/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पिता, मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नहीं हो पा रही है कोई कार्रवाई mirzapur
न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पिता, मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नहीं हो पा रही है कोई कार्रवाई

मिर्जापुर। कानून व्यवस्था रईसों के लिए मात्र एक किताबी जैसी कोई चीज हैं। जिसे रईस अपने मनमाफ़िक खरीदते रहते हैं। जिन्हें कानून का कोई डर नहीं हैं। यहां तक कि जिम्मेदार जिनके ऊपर कानून को लागू करने का भार हैं। वह भी मुंह फेर लेते हैं। जिससे गरीब पीड़ित कोर्ट और थाने के चक्कर काटते-काटते चकरघिन्नी बनके हार जाते हैं। जिन्हें न्याय बहुत बेगानी चीज लगती हैं। थाना पुलिस के नाम से गरीबों में नफरत के बीज पनपने लगते हैं।

ताजा मामला मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र का हैं। पीड़ित अमरनाथ ने पुलिस उच्चाधिकारियों के यहां प्रार्थना पत्र देकर गुहार किया कि उनका पुत्र अमरदीप (22 वर्ष), मुमताज नाम के व्यापारी के यहां गाड़ी चलाने का काम करता था।

मुमताज का धंधा पुराने कनस्तरों (टीना) को ठीक करके सगरा, विंध्याचल स्थित गोदाम में रखता था। जहां उनका बेटा अमरदीप कनस्तरों को मुमताज के साथ जाकर सप्लाई करता था। आरोप लगाया है कि अनुसूचित जाति से होने के नाते मालिक मुमताज बेटे को टॉर्चर भी किया करता था। जातिसूचक शब्दों के साथ जलील भी करता था। मालिक के टॉर्चर करने की बात को अमरदीप ने फोन के माध्यम से अपनी मां को बताते हुए, काम छोड़ने का जिक्र भी किया था, तो वह उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी सब के पशोपेश में 4 अक्टूबर 2024 को मुमताज ने अमरदीप को बुलाया तो अमरदीप ने अपनी मां को बताया था। उसी शाम को पांच बजे मुमताज ने अमरदीप के आत्महत्या की बात बताई।

बेटे के आत्महत्या की बात सुनते ही फौरन हम सभी वहां पहुंचे तो देखा कि बेटे अमरदीप की लाश को जमीन पर लिटाया गया हैं। मृत अमरदीप के शरीर पर कई अनगिनत चोटे भी थी। मौके पर पेंट गिरा मिला अमरदीप के हाथ और चेहरे और शरीर पर भी पेंट लगा हुआ था। जिससे मामला पूरी तरह से संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, बावजूद इसके पुलिस और गोदाम मालिक लाश को जल्द से जल्द हटाने में जुटे हुए थे।

परिजनों के मुताबिक वहां मौजूद दरोगा से जब कहा गया कि उनके बेटे अमरदीप की हत्या हुई हैं, लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं था। जवान बेटे को मृत देखकर मैं बदहवास हो गया। उसी बीच पता नहीं कब मुझसे लोगों ने दस्तखत करा लिया। आनन-फानन में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी तैयार की गई। जो कि पूरी तरह से फर्जी थी। बेटे के मोबाइल व लाइसेंस को भी अभी तक पुलिस ने हमें नहीं दिया हैं। हम गरीब हैं, जबकि मुमताज के पास काफी संपत्ति है, इसलिए मुमताज ने अपनी पैसों से जिम्मेदारों को खरीद लिया। उच्चाधिकारीयों के यहां गुहार करने पर काफी समय बीतने के बाद विंध्याचल कोतवाली पुलिस ने किसी तरह रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन विंध्याचल पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई अभी तक करना तो दूर रहा है उन्हें संरक्षण देने में जुटी हुई हैं। पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि चूंकि हम गरीब दलित हैं इसी लिए हम लोगों की सुनवाई नहीं हो पा रही है।

