/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz Mirzapur: कावंड़िया बनकर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरो का पर्दाफाश mirzapur
Mirzapur: कावंड़िया बनकर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरो का पर्दाफाश

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। कांवड़ यात्रा में नकली कांवड़िया बनकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 03 चोरो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर गैंग बनाकर कांवड़ यात्रा में शामिल होकर शिवभक्तों का सामान चोरी करते थे। पकड़े गए चोरों के पास से 8 एंड्रॉयड फोन,1 लॉकेट, नगदी सहित 1 ऑटो बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।

बताते चलें कि मड़िहान कोतवाली पर बीते 27 जुलाई 2025 को वादी मोहित कुमार पुत्र सदाफल सोनकर निवासी रामपुर ढवही खोड़िया थाना अहरौरा द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि वह अपने साथियों के साथ कावड़ यात्रा में गंगाजल लेकर शिवद्वार मंदिर घोरवाल जा रहे थे, कलवारी बाजार में काफी थके होने के कारण गहरी नीद में सोये थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा उनका मोबाइल फोन चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। उक्त सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर मुअसं-237/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के सफल अवारण तथा चोरो की गिरफ्तारी एवं चोरी के सामानों की बरामदगी करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना मड़िहान को निर्देश दिये गये। मामले में इलेक्ट्रानिक, भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए सोमवार को त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत कलवारी बाजार के पास से तीन अरोपियों में क्रमशः सरफराज पुत्र लाल मोहम्मद निवासी औरही थाना घोरवल जनपद सोनभद्र, सुभाष पुत्र रामनाथ निवासी जुड़िया थाना घोरावल जनपद सोनभद्र व राजेश कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी पटवध धरिकार बस्ती थाना चोपन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अरोपियों के पास से 8 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन, 1 अदद लाकेट (पीली धातू), 3200 रूपये नगद, हैण्ड लेडी पर्स तथा घटना में प्रयुक्त किया गया आटो वाहन संख्या यूपी 64 सीटी 1809 बरामद किया गया।

इस प्रकार देते थे अंजाम

गिरफ्तार अरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों द्वारा नकली कावड़िया बनकर कावड़ यात्रा में शामिल हो जाते थे तथा कावड़ियों से जान पहचान कर उनके यात्रा करते थे। रात्रि में कावड़ियों के सोते समय मौका देखकर उनके मोबाइल फोन, पैसे व आभूषण आदि चोरी कर लिया जाता था। चोरी के सामानों को बेचकर प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते थे।

सुल्तानगंज बिहार के लिए कांवर लेकर रवाना हुए कांवरियां

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कांवरियों का जत्था भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक के लिए रवाना हुआ। यह भक्त सुल्तानगंज बिहार से गंगाजल भरकर पैदल चलते हुए झारखंड के बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक कर बाबा विश्वनाथ, मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन कर वापस घर लौटेंगे। कावड़ यात्रा में प्रभाशंकर दुबे, छांगुर मौर्या, नागेंद्र सिंह, संजय मौर्या, छोटकू मौर्य व संजय बोलेरो ने बताया कि यह परंपरा पिछले कई वर्षों से चली आ रही है। हम सभी कांवरिया लहंगपुर से बाई रोड वाहन से सुल्तानगंज बिहार पहुंचेंगे। वहां से बाबा बैजनाथ धाम की 105 किलोमीटर यात्रा पैदल पूरी का भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। यात्रा शुरू होने से पहले लहंगपुर में बोल बम, हर हर महादेव के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया।

Mirzapur: 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख का गांजा बरामद

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश का मिर्ज़ापुर जिला अवैध मादक द्रव्य पदार्थो के बिक्री और इसमें संलिप्त तस्करों के लिए सबसे मुफीद हो चुका है। सोमवार को पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 

