भोपाल का 'लघुकथा श्री कृति सम्मान 25' केदार नाथ सविता को
![]()
मिर्जापुर। नगर के वरिष्ठ साहित्यकार केदारनाथ सविता को उनके लघुकथा संग्रह "पहला वेतन " के लिए लघुकथा शोध केन्द्र समिति, भोपाल (मप्र) द्वारा लघुकथा श्री कृति सम्मान-25 देने की घोषणा की गयी है। यह सम्मान उन्हें आगामी 19 जुन, 25को मध्यप्रदेश राष्ट्र भाषा प्रचार समिति, हिन्दी भवन, भोपाल में एक समारोह में प्रदान किया जायगा। यह जानकारी लघुकथा शोध केन्द्र भोपाल की निदेशक कान्ताराय ने उन्हें दी है।
केदार नाथ सविता को लघुकथा संग्रह 'पहला वेतन' के लिए सम्मानित होने पर जनपद के साहित्यकारों, कवियो, शायरों आदि ने बधाई दी है। बधाई देने वालों मे सर्वश्री डॉ अनुज प्रताप सिंह, वृजदेव पांडेय, गणेश गंभीर, भोलानाथ कुशवाहा, प्रमोद कुमार सुमन, लल्लू तिवारी अरविंद अवस्थी, लाल व्रत सिंह सुगम, आनन्द अमित, प्रमोद चंद गुप्त, रवीन्द्र कुमार पांडेय, डॉ अनुराधा ओस, डॉ सुधा सिंह, सारिका चौरसिया, नन्दिनी वर्मा, इला जायसवाल, पूजा यादव, मुहिब मिर्जापुरी, हसन जौनपुरी ,इम्तियाज अहमद गुमनाम, इरफान कुरैशी,महेश यादव,आनन्द केसरी आदि हैं।
May 12 2025, 17:45