बीडीआर फार्मा ने धूमधाम से मनाया नर्स डे
![]()
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय नर्स डे के अवसर पर पर बीडीआर फार्मास्युटिकल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने मलाड स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में नर्सिंग डे पर हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सों के साथ केक काटा।बीडीआर कंपनी के सीनियर मैनेजर दिलीप शुक्ला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नर्स डे दिवस की बात की जाए तो इसका महत्व बेहद खास है। जहां पर अस्पतालों में मरीज का इलाज भले ही डॉक्टर करते हैं, लेकिन उनकी देखभाल की जिम्मेदारी नर्सेस पर होती है। कोरोना महामारी जैसे काल में भगवान के रूप में डॉक्टर और नर्स ही थे जिन्होंने सराहनीय काम किया था। कहते हैं कि, अपनी जान की परवाह किए बिना, अपनों से दूर होकर नर्सों ने महामारी से पीड़ित मरीजों की सेवा की थी।
मेडिकल फील्ड में नर्सेस के इस अहमियत पर जोर देने और उनका आभार जताने के लिए इस खास दिन को मनाया जाता है। दुनिायाभर की नर्स को समर्पित इस दिन की शुरूआत करने वाली नर्स का नाम फ्लोरेंस नाइटिंगेल है। इनकी याद में हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है। कहा जाता है कि, इस दिवस को मनाने की शुरूआत 12 मई 1820 को की गई थी। मशहूर नर्स नाइटिंगल, अपनी जिम्मेदारी नर्स की निभाने के साथ ही एक समाज सुधारक भी थीं। कहा जाता है कि, क्रीमिया युद्ध के दौरान उन्होंने जिस तरह से काम किया था, उसकी सराहना आज तक होती थी। इसलिए उन्हें ‘द लेडी विद द लैंप’ के नाम से भी जानी जाती हैं। क्योंकि वो रात के अंधेरे में लैंप लेकर घायल सैनिकों का इलाज करने के लिए निकलती थीं।
युद्ध के दौरान घायल सैनिकों में इन्फेक्शन बढ़ रहा था,जिससे सैनिकों की मौत हो रही थी।इलाज से हजारों की तादाद में सैनिक फिर से ठीक होने लगे थे।अपने इस सराहनीय काम से फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने ‘नर्सिंग’ को महिलाओं के लिए एक नया पेशा बना दिया था। नर्स मौजूदा समय में चिकित्सा जगत की रीढ़ हैं। इस मौके पर बीडीआर कम्पनी के मैनेजर संजय दुबे व संजीवजी हॉस्पिटल की सीनियर नर्स तृप्ति पवार,डेजी जॉन,विद्या,शबाना,गायत्री,मानसी,अक्षदा,प्रगति,दीपिका,रूनाली,वनिता,वैभवी, दर्शना,वंदना आदि उपस्थित रहीं।
May 12 2025, 17:56