भागवत कथा के श्रवण से पाप व संताप से मनुष्य होता मुक्त: बद्रीश जी महराज
![]()
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह ग्राम पंचायत के कठारी गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को कथा व्यास भागवताचार्य बद्रीश जी महराज ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य पाप और संताप से मुक्त होता है। भगवान कभी संतों और भक्तों से दूर नहीं होते हैं। वे अपने भक्तों के निस्वार्थ प्रेम से वशीभूत होकर दौड़े चले आते हैं। उन्होंने प्रथम स्कंध में सनत कुमार नारद मिलन, नारद–व्यास संवाद, अश्वत्थामा प्रसंग, कुंती भीम स्तुति, राजा परीक्षित द्वारा कलि निग्रह आदि की कथाओं का वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करने से सांसारिक बंधनों से छुटकारा मिल जाता है।
कथा विराम के बाद आरती और प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान कथा आयोजक मणि प्रसाद मिश्र, मालती मिश्र, सुधा जायसवाल, पंडित शिव शंकर द्विवेदी, अशोक मिश्र,शंकर सिंह, विजय नारायण मिश्र, पारिजात मिश्र,मोनू सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, भगवान प्रसाद द्विवेदी, श्याम बहादुर सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
May 12 2025, 19:37