बीडीआर फार्मा ने धूमधाम से मनाया नर्स डे

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय नर्स डे के अवसर पर पर बीडीआर फार्मास्युटिकल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने मलाड स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में नर्सिंग डे पर हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सों के साथ केक काटा।बीडीआर कंपनी के सीनियर मैनेजर दिलीप शुक्ला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नर्स डे दिवस की बात की जाए तो इसका महत्व बेहद खास है। जहां पर अस्पतालों में मरीज का इलाज भले ही डॉक्टर करते हैं, लेकिन उनकी देखभाल की जिम्मेदारी नर्सेस पर होती है। कोरोना महामारी जैसे काल में भगवान के रूप में डॉक्टर और नर्स ही थे जिन्होंने सराहनीय काम किया था। कहते हैं कि, अपनी जान की परवाह किए बिना, अपनों से दूर होकर नर्सों ने महामारी से पीड़ित मरीजों की सेवा की थी।

मेडिकल फील्ड में नर्सेस के इस अहमियत पर जोर देने और उनका आभार जताने के लिए इस खास दिन को मनाया जाता है। दुनिायाभर की नर्स को समर्पित इस दिन की शुरूआत करने वाली नर्स का नाम फ्लोरेंस नाइटिंगेल है। इनकी याद में हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है। कहा जाता है कि, इस दिवस को मनाने की शुरूआत 12 मई 1820 को की गई थी। मशहूर नर्स नाइटिंगल, अपनी जिम्मेदारी नर्स की निभाने के साथ ही एक समाज सुधारक भी थीं। कहा जाता है कि, क्रीमिया युद्ध के दौरान उन्होंने जिस तरह से काम किया था, उसकी सराहना आज तक होती थी। इसलिए उन्हें ‘द लेडी विद द लैंप’ के नाम से भी जानी जाती हैं। क्योंकि वो रात के अंधेरे में लैंप लेकर घायल सैनिकों का इलाज करने के लिए निकलती थीं।

युद्ध के दौरान घायल सैनिकों में इन्फेक्शन बढ़ रहा था,जिससे सैनिकों की मौत हो रही थी।इलाज से हजारों की तादाद में सैनिक फिर से ठीक होने लगे थे।अपने इस सराहनीय काम से फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने ‘नर्सिंग’ को महिलाओं के लिए एक नया पेशा बना दिया था। नर्स मौजूदा समय में चिकित्सा जगत की रीढ़ हैं। इस मौके पर बीडीआर कम्पनी के मैनेजर संजय दुबे व संजीवजी हॉस्पिटल की सीनियर नर्स तृप्ति पवार,डेजी जॉन,विद्या,शबाना,गायत्री,मानसी,अक्षदा,प्रगति,दीपिका,रूनाली,वनिता,वैभवी, दर्शना,वंदना आदि उपस्थित रहीं।

भोपाल का 'लघुकथा श्री कृति सम्मान 25' केदार नाथ सविता को

मिर्जापुर। नगर के वरिष्ठ साहित्यकार केदारनाथ सविता को उनके लघुकथा संग्रह "पहला वेतन " के लिए लघुकथा शोध केन्द्र समिति, भोपाल (मप्र) द्वारा लघुकथा श्री कृति सम्मान-25 देने की घोषणा की गयी है। यह सम्मान उन्हें आगामी 19 जुन, 25को मध्यप्रदेश राष्ट्र भाषा प्रचार समिति, हिन्दी भवन, भोपाल में एक समारोह में प्रदान किया जायगा। यह जानकारी लघुकथा शोध केन्द्र भोपाल की निदेशक कान्ताराय ने उन्हें दी है।

केदार नाथ सविता को लघुकथा संग्रह 'पहला वेतन' के लिए सम्मानित होने पर जनपद के साहित्यकारों, कवियो, शायरों आदि ने बधाई दी है। बधाई देने वालों मे सर्वश्री डॉ अनुज प्रताप सिंह, वृजदेव पांडेय, गणेश गंभीर, भोलानाथ कुशवाहा, प्रमोद कुमार सुमन, लल्लू तिवारी अरविंद अवस्थी, लाल व्रत सिंह सुगम, आनन्द अमित, प्रमोद चंद गुप्त, रवीन्द्र कुमार पांडेय, डॉ अनुराधा ओस, डॉ सुधा सिंह, सारिका चौरसिया, नन्दिनी वर्मा, इला जायसवाल, पूजा यादव, मुहिब मिर्जापुरी, हसन जौनपुरी ,इम्तियाज अहमद गुमनाम, इरफान कुरैशी,महेश यादव,आनन्द केसरी आदि हैं।

