/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz संभल हिंसा मामले में SIT के सामने बयान दर्ज कराने पहुंचे सपा विधायक Sambhal
संभल हिंसा मामले में SIT के सामने बयान दर्ज कराने पहुंचे सपा विधायक

संभल हिंसा मामले में SIT के सामने बयान दर्ज कराने पहुंचे सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के साथ नामजद हैं सुहैल इकबाल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क SIT के सामने पहले ही दर्ज करा चुके हैं अपना बयान सदर कोतवाली में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे सुहैल इकबाल संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा।

Sambhal पाकिस्तान की अर्थी निकालकर किया पुतला दहन

आतंकवाद के खिलाफ कड़ा विरोध करते हुए पुतले की अर्थी निकालकर पुतला दहन कर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया।

सोमवार को भारतीय सद्भावना मंच गो प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं संभल नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष नुसरत इलाही जमाई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिरसी रेलवे क्रॉसिंग स्थित कोल्ड स्टोर में इकट्ठा होकर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतले की अर्थी का दहन किया और जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में आतंकवादियों द्वारा टूरिस्ट पर किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। नुसरत इलाही ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कोई भी ताकत हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकती। अगर किसी ने जुर्रत की तो एक-एक हिंदुस्तानी मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। हमें भारतीय सेना पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ हम सबको मिलकर के लड़ना है और खड़े होना है। भारतीय सद्भावना मंच पहलगाम आतंकी घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करती है। इस मौके पर कार्यक्रम में मोहम्मद असलम, अनवर, मोहम्मद चांद, मोहम्मद इकमाल, जावेद, तस्लीम खान, सरफराज, मोहम्मद इकमाल, उस्मान आदि दर्जनों कार्यकर्ता मुख्य रूप से पुतला दहन एवं प्रदर्शन में मौजूद रहे।

सभल एआरटीओ कार्यालय में छापा, सात संदिग्ध दबोचे

संभल : एआरटीओ कार्यालय में दलाली का काम बंद नहीं एफसी हो पा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने छापामारी करके सात संदिग्ध को पकड़ा है। जिनके दलाल होने का शक है जिनसे पूछताछ जारी है। जिसके बाद से कार्यालय में हड़कंप मचा है।

सोमवार को डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने एआरटीओ कार्यालय पर अचानक छापा मारा। कार्यालय के बाहर बैठे कुछ दलाल छापामार कार्यवाही से बचते हुए भाग गए। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ियां एआरटीओ कार्यालय के गेट पर रुकीं। कार्यालय के बाहर घूम रहे दलाल बाइक उठाकर भाग निकले। कार्यालय में खड़े लोगों से उनके आने का कारण और परेशानी के बारे में भी जानकारी की। सिटी मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। कर्मचारियों के अलावा कार्यालय आने वालों लोगों से जानकारी की। उस दौरान 7 बाहरी व्यक्ति कार्यालय के बाहर मिले। जिनसे पूछताछ जारी है। जिन पर दलाल होने का शक है। पकड़े गए लोगों में मो. कलीम, अनुज सिंह, मो. अनस, रंजीत सिंह, मो. दानिश, अवधेश कुमार, जहां जैब से पूछताछ जारी है।

छात्र अभिनव चौधरी ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया

Sambhal इण्टर के छात्र अभिनव चौधरी निवासी चितावली व हाईस्कूल की छात्रा आराध्या निवासी चंदौसी के यूपी बोर्ड के रिजल्ट में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उनके घर जाकर जिलाध्यक्ष ,कांग्रेस ,कमेटी सम्भल आरिफ तुर्की द्वारा सम्मानित किया । इस अवसर पर कल्पना सिंह संजीव कुमार साहू सुभागी ठाकुर ठाकुर रणबीर कुमार इरशाद हुसैन नोमान हैदर, यशपाल सिंह विपिन एड गुड्डू मुखिया जी आदि रहे।

संगठन विस्तार को लेकर गांव गांव चलाया जन जागरण अभियान

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा जिला संरक्षक शिव नारायण सैनी के नेतृत्व में जनपद संभल के सिरसी, कटौनी, भमाच में संगठन विस्तार को लेकर जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने भ्रष्टाचार पर निशाना साधा एवं संगठन विस्तार पर बल देते हुए एकजुट होने का आह्वान किया ।

साथ ही कहा कि समाज के विकास के लिए आपसी एकता और सहयोग की जरूरत है । संगठन विस्तार में भमाच से नरेन्द्र सिंह प्रधान को तहसील महासचिव, सिरसी से महफूज अली को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया । बैठक में जिला महासचिव अनमोल कुमार, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, नरेन्द्र सिंह प्रधान, पूर्व प्रधान रामचरण सिंह कटौनी, हरनाम सिंह, हेमंत कुमार प्रजापति, गुफरान बाबा, मुनेन्द्र सिंह, सोरन सिंह, नितिन कुमार, उमेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

