प्रदेश के हर जनपद में आगामी 11 मई को कैंडलमार्च निकाल कर शहीद सैलानियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
![]()
मिर्जापुर। अध्यक्ष/ मंत्री/ संयोजक समस्त जनपद शाखाएं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश को सूचित करते हुए परिषद के अध्यक्ष जे0 एन0 तिवारी ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम के बैसवारी घाटी में सैलानियों के ऊपर आतंकवादियों द्वारा जो कायराना हमला किया गया। वह घटना पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। उस घटना से सारा देश शोक में डूब गया एवं देश की जनता बेहद आक्रोशित है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की तरफ से हम उस घटना की निंदा करते हैं तथा सरकार से यह मांग भी करते हैं कि घटना में सम्मिलित आतंकवादियों एवं आतंकवादियों को प्रश्रय देने वाली ताकतों को कठोर दंड मिलना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सभी सैलानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 11 मई 2025 दिन रविवार को प्रदेश के समस्त जनपदों में सायं 6:00 बजे एक कैंडल मार्च निकालकर शहीद सैलानियों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम निर्धारित किया है। सभी जनपद मुख्यालय पर शहीद चौक पर यह कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाए।
लखनऊ में सरोजिनी नायडू पार्क स्थित कर्मचारी मसीहा स्वर्गीय बी0 एन0 सिंह की मूर्ति स्थल से सायं 6:00 बजे एक कैंडल मार्च शुरू किया जाएगा, जो शहीद स्मारक तक जाएगा। शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर 02 मिनट का मौन रखकर सभी शहीद सैलानियों श्रद्धांजलि दी जाएगी। कृपया सभी जनपद शाखाओं के पदाधिकारी एवं संयुक्त परिषद के केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण इस कार्यक्रम में अपना योगदान एवं भागीदारी सुनिश्चित करें। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संयुक्त परिषद के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व जनपद अध्यक्ष मिर्जापुर नारायणजी दुबे नें प्रदेश के सभी जिला इकाई के पदाधिकारियों से अपील किया है कि वें अध्यक्ष जी के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आगामी 11 मई 2025 को जनपद मिर्जापुर में कैडलमार्च निकाल कर सायं 06 बजे नारघाट स्थित शाहीद उद्यान में पहलगाम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
जिलाध्यक्ष दुबे नें जनपदीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों से अपील किया है वें समय से पहुँचकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होंकर शहीदों को नमन करें।








May 06 2025, 20:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
30.7k