निर्माण श्रमिकों की बैठक में मजदूर हित पर चर्चा

मीरजापुर। रविवार को सिविल लाइन फतहां स्थित मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन कार्यालय परिसर में निर्माण श्रमिकों की बैठक सम्पन्न हुई।

आम सभा की आयोजित बैठक की अध्यक्षता यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी पत्रकार ने की।

शाम साढ़े 4 बजे से प्रारंभ हुई सभा का संचालन गुलाब चंद ने की। बैठक में सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित निर्माण श्रमिकों ने बारी बारी से अपनी समस्या बताई जिसको गंभीरता से लेते हुए रजिस्टर में नोट किया गया और आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु श्रमिकों को आश्वाशन दिया गया।

सभा में मजदूरों ने सबसे पहले कन्या विवाह योजना में आवेदन उपरांत आवेदन फेल होने की बात बताई। कुछ लोगों ने राशन कार्ड में त्रुटि तो कुछ ने आधार सत्यापन न होने के चलते आवेदन न कर पाने की बात कही। इसी क्रम में कईयों ने मजदूरी बकाया भुगतान कराए को लेकर अनुरोध किया तो एक ने दुर्गापुर के निर्माण श्रमिक(बिजली मिस्त्री)के मृत्यु उपरांत दाखिल वाद के बारे में जानकारी मांगी।

चर्चा में निर्माण श्रमिकों के श्रम पंजीयन तथा गैर निर्माण श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड बनवाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने मजदूरों के सवालों का जवाब दिया।

इस अवसर पर यूनियन जिलाध्यक्ष राजेश दूबे एड ,सहित यूनियन के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

बॉक्स में..........

कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

मिर्जापुर। माकू यूनियन कार्यकारिणी की एक बैठक प्रधान कार्यालय फतहा में देर शाम लगभग साढ़े 7 बजे आरंभ हुई। सभा की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे ने किया।

सभाध्यक्ष द्वारा पूर्व सूचना और आज की एजेंडे पर चर्चा शुरू करने के आह्वाहन पर कार्यकारिणी बैठक में शामिल सदस्यों ने बारी बारी से चर्चा की।

कार्यकारिणी सदस्यों को सुनते हुए सभाध्यक्ष राजेश दूबे एड0 ने संबंधित को दिशा निर्देश देते हुए सभा समापन की घोषणा की। इस अवसर पर यूनियन के लगभग सभी सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान,घर में मचा कोहराम

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव में शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने कच्चे मकान की बड़ेर में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बंजारी कला गांव निवासी लवकुश कहार की 22 वर्षीया पत्नी कुसुम देवी संदिग्ध परिस्थितियों में रात में घर के भीतर मकान के बड़ेर से झूल गई।

रात में बच्चे के रोने की आवाज सुन कर महिला का पति लवकुश घर के भीतर गया तो देखा कि पत्नी फंदे पर झूली है। महिला को आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारा लेकिन तबतक महिला की मौत हो चुकी थी। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज एसआइ मनसुख लाल यादव ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महिला को डेढ़ साल का एक बेटा है।मृतका की शादी वर्ष 2022 में हुई थी और मायका हलिया थाना क्षेत्र के फुलियारी गांव में है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि बंजारी कला गांव में महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*जंगल की झाड़ियों में अचानक लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी*

लालगंज- शनिवार को लालगंज वन क्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर-एक बहेरा जंगल की झाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया गया। देखते ही देखते आग ने झाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

यह जंगल फोरलेन सड़क के किनारे स्थित है और आग के पास ही लगभग 500 मीटर की दूरी पर तीन पेट्रोल टंकियां स्थित हैं। आग की दिशा और तीव्रता को देखते हुए वन विभाग एवं दमकल विभाग ने तुरंत संयुक्त प्रयास शुरू किए।आग बुझाने में वनकर्मी और दमकलकर्मी घंटों तक जुटे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया।