जब मिर्जापुर जिले की थाना पड़री पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 20 लाख के अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन डिजायर कार व बाइक के साथ 04 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना पड़री, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पड़री, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहनपुर भवरख हाइवे से सटे मकान से 4 व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये तस्करों द्वारा पूछताछ में अपना नाम दीपक कुमार पाण्डेय पुत्र राम प्रसाद पाण्डेय निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर, ओम प्रकाश मौर्या उर्फ गुद्धा मौर्या पुत्र घनश्याम मौर्या निवासी ग्राम कांगापुर थाना हड़िया जनपद प्रयागराज, राजेश कुमार मौर्या पुत्र राजाराम मौर्या निवासी रानीबारी घाना लालगंज जनपद मिर्ज़ापुर व संदीप तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी (मकान मालिक) निवासी कोटवा थाना पड़री जनपद मिर्जापुर बताया गया है। पकड़े गए तस्करों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मकान की तलाशी में छिपाकर रखा हुआ कुल 74.500 किलोग्राम अवैध गांजा तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त कहन डिजायर कार LIP 14 DM 1300 व बाइक UP 63 AZ 3746 बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में पड़री थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह मय पुलिस टीम, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय टीम एवं 

उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह मय टीम प्रभारी सर्विलांस शामिल रहे हैं।

पूछताछ में यह हुआ खुलासा

 

पूछताछ पकड़े गये गांजा तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों द्वारा उड़ीसा से डिजायर कार में छिपाकर गांजा लाया जाता है तथा संदीप तिवारी के मकान में छोटे-छोटे पैकट बनाकर मांग के अनुसार उसे सप्लाई करते है। इससे ज्यादा धन अर्जित कर पाते है और प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपने सुख-सुविधाओं का लाभ लेते हैं। बताया गया कि इसके लिए उनका अपना एक मजबूत नेटवर्क है। उड़ीसा से गांजा ले आने के लिए वह बड़े ही सधे अंदाज में आवागमन करते हैं ताकि पुलिस की नजरों से बचें रहे।

आपराधिक इतिहास (ओम प्रकाश मौर्या)

पुलिस के मुताबिक ओम प्रकाश मौर्या उर्फ गुंडा मौर्या पुत्र घनश्याम मौर्या कांगापुर थाना हड़िया जनपद प्रयागराज पर प्रयागराज जनपद सहित भदोही जनपद में भी कई मामले दर्ज हैं। इनमें 

मुअस-112/2021 धारा 308,323,504,506 भादवि थाना हड़िया जनपद प्रयागराज।

मुअस-31/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना औराई जनपद भदोही एवं मुअस-288/2024 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगस्टर एक्ट थाना औराई जनपद भदोही।

जबकि राजेश कुमार मौर्या पर मिर्जापुर में मुअस-114/2020 पारा 279,3040, 337, 338 भादवि थाना को कटरा, मुआस-130/2023 घारा 279,304ए भादवि थाना लालगंज एवं मुअस-310/2023 धारा 427,504,506 भादवि थाना लालगंज पर दर्ज हैं।

मीरजापुर के चकबंदी अधिकारी अतुल प्रकाश का हुआ श्रावस्ती स्थानांतरण

मीरजापुर। जिले के लोकप्रिय चकबंदी अधिकारी अतुल प्रकाश यादव का स्थानांतरण श्रावस्ती जनपद के लिए कर दिया गया है। सूबे के आयुक्त उप संचालक चकबंदी आलोक कुमार के मुताबिक उत्तर प्रदेश के चकबंदी आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा मीरजापुर के चकबंदी अधिकारी अतुल प्रकाश यादव को मीरजापुर से श्रावस्ती जनपद के लिए स्थानांतरित किया गया है। बताते चलें कि चकबंदी अधिकारी अतुल प्रकाश यादव जिले में 6 साल तक अपने सेवाएं निष्ठापूर्वक देते रहे हैं। वह तीन साल तक रतेह में बतौर सीओ चकबंदी के बाद तीन साल से सदर में बने हुए थें। शासकीय सेवाओं के साथ ही साहित्य और दीन-हीन गरीब जरुरतमंदों को नि:शुल्का पठनीय एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगी पुस्तकें प्रदान करते हुए आएं अतुल प्रकाश यादव सेवा कार्य को ही अपना धर्म मानते हैं।

फांसी लगाकर युवक ने दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार निवासी युवक ने पक्के मकान के भीतर रविवार दोपहर छत के चूल्ले से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई ड्रमंडगंज बाजार निवासी सुभाष केशरी के इकलौते बेटे 24 वर्षीय रीशू केशरी ने अज्ञात कारणों से पक्के मकान के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर छत के चुल्ले के सहारे बिजली के तार से फांसी लगाकर जान दे दी।

