उपरांत एक सोची समझी रणनीति के तहत उस पीलर पर पर बालू में से निकले गोल पत्थर को उसी पीलर पर रख शिवलिंग होने का अफवाह प्रचारित कर दिया गया। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक युवक बाकायदा इसके आगे हाथ जोड़ खड़े होकर पोस्ट करता है। मंगलवार को सुबह 

शिवलिंग को किसी के द्वारा वहां से गायब कर दिये जाने का अफवाह प्रचारित किया गया, जो था ही नहीं,

मंगलवार को सुबह होने पर इसको हवा देकर मामले को तनाव पूर्ण करार देकर मौके पर भीड़ जुटाकर विवाद खड़ा करना चाहा गया। जिसके बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगना शुरू होता है। वाद विवाद चल ही रहा था कि इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। 

सूचना पर पहुंची इलाकाई थाना पुलिस ने पहले तो लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन स्थिति गंभीर देख उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए आसपास के थानों की पुलिस को भी बुला लिया,जिसके बाद पुलिस की सख़्ती देख लोग खिसकते बने हैं। बहरहाल, जानकारी होने पर मौके पर उपजिलाधिकारी लालगंज, तहसीलदार लालगंज, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ लालगंज, थानाध्यक्ष हलिया, ड्रमंण्डगंज पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रहे है। 

पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके का मौका मुआयना करने के साथ सख्त हिदायत दी है कि यदि किसी ने शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

पर्दे के पीछे से दी गई हवा

मंगलवार को हलिया थाना क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव से लगने वाले उत्तर प्रदेश-मध्यप्रदेश सीमा पर शिवलिंग होने के नाम पर भीड़ जुटाकर धार्मिक रंग देते हुए माहौल खराब करने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस प्रशासन के सूझ-बूझ से भले ही यह विफल रहा है, लेकिन बड़ा सवाल इस बात का है कि आखिरकार इसको हवा देने का काम किसने किया? बताया जा रहा है कि इन दिनों मनिगढ़ा गांव में गांव के विकास कार्य में गड़बड़झाला और भ्रष्टाचार को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है तो वहीं स्वयं-भू प्रधान की भूमिका भी जांच के दायरे में है।

 कुछ ग्रामीण नाम ना छापे जाने की शर्त पर बताते हैं कि गांव में धरातल पर विकास कार्य न कराकर कागजों में चकाचक दिखाकर लाखों का गमन हुआ है जिसकी निष्पक्षता से जांच हुई तो एक बड़ा घोटाला मामले होगा। जो शायद पूर्व में हलिया विकासखंड में हुए मनरेगा घोटाले को भी पीछे छोड़ जाएं, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं एक सोची-समझी रणनीति के तहत तो नहीं ऐसे अफवाहों के जरिए गांव की शांति व्यवस्था में खलल डाल लोगों को लड़ा प्रशासनिक मिशनरी का ध्यान भटकाएं जाने की सोच के तहत किया कराया जा रहा है।

संगम बार्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरे से खुलेगा शिवलिंग होने का राज

मिर्ज़ापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिगढ़ा गांव के यूपी-एमपी (संगम बार्डर) बार्डर पर जहां शिवलिंग होने का दावा किया जा रहा है। इसको लेकर जहां तरह-तरह की चर्चा है कि आखिर यहां शिवलिंग कब और किसने स्थापित किया गया? जिसे पूजने की अफवाह फैलाई गई है। मज़े कि बात है कि जिस स्थान पर 

शिवलिंग होने की बात को प्रचारित किया गया है समीप में ही सुरक्षा और बार्डर पर चौकसी की गरज से उच्च छमता वाला cctv कैमरा लगाया गया है‌‌।

ख़ैर, देखना अब यह है कि पुलिस और प्रशासन cctv कैमरे के जरिए सच्चाई का खुलासा करते हुए इस अफवाह और उपद्रव के पीछे शामिल लोगों को कब कानून के कटघरे में खड़े करने का कार्य करती है।