जंगल क्षेत्र से सटे पेट्रोल टैंकों की निकटता को देखते हुए घटना को संवेदनशील मानते हुए कार्यवाही की गई।क्षेत्रीय वनाधिकारी के.के. सिंह ने बताया कि वन कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया है।

*भारतीय सेना के सुरक्षा और साहस ईश्वर से कई गई प्रार्थना, हिन्दु युवा वाहिनी ने की आरती व प्रसाद*

मिर्जापुर- हिन्दु युवा वाहिनी के तत्वावधान में सीमा पर चल रहे भारत पाकिस्तान के तनाव और हमले के बीच बरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पर बाबा की आरती की गई और प्रार्थना की गई कि ऐसे वक्त में महादेव की कृपा भारतीय सेना पर बनी रहे। निवर्तमान जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने कहा कि बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से हमारे सभी सैनिक सुरक्षित रहें और भारत को हमेशा की भांति विजय प्राप्त हो तथा पाकिस्तान का और पाकिस्तान में वहां की सरकार और सेना द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का संपूर्ण खात्मा हो यही प्रार्थना है। 

आरती के इस कार्यक्रम में मौजूद सभी भक्तों ने हर हर महादेव का नारा लगाकर भारतीय सेना के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता दोहराई। कहा की जरूरत पड़ने पर देश के नागरिक लोग भी सिविल डिफेंस का काम करेंगे। कहा कि हम सब अपने पराक्रमी सेना के जवानों की जीवन रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। 

इस अवसर पर भव्य आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पंचमुखी महादेव मंदिर के पुजारी विपिन, हेमंत सिंह, सुनील सिंह, गौरव ऊमर, सुधीर गुप्ता, पवन मालवीय, संदीप उपाध्याय, विवेक सिंह राजपूत, विजय गुप्ता, धीरज साहू, अंशु साहू, हरिहर प्रताप सिंह, नित्यानंद आदि लोग उपस्थित रहे

*सेवटी नदी में फेंका जा रहा बाजार का कचरा, नदी में प्रदूषण का खतरा बढ़ा*

मिर्जापुर- ड्रमंडगंज बाजार के कचरे से सेवटी नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है। जीवनदायिनी सेवटी लगातार प्रदूषित हो रही है। हलिया विकास खण्ड में कूड़ा संग्रह केन्द्र खुलने के बावजूद पूरे बाजार का प्लास्टिक कचरा सेवटी नदी के किनारे फेंका जा रहा है। यह कचरा नदी के अंदर चला जाता है, जो नदी के पानी को प्रदूषित करने में प्रमुख रूप से जिम्मेदार है। 

देवहट व महुगढी ग्राम सभा की लापरवाही से सेवटी नदी लगातार प्रदूषित हो रही है। ड्रमंडगंज बाजार के दुर्गा घाट पर कचरे का ढेर जमा हुआ है। बाजार में नियुक्त सफाईकर्मी गाड़ियो से कूड़ा सेवटी नदी के किनारे पलट के चले जाते है जो बाद में धीरे धीरे नदी में जाकर पानी को प्रदूषित करने लगता है। जबकि सभी ग्राम सभा को निर्देश है की कूड़ा कचरा संग्रह केन्द्र पर ही कचरा इकठ्ठा करें इसके लिए बकायदा ग्राम सभाओं में बैटरी युक्त ई-रिक्शा भी खरीद लिया गया है इसके बावजूद नदी के किनारे प्लास्टिक कचड़ा फेंकने से प्रदूषित हो रही नदी का खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। 

जानकारों का मानना है की इसके चलते जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है तथा नदी में कूडा कचरा सड़ने से बीओडी बायो केमीकल ऑक्सीजन डिमांड कम हो जाती है। इस कारण जलजरो में संकट खड़ा हो जाता है। ऑक्सीजन की कमी के कारण जल जीव मरने लगते है यह गंभीर समस्या है इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। 

उधर खण्ड विकास अधिकारी हलिया ने बताया की नदी किनारे कूडा फेंकने पर पूरी तरह से पांबन्दी लगा दी गई है। अगर कोई नदी किनारे कूडा कचरा फेकते मिला तो कार्रवाई की जाएगी।