पहलगाम में हुए आतंकी हमलों को लेकर प्रदर्शन

संभल । देश भर में लगातार पहलगाम में हुए आतंकी हमलों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है जनता का आक्रोश कम होने का नाम नही ले रहा है हिन्दू संघठनो से लेकर मुस्लिम संघठन तक इस हमले की जमकर निंदा कर रहे हैं

नगर के चौधरी सराय स्थित चौराहे पर वर्क संस्था द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रदर्शन किया गया जिसमें मुनीब आदिल ने बोलते हुए कहा कि आतंकवादियों ने द्वारा हमारे जिन भाइयों पर हमला किया गया हम उन भाइयों के साथ खड़े हैं हम उनके हर सुख दुख में साथ खड़े हैं यह हमला हमारे भाइयों ही पर नही था बल्कि हमारी आत्मा को आहत किया गया है हमारी एकता को तोड़ने की कोशिश की गई है लेकिन इन कायराना हमलों से न तो हमारी एकता टूटेगी और न शांति बिखरेगी, इन कायरना हमलों में उन्होंने जो नाम लेकर इस्तेमाल किया यह एक धोखा है, हमारी एकता को तोड़ने के लिए और इस धोखे हम कामयाब नही होने देंगे।

परवेज ने कहा कि जो पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की गई है ऐसा जो लोग करते हैं वह इंसानों की गिनती में नहीं आते जितने भी मत है वह यह कहते हैं की प्राणियों में सद्भावना हो और लोग एक दूसरे का सम्मान करें। वह परिवार जिन लोगों ने अपनों को खोया है ईश्वर उनको शांति दे कड़ी से कड़ी सजा ऐसे लोगों को मिलनी चाहिए जो लोग कहलाने के भी काबिल नहीं इंसान और मानव के स्तर पर तो उनका खुमार नहीं है।

जिलाधिकारी डॉ .राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल समीक्षा बैठक का आयोजन

सम्भल कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ .राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा‌ द्वारा विभागों के संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक, आईजीआरएस तथा हैल्प लाइन में संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी स्पेशल क्लोज को लेकर कारण को स्पष्ट लिखें।

इस माह 5 संदर्भों में फीडबैक असंतुष्ट मिला जिनको लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संज्ञान में लाई जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक,एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

Sambhal हयातनगर में विद्यार्थी परिषद ने फूंका आतंकवाद का पुतला

कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले को लेकर विद्यार्थी परिषद ने रोष जताते हुए, बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी अबपरिषद ने हयातनगर के चामुंडा मंदिर पर आतंकवाद का पुतला फूंका, विद्यार्थी परिषद ने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे को लेकर भारत सरकार के माध्यम से आतंकवाद का खात्मा करने की मांगे रखी, जिससे भविष्य में इस प्रकार की कायराना हरकत कोई न कर सके जिसके चलते मनसाफ प्रजापति ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से सफाया करना होगा, मुंहतोड़ जवाब देकर पाकिस्तान को धूल चटानी होगी इस दौरान जिला संयोजक पीयूष बिड़ौलिया, तहसील संयोजक मनसाफ प्रजापति, पूर्व प्रांत कार्यकारणी सदस्य गौरव बाल्मीकि, प्रांत कार्यकारणी सदस्य हितेश प्रजापति, नगर मंत्री ऋतिक प्रजापति धीरज आर्य समाजसेवी भाजपा नेता, अनिल कुमार सभासद, शेखर प्रजापति, प्रिंस आर्य, वंश प्रजापति, मोहित कश्यप, आदित्य प्रजापति, धन्नु,सिद्धू ,अश्मित ,सुमित तुसार प्रफुल, अंशु, शनि, दीपू, सुरेश सैनी, अमृत, लक्की,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Sambhal मरकज़ी मदरसा में 360 हज यात्रियों का किया गया टीकाकरण

सम्भल मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम में हज 2025 की यात्रा पर जाने वाले लोगों का टीकाकरण किया गया।

09 बजे प्रोग्राम शुरू हुआ जिसमें हज ट्रेनर क़ारी वसी अशरफ़ ने हज के मुख्य 5 दिन के बारे में विस्तार से स्क्रीन पर फ़ोटो, वीडियो चलाकर जानकारी देते हुए बताया कि यही 5 दिन मुख्य होते हैं, अगर इन 5 दिन आपने सुस्ती दिखाई तो आपके बाक़ी के 35 दिन बेकार हैं, क्योंकि बस यही पाँच दिन हज के मुख्य दिन माने जाते हैं इसलिए यहाँ सही से सीखकर जाएं।