दोपहर में खाना खाने के लिए पत्नी खुशी पति को बुलाने के लिए छत पर गई तो देखा कमरे दरवाजा भीतर से बंद था।पति को आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बाद काफी देर तक दरवाजा नही खोलने पर पत्नी ने श्वसुर सुभाष को जानकारी दी। युवक के पिता ने भी दरवाजा खोलने के लिए बेटे को काफी देर तक आवाज लगाई लेकिन भीतर से बेटे द्वारा कुछ नही बोलने पर मामला संदिग्ध प्रतीत होने लगा। सुभाष की आवाज पर अगल बगल के लोग मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से दरवाजा की कुंडी तोड़ा गया।

दरवाजा खुलने पर बेटे को छत के चुल्ले से केबिल से लटका देख पिता के होश उड़ गए।आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारकर युवक को उपचार हेतु प्रयागराज जिले के कोरांव स्थित सुकृत अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजन रोने बिलखने लगे। मृतक के साले अंकुर केशरी की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय,एस आई रमेश यादव, मनसुख यादव घटना की जांच में जुट गए ।

परिजन अपने स्वेच्छा से पोस्टमार्टम नही कराना चाहते हैं जिससे ड्रमंडगंज पुलिस ने ग्राम प्रधान और संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष वधू के पिता राजेश केशरी के उपस्थिति में लिखित पंचायत नामा लिखवा कर डेड बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दिया लेकिन पुलिस के काफी समझाने बुझाने के मृतक की पिछले वर्ष प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के करपिया गांव में शादी हुई थी। मृतक की पत्नी खुशी गर्भवती है। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि युवक ने छत के चुल्ले में बिजली के तार से फांसी लगाकर जान दे दी है।शव को दोनों पक्षों व संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष पंचायत नामा लिखवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है

मिर्ज़ापुर: मदरसे में पिटाई के भय से भागे झारखंड निवासी बच्चों को आरपीएफ ने रेस्क्यू कर परिजनों को दी गई सूचना

मिर्ज़ापुर। बिहार के एक मदरसे में पढ़ने वाले दो नाबालिग बच्चे वहां होने वाली पिटाई के भय से भागकर ट्रेन में सवार हो गए। जिन्हें "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" के तहत रेस्क्यू कर सकुशल कब्जे में लेकर उनके परिजनों को अवगत कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक आरपीएफ

उत्तर मध्य रेलवे मंडल प्रयागराज के

RPF पोस्ट मिर्जापुर के उप निरीक्षक अखिलेश कुमार राय, हमराही स्टाफ के साथ 27 जुलाई 2025 को रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के स्टेशन एरिया में गश्त पर के थे। उनके साथ रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क के सदस्य दारा सिंह भी उपस्थित थे। गश्त के दौरान, समय लगभग 10:30 बजे, प्लेटफार्म संख्या-02 के दिल्ली छोर पर दो लड़के बैग के साथ बैठे पाए गए।

सहानुभूतिपूर्वक पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम क्रमश: अशरफ अंसारी 12 वर्ष पुत्र अकबर अंसारी,

माता का नाम मैमून बीबी तथा दूसरे ने मासूम अंसारी 13 वर्षपुत्र इमामुद्दीन अंसारी माता का नाम सबरून बीबी सभी निवासी वार्ड नं. 14, ग्राम जंगीपुर, थाना नगरउंटारी, जिला गढ़वा (झारखंड) बताया।

पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे दोनों दारूल ओलूम फैजाने अशरफ, बारा, थाना गुरारू, जिला गया (बिहार) स्थित एक मदरसे में पढ़ते थे। वहां उनके साथ मारपीट की जा रही थी, जिससे परेशान होकर वे बिना किसी को बताए मदरसे से भाग निकले। उनका उद्देश्य अपने घर लौटना था, किंतु गलत ट्रेन में सवार हो जाने के कारण वे मिर्जापुर स्टेशन पर उतर गए।

आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक दोनों बच्चों ने अपने परिजनों के मोबाइल नंबर बताए। जिन पर संपर्क कर उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। दोनों नाबालिगों को उप निरीक्षक अखिलेश कुमार राय द्वारा विधिवत सुपुर्दगीनामा तैयार कर, साक्ष्य (फोटोग्राफी) एवं गवाहों की उपस्थिति में, रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क के सदस्य दारा सिंह (सुपरवाइजर) को सौंपा गया, ताकि उन दोनों बच्चों को सुगमतापूर्वक उनके घर तक उनके परिजनों को सौंपा जा सकें।

मिर्ज़ापुर : मेडिकल कॉलेज के अधीन मंडलीय अस्पताल के बाबू पर नौकरी दिलाने के नाम 08 लाख की ठगी का आरोप

मिर्ज़ापुर। अपने स्वास्थ्य सेवाओं से कहीं ज्यादा मनमानी और भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में आएं दिन बनें रहने वाले मिर्ज़ापुर के मंडलीय अस्पताल का एक और ताज़ा मामला सामने आया है। शनिवार को दोपहर बाद मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) से संबध मंडलीय अस्पताल के एक बाबू पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगा है।

चंदौली जनपद के ग्राम हिनौता के रहने वाले ओमकार कुमार पुत्र चिरकूट ने शहर कोतवाली के अस्पताल चौकी प्रभारी को संबोधित शिकायत देते हुए बताया कि

वर्ष 2018 में उसने स्वास्थ्य विभाग में बतौर बाबू के पद पर तैनात वर्तमान में (मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर में कार्यरत) बाबू गंगा प्रसाद गोड़ को नौकरी के नाम पर 08 लाख रुपए दिए थे। आरोप है कि काफी समय बीतने के बाद भी जब उसे नौकरी नहीं मिली तो बाबू गंगा प्रसाद गोड़ हिलाहवाली करते हुए आजकल कह कर टालते हुए आएं। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित युवक ने दिए गए पैसे की मांग की तो वह पैसा देने में आनाकानी करने लगे थे। बाद में मामला बढ़ता देख आरोपी बाबू ने किसी प्रकार तीन लाख तो वापस कर दिए लेकिन अभी भी पांच लाख देने में आनाकानी करता हुआ आया है।

बताया कि उसने ब्याज पर इतनी बड़ी रकम लेकर बाबू को दी थी, लेकिन उसे न तो नौकरी मिली और ना ही उसकी रकम वापस लौटाया जा रहा है। अंततः थक-हारकर कर पीड़ित ने अस्पताल चौकी में शिकायत की है।

वहीं दूसरी ओर मामले में आरोपी बाबू ने सफाई देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी नहीं जमीन के लिए रकम दिया गया था। वह भी लखनऊ में उसपर लगाएं गए आरोप गलत है।

दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर के बाबू पर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 08 लाख की ठगी का आरोप लगने की खबर उछलते ही विभाग में हड़कंप मचा रहा है।

मिर्जापुर जिला खासकर स्वास्थ्य विभाग अपनी बेहतर सेवाओं के बजाय भ्रष्टाचार और घोटाले के मामले में सदैव से सुर्खियों में रहा है। बात चाहे नर्म घोटाले की रही हो या स्वास्थ्य विभाग में फर्जीवाड़े की एक से बढ़कर एक घाघ व्यक्तियों का नाम सुर्खियों में रहा है। कार्रवाई के नाम पर लंबी जांच और लीपा पोती ऐसे मामलों को तासीर प्रदान करता आया है।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने ऊर्जा मंत्री का फूंका पुतला

मिर्ज़ापुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मलेन के पदाधिकारियों ने नगर के डंकीनगंज के चिनिहवाँ इनारा पर एकत्रित हो कर नारे बाजी की। नगर अध्यक्ष नयन जायसवाल के नेतृत्व में जुटे वैश्य व व्यापारी समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए विद्युत मंत्री के बयान की निंदा की और उनका पुतला दहन किया।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का बनिया वर्ग के लिए दिया गया बयान बेहद आपत्तिजनक है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं। उनके इस अमर्यादित बयान से उनकी इस वृहद समाज के प्रति मानसिकता और सोच का पता चलता है। उनके बयान ने देश को समृद्धिशाली बनाने वाले व्यापारी व वैश्य समाज के देश के प्रति समर्पण की खिल्ली उड़ाने की कोशिश की गयी है साथ ही सरकार पर उनके भरोसे को तोड़ने का काम किया है।