योजना आवेदन से पूर्व कागजात रखें तैयार: मंगल तिवारी

मिर्जापुर। मजदूर नेता मंगल तिवारी ने निर्माण श्रमिको से अनुरोध करते हुए कहा है कि किसी प्रकार की योजना आवेदन से पूर्व अपने दस्तावेज तैयार कर फिर आवेदन करें जिससे योजना का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि पूर्व में योजना आवेदन के लिए upbocw बोर्ड द्वारा एक वर्ष की समयावधि दी गई थी जिसे साइट बंद होने पर लगभग एक वर्ष की समयावधि अतिरिक्त दी गई थी लेकिन वर्तमान में यह अवधि कुछ योजनाओं में मात्र 90 दिन निर्धारित कर दिया गया है।

कहा कि निर्माण श्रमिक भाई- बहन आप सभी को यह ध्यान रखते हुए योजना का लाभ पाने के लिए 90 दिन के अंदर ऑन लाइन आवेदन करा ले अन्यथा हो सकता है आवेदन अमान्य हो जाए। माकू महामंत्री मंगल तिवारी ने कहा कि यदि कोई समस्या हो तो मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन कार्यालय में सम्पर्क कर सकतें हैं।

बकाया मजदूरी की नोटिस पर नहीं पहुंचे भवन स्वामी, श्रम अधिकारी ने अंतिम अवसर देते हुए दी चेतावनी

मिर्जापुर। श्रम विभाग द्वारा बकाया मजदूरी को लेकर भेजे गए नोटिस पर भवन स्वामियों के न पहुंचने पर वरिष्ठ श्रम प्रवर्तन अधिकारी आलोक रंजन ने एक अंतिम अवसर प्रदान कर सेवायोजक गण को राहत दी। मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत उर्फ बेचन निवासी भवन का पूरा थाना पड़री, मिर्जापुर द्वारा बकाया मजदूरी न मिलने व मांगने पर अभद्रता करने तथा जान माल के नुकसान के धमकी की शिकायत जिलाधिकारी मिर्जापुर सहित प्रतिलिपि माकू यूनियन कार्यालय से किया था।

राजमिस्त्री अमरजीत ने रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसने कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलखरिया पुरा निवासीगण संतोष पांडे व प्रभात पांडे के यहां सहयोगी मजदूरों के साथ मिलकर नए भवन का निर्माण आदि का कार्य फरवरी 2021 से लेकर ढाई वर्ष तक किया है, जिसकी मजदूरी लगभग 5,69,300 में से 3,64,430 मिला है। मजदूर ने बताया कि बकाया मजदूरी लगभग 2,04,870 के लिए अब भी वह अधिकारियों के यहां फरियाद कर रहा है।

मजदूर ने यह भी बताया कि कार्य के दौरान मजदूरी मांगने पर भवन स्वामी ने विवाद कर जानमाल की धमकी दी और सारा सामान अपने पास रख लिया। जिसकी सूचना पुलिस को 7 जून 2024 को दिया था कार्रवाई न होने तथा धमकी मिलने पर पीड़ित मजदूर ने जिलाधिकारी तथा यूनियन की शरण ली। यूनियन के हस्तक्षेप से अब बात श्रम विभाग के पटल पर है, जहां मज़दूरी भुगतान पर समझौता हो सकती है। ज्ञात हो कि श्रम विभाग ने नोटिस भेजकर सभी पक्ष को वार्ता के लिए गुरुवार को बुलाया था। पीड़ित मजदूर व यूनियन पक्ष को छोड़कर सभी अनुपस्थित रहे। श्रमिक अमरजीत ने अपने बकाया मजदूरी दिलाने का अनुरोध किया।

सेवायोजक द्वारा बकाया मजदूरी न देने से नाराज यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी ने अपना तर्क देते हुए कहा कि भवन स्वामी जानबूझकर श्रमिकों का बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं करना चाहते हैं, जिसके कारण वो लोग उपस्थित नहीं हो रहे हैं। यदि मजदूरी नहीं मिली तो वे न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होंगे। जिस पर श्रम कार्यालय ने सेवायोजक को एक अंतिम अवसर देते हुए अगली बैठक पर सभी को पुनः वार्ता हेतु बुलाया है।