निर्माण श्रमिकों की बैठक में मजदूर हित पर चर्चा
![]()
मीरजापुर। रविवार को सिविल लाइन फतहां स्थित मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन कार्यालय परिसर में निर्माण श्रमिकों की बैठक सम्पन्न हुई।
आम सभा की आयोजित बैठक की अध्यक्षता यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी पत्रकार ने की।
शाम साढ़े 4 बजे से प्रारंभ हुई सभा का संचालन गुलाब चंद ने की। बैठक में सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित निर्माण श्रमिकों ने बारी बारी से अपनी समस्या बताई जिसको गंभीरता से लेते हुए रजिस्टर में नोट किया गया और आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु श्रमिकों को आश्वाशन दिया गया।
सभा में मजदूरों ने सबसे पहले कन्या विवाह योजना में आवेदन उपरांत आवेदन फेल होने की बात बताई। कुछ लोगों ने राशन कार्ड में त्रुटि तो कुछ ने आधार सत्यापन न होने के चलते आवेदन न कर पाने की बात कही। इसी क्रम में कईयों ने मजदूरी बकाया भुगतान कराए को लेकर अनुरोध किया तो एक ने दुर्गापुर के निर्माण श्रमिक(बिजली मिस्त्री)के मृत्यु उपरांत दाखिल वाद के बारे में जानकारी मांगी।
चर्चा में निर्माण श्रमिकों के श्रम पंजीयन तथा गैर निर्माण श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड बनवाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने मजदूरों के सवालों का जवाब दिया।
इस अवसर पर यूनियन जिलाध्यक्ष राजेश दूबे एड ,सहित यूनियन के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
बॉक्स में..........
कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
मिर्जापुर। माकू यूनियन कार्यकारिणी की एक बैठक प्रधान कार्यालय फतहा में देर शाम लगभग साढ़े 7 बजे आरंभ हुई। सभा की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे ने किया।
सभाध्यक्ष द्वारा पूर्व सूचना और आज की एजेंडे पर चर्चा शुरू करने के आह्वाहन पर कार्यकारिणी बैठक में शामिल सदस्यों ने बारी बारी से चर्चा की।
कार्यकारिणी सदस्यों को सुनते हुए सभाध्यक्ष राजेश दूबे एड0 ने संबंधित को दिशा निर्देश देते हुए सभा समापन की घोषणा की। इस अवसर पर यूनियन के लगभग सभी सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
May 12 2025, 14:31