उसके बाद सरकारी डॉक्टरों की टीम डॉक्टर नीरज शर्मा के नेतृत्व में टीकाकरण के लिए पहुँची, और हज यात्रियों को टीका लगाना शुरू किया।

कुछ देर बाद मुख्य चिकित्साधिकारी(CMO) सम्भल डॉक्टर तरुण कुमार पाठक जी, अपर चिकित्साधिकारी(ACMO) डॉक्टर पंकज बिश्नोई जी, चिकित्सा अधीक्षक CHC सम्भल डॉक्टर मनीष अरोड़ा जी मकरज़ी मदरसा में टीकाकरण कैम्प में पहुंचे। ज़िला हज ट्रेनर अब्दुल ख़ालिक़, क़ारी तमज़ीम अशरफ़ अजमली, हाजी ज़फ़ीर अहमद, हाजी नदीम, हज ट्रेनर तक़ी अशरफ़ एडवोकेट ने गुलदस्ता देकर सभी का स्वागत किया।

CMO साहब ने हज यात्रा पर जाने वाले सभी जायरीनों को हज की मुबारकबाद दी, और कहा कि आप सभी ख़ुशनसीब हैं जो इतनी अच्छी जगह जा रहे हैं, आप सभी वहाँ जाकर अपने लिए और अपने मुल्क के लिए दुआ करें।

ACMO साहब ने हाजियों की सेहत के बारे में बताते हुए कहा कि वहाँ गर्मी ज़्यादा रहती है इसलिए पानी पीते रहें और खाना हल्का खाएं।

MOIC साहब ने हाजियों को टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कई बार लोग डरते हैं तो सभी को इसके बारे में जानना ज़रूरी है आप बाहर जा रहे हैं आपको यहां से सही जाना है।

मदरसा कमेटी सदर हाजी ज़फ़ीर अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

ज़िला हज ट्रेनर अब्दुल ख़ालिक़ ने सऊदी में रहना, खाना, पीना, क़ुरबानी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हज ट्रेनर तक़ी अशरफ़ एडवोकेट ने सभी हज यात्रियों को टीकाकरण के बारे में बताया, उनके सभी काग़ज़ पूरे कराए तथा हज में बाक़ी हाजियों के साथ कैसे पेश आना है सभी बातें बतायी। बताया कि ज़िला सम्भल से 460 यात्री जा रहे हैं जिसमें से 360 का आज यहाँ पर टीकाकरण हुआ है।

नक़ी अशरफ़, अली अशरफ़, मुहम्मद अहमद कम्प्यूटर वालों ने स्क्रीन, तथा हाजियों के काग़ज़ात का ज़िम्मा संभाला।

हाजी नदीम(फ़िज़ा स्वीट्स) ने सभी हाजियों को चाय नाश्ता कराया।

इस मौके पर शहर के मशहूर डॉक्टर शाने रब साहब ने हज यात्रियों को फ़्री दवा वितरण की।

किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

संभल । आज भाकियू (बी आर एस एस) द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर ब्लॉक संभल में धरना - प्रदर्शन किया गया। कार्यककर्ताओं द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा को सौंपा गया।

धरने में उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा संभल, खंड विकास अधिकारी प्रेमपाल सिंह, एपीओ कुलदीप सिंह, एसडीओ प्रथम संतोष त्रिपाठी, एसडीओ द्वितीय प्रभात भास्कर, आपूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार, एनसीसी से विपिन कुमार, भानु प्रताप, सुनील कुमार आदि अधिकारियों के पहुंचने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया ।

युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला संरक्षक शिव नारायण सैनी, युवा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, डॉ. पुरुषोत्तम सिंह जिला महामंत्री, सरदार गुरु वचन सिंह, जिला महासचिव अनमोल कुमार, कमल सिंह सैनी जिला प्रचार मंत्री संभल, गंगा नंद गिरी महाराज राष्ट्रीय प्रभारी (संत मोर्चा), छत्रपाल यादव, भूरे यादव, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष संभल कन्हैया प्रजापति, मेहंदी हसन, सर्वेश सैनी, अर्जुन सैनी तहसील प्रभारी संभल, शीशराम सिंह, मूलचंद सिंह, हेमंत कुमार प्रजापति, कौशल चौधरी, राजेंद्र सिंह पाल, उदल चौधरी, फरमान अली, आयशा राजपूत नगर सचिव (म. मोर्चा) संभल, अंजलि शीशोदिया, ननिहा देवी ब्लॉक सचिव, मंजू, नीरू, संजना देवी, प्रदेव देवी, सुमन देवी, अतलेश देवी, कस्तूरी देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।