केंद्र व प्रदेश सरकार पर वैश्य समाज का पूरा भरोसा है, ऐसे बयान उसमें पलिता लगाने का काम करते हैँ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग है कि उनकी टिप्पणी का संज्ञान ले कर कार्यवाही करें। उन्हें वैश्य समाज से माफ़ी मांगते हुए अपने शब्द वापस लेने चाहिए।

प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोयल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री को किसी समाज के बारे में बोलने से पहले सोचना चाहिए। हमेशा से बनिया-वैश्य समाज देश सेवा राष्ट्रभक्ति और दानशीलता के लिए विख्यात रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार के मंत्री का अमर्यादित बयान अशोभनीय है। यह एक विभाजक बयान है जिससे देश-प्रदेश के करोड़ों वैश्य जन की भावना को ठेस पहुंचा है और उनमें आक्रोश व्याप्त हुआ है।

पुतला दहन करने वालों में उमर ओमर वैश्य परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशुकांत चुनाहे, पूर्वांचल व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुकेश साहू, अनुज उमर, शैलेन्द्र रस्तोगी, गणेश अग्रहरि,

नयन जायसवाल, शिवम अग्रहरि, विजय गुप्ता, अतिन गुप्ता, राहुल केशरी, संतोष गुप्ता, हिमांशु अग्रहरि, रुद्रेश उमर, अंकित अग्रहरि, प्रशांत उमर वैश्य, जीतेन्द्र अग्रहरि, गुलाब चंद सोनी, महेश केशरी, नीलेश गुप्ता आदि रहे।

*मिर्जापुर: डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण*

मिर्जापुर। उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), प्रयागराज, रंजीत अग्रवाल ने मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशनों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे सौंदर्यीकरण और नवनिर्माण कार्यों की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण का उद्देश्य स्टेशनों को आधुनिक और यात्री-सुविधायुक्त बनाने के साथ-साथ रेलवे कॉलोनी में निवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर डीआरएम ने प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और निर्माणाधीन परियोजनाओं का मुआयना किया। उन्होंने टूटी बाउंड्रीवॉल को ठीक करने, निर्माण कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। रेलवे कॉलोनी के निरीक्षण के दौरान एक ट्रैकमैन की पत्नी ने पानी जमाव की शिकायत की, जिस पर डीआरएम ने तत्काल जांच टीम भेजकर निदान का आदेश दिया। साथ ही, एक निवासी द्वारा कॉलोनी में जर्जर छत से खतरे की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। डीआरएम ने इस अवसर पर आईओडब्लू को शिथिलता के लिए फटकार भी लगाई। अवैध गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए डीआरएम ने स्टेशन के पास खुले रास्तों से पटरियों पर अवैध आवागमन रोकने के लिए दीवार निर्माण का आदेश दिया। राजलक्ष्मी कैटरिंग द्वारा रेलवे बाउंड्री तोड़कर अवैध रास्ते के उपयोग की शिकायत पर इसे तत्काल बंद करने के निर्देश दिए, यह स्पष्ट करते हुए कि रेलवे परिसर में ऐसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

विंध्याचल रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में डीआरएम ने करीब ढाई घंटे तक अमृत भारत योजना के तहत नवनिर्माण कार्यों, रेहड़ा पुल, और रेलवे आवासों की स्थिति की समीक्षा की। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर नई रेल पटरी बिछाने के लिए स्टेशन मास्टर कक्ष और जीआरपी चौकी सहित कार्यालयों को नई बिल्डिंग में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। नवनिर्मित पीसीएस टिकट और आरक्षण काउंटरों में फर्श व शीशे की ऊंचाई की खामियों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। स्टेशन से मां विंध्यवासिनी मंदिर जाने वाले मार्ग पर गेट निर्माण और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। बरसात में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए रेहड़ा पुल के पास अंडरग्राउंड पुलिया निर्माण जल्द शुरू करने और पटेगरा पुल के नीचे दूसरी पुलिया के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। डीआरएम ने जोर देकर कहा कि अमृत भारत योजना के तहत सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे होंगे, जिससे मिर्जापुर और विंध्याचल स्टेशन यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान कर सकें। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीओएम, डीसीएम, डीजी, डीएसटीई, डीवाई सीपीएम, सीनियर डेन, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एस.के. अकेला, स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार, आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर और जीआरपी प्रभारी राघवेंद्र बहादुर सिंह मौजूद रहे। डीआरएम की इस सक्रिय पहल से मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशनों के विकास को नई गति मिलेगी, जिससे यात्रियों और रेलवे कॉलोनी के निवासियों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

