मनरेगा महिला मजदूरों का नही हो रहा भुगतान
![]()
मिर्जापुर। सदर तहसील के विकास खंड कोन के रामपुर ग्राम पंचायत में महिला मनरेगा मजदूरों की बकाया मज़दूरी न मिलने से उनकी हालत दयनीय हैं। रविवार को मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन की तरफ से लगे सदस्यता अभियान में शामिल ग्रामीण दलित महिला मनरेगा मजदूरों ने अपनी अपनी समस्या बताई।
मजदूर नेता मंगल तिवारी के अनुरोध पर सभी ने बारी बारी से अपनी बात कही।
शिविर में मजदूर महिलाओं ने मनरेगा में कार्य उपरांत तीन से 6 माह से मजदूरी बकाया, मनरेगा जॉब कार्ड के बावजूद भेदभाव के चलते काम न मिलना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (गैस कनेक्शन) का लाभ न मिलना, लेबर कार्ड न बनना, आवास एवं अन्त्योदय कार्ड में पात्रता के मानक की ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा अनदेखी करना सहित विभिन्न समस्याओं पर खुलकर बात कही। एक महिला मनरेगा मजदूर (पूर्व मेठ) ने यह भी बताया कि उनका 20 दिन का बकाया मजदूरी पूर्व के प्रधान के कार्यकाल में बाकी है जो आज तक नही मिला जिसकी शिकायत कई बार ग्राम सचिव से की गई है।
यूनियन महामंत्री तिवारी ने
सभी मौजूद महिला एवं पुरुष निर्माण श्रमिकों से उनकी समस्या जानी और उनकी बात संबंधित अधिकारी सहित जिलाधिकारी मिर्जापुर तक पहुंचाने का आश्वाशन दिया।उक्त शिविर का आयोजन गंगा किनारे चौरा माई स्थान पर किया गया था।इस अवसर पर सीता देवी, सीमा कुमारी, पूजा देवी, बुधना देवी, शिवकुमारी, मंजू, सावित्री, शांति, कांति देवी, समरावती, शीला, चिरौंजी, लालती, शीला देवी, सुरसती देवी, केवला देवी, रीता, सविता, मीरा, चिंता, सुनीता देवी, दुआसी देवी, अनीता, फुलगेना, कुसुम देवी, चंद्रावती, रंजना पत्नी विकास , सूरज शिवकुमार , दिलीप कुमार, सुभाष, अष्टभुजा यादव , सूरज, जन्नी हरिजन आदि रहे।
May 13 2025, 17:51