टीबी मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान, किया आह्वान
![]()
मीरजापुर। टीबी मुक्त भारत की
परिकल्पना को साकार बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के अंतर्गत बामी ग्राम पंचायत बामी के लोगो को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए जाग़रूक किया गया। साथ ही बताया गया कि 60 साल से अधिक आयु के लोग डायबिटीज और एचआईवी से संक्रमित लोग धूम्रपान नशा करने वाले व्यक्ति और टीबी मरीजों के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्ति साथ ही जिस किसी को दो हफ्ते से खांसी आना, सीने में दर्द होना, सांस फूलना, वजन घटना, रात के समय पसीना आना, बुखार आना तथा गर्दन में सूजन अन्य संभावित लक्षण दिखे तो अपने क्षेत्र के एच डब्ल्यू सेंटर पर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पर भेजे। अगर कोई टीबी रोगी निकलता है तो उसको भरण पोषण के लिए भारत सरकार की तरफ से प्रति माह एक हजार रुपए उसको पोषण के लिए दिया जाता है। जब तक उसकी दवा चलेगी साथ ही क्षय रोग जैसे जटिल बीमारी को जागरूकता और आप लोगों के जनसहयोग से ही दूर किया जा सकता है। आह्वान किया कि आइए इस रोग के प्रति जागरूक होकर ब्लॉक को टीबी मुक्त बना सकते है। इस दौरान शमीम अहमद वरिष्ठ पर्यवेक्षक, शब्बीर अहमद, जाहिद, आशा शकुंतला गौतम, जगदेव, इंद्रावती आदि लोग उपस्थित थे।



Jun 06 2025, 18:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.1k