आईजी रेंज ने परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षकगण के साथ बैठक कर कानून एवं शांति व्यवस्था व अपराध नियंत्रण

मीरजापुर। पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह द्वारा परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षकगण के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण एवं वांछित, पुरस्कार घोषित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, भूमि संबंधी विवादों का सम्पूर्ण समाधान दिवस, समाधान दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित कराने, रात्रि में चौराहे, तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने, पिछले 10 वर्षों में चोरी, लूट, व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा जनपद के टॉप-10, अपराधियों के विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर, 14(1) के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कठोरतम कार्यवाही के भी निर्देश दिये तथा गो-तस्करों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही कराते हुए उनके आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी।

चल, अचल सम्पत्ति को जब्त कराये जाने का निर्देश दिये गये। साथ ही गो-तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को शासनादेश के तहत जब्त कराये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये। गोवध, पशु क्रुरता, आबकरी अधिनियम, चिन्हित माफिया, महिला सम्बन्धी अपराध, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराध में विवेचना समय से पूर्ण करके निरोधात्मक कार्यवाही की जाय। इसके अतिरिक्त निर्देशित किया गया कि पॉक्सो एक्ट सम्बन्धी मुकदमों में अतिशीघ्र विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण की जाए। कहा न्यायालय में विचाराधीन वादों में प्रभावी पैरवी करते हुए ऑपरेशन कनविक्शन के तहत अधिक से अधिक सजा दिलायी जाए।

मादक पदार्थ के अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कराते हुए अधिक से अधिक बरामदगी कराने के निर्देश दिये गये। इस दौरान निर्देशित किया गया कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए महिलाओं एंव बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोक-थाम हेतु महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपने-2 बीट क्षेत्र में जाकर जनचैपाल लगाकर महिलाओं एवं बच्चियों को जागरुक करें।

जन जागरुकता पर दिया जोर

जनपदों में स्थापित साइबर थानों द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जन जागरुकता अभियान चलाकर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में जागरूक करें। अधीनस्थ राजपत्रित अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए चेतावनी दिया गया कि शासन की मंशानुरूप जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्यवाही की जाए, इसमें किसी भी प्रकार शिथिलता व लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरुद्ध अनुशासनात्मक व दण्डातमक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ सद् व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण निष्पक्षता व ईमानदारी पूर्वक करें।

इस दौरान प्रचलित श्रावण मास व कावड़ यात्रा के दृष्टिगत परिक्षेत्र के जनपदों में स्थित समस्त धार्मिक स्थलों व गंगा घाटों पर समुचित पुलिस प्रबंध कराये जाने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिये। आगामी पर्वों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को सख्त निर्देश दिए गए। सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिसकर्मियों को मोटर साइकिल व कलस्टर मोबाइल के साथ डयूटी लगाकर लगातार भ्रमणशील रखा जाए। डयूटीरत पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट व डंडा इत्यादि दंगा नियंत्रण उपकरणों को रखने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं का पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया। सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आमजन से अपील की जाए।

कांवड़ यात्रा को शांति,सुरक्षा और समर्पण के साथ सफल बनाना हमारी प्राथमिकता है। श्रद्धालुओं को सहयोग देना हमारा कर्तव्य है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि पुलिस व प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

कांवड़ यात्रा के दौरान स्थानीय जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो यात्रा के दौरान यातायात संचालन, रूट व्यवस्था बिलकुल चुस्त दुरुस्त रखी जाए ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार का कठिनाई न हो। उच्चाधिकारियों की गाइडलाईन का पूर्णतः पालन कराया जाए। श्रावण मास, कांवड़ यात्रा एवं आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों, पोस्ट पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश, सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध त्वरित कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।