*मिर्जापुर: डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण*
![]()
मिर्जापुर। उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), प्रयागराज, रंजीत अग्रवाल ने मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशनों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे सौंदर्यीकरण और नवनिर्माण कार्यों की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण का उद्देश्य स्टेशनों को आधुनिक और यात्री-सुविधायुक्त बनाने के साथ-साथ रेलवे कॉलोनी में निवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर डीआरएम ने प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और निर्माणाधीन परियोजनाओं का मुआयना किया। उन्होंने टूटी बाउंड्रीवॉल को ठीक करने, निर्माण कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। रेलवे कॉलोनी के निरीक्षण के दौरान एक ट्रैकमैन की पत्नी ने पानी जमाव की शिकायत की, जिस पर डीआरएम ने तत्काल जांच टीम भेजकर निदान का आदेश दिया। साथ ही, एक निवासी द्वारा कॉलोनी में जर्जर छत से खतरे की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। डीआरएम ने इस अवसर पर आईओडब्लू को शिथिलता के लिए फटकार भी लगाई। अवैध गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए डीआरएम ने स्टेशन के पास खुले रास्तों से पटरियों पर अवैध आवागमन रोकने के लिए दीवार निर्माण का आदेश दिया। राजलक्ष्मी कैटरिंग द्वारा रेलवे बाउंड्री तोड़कर अवैध रास्ते के उपयोग की शिकायत पर इसे तत्काल बंद करने के निर्देश दिए, यह स्पष्ट करते हुए कि रेलवे परिसर में ऐसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
विंध्याचल रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में डीआरएम ने करीब ढाई घंटे तक अमृत भारत योजना के तहत नवनिर्माण कार्यों, रेहड़ा पुल, और रेलवे आवासों की स्थिति की समीक्षा की। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर नई रेल पटरी बिछाने के लिए स्टेशन मास्टर कक्ष और जीआरपी चौकी सहित कार्यालयों को नई बिल्डिंग में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। नवनिर्मित पीसीएस टिकट और आरक्षण काउंटरों में फर्श व शीशे की ऊंचाई की खामियों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। स्टेशन से मां विंध्यवासिनी मंदिर जाने वाले मार्ग पर गेट निर्माण और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। बरसात में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए रेहड़ा पुल के पास अंडरग्राउंड पुलिया निर्माण जल्द शुरू करने और पटेगरा पुल के नीचे दूसरी पुलिया के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। डीआरएम ने जोर देकर कहा कि अमृत भारत योजना के तहत सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे होंगे, जिससे मिर्जापुर और विंध्याचल स्टेशन यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान कर सकें। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीओएम, डीसीएम, डीजी, डीएसटीई, डीवाई सीपीएम, सीनियर डेन, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एस.के. अकेला, स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार, आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर और जीआरपी प्रभारी राघवेंद्र बहादुर सिंह मौजूद रहे। डीआरएम की इस सक्रिय पहल से मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशनों के विकास को नई गति मिलेगी, जिससे यात्रियों और रेलवे कॉलोनी के निवासियों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
Jul 26 2025, 18:43