मिर्ज़ापुर: नवनियुक्त आंगनबाड़ी कर्मियों को टीबी रोग के प्रति किया गया जागरूक
![]()
मिर्ज़ापुर। मुख्य विकास अधिकारी सभागार में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा के उपस्थिति में नवनियुक्त आंगनबाड़ी कर्मियों को टीबी रोग, वन स्टॉप सेंटर, प्रोबेशन विभाग एवं आंगनवाड़ी से जुड़ी सभी योजनाओं के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मौजूद कार्यक्रमों को उनके स्तर से निभाई जाने वाली जिम्मेदारीयों को बताते हुए सुझाव दिया गया कि आप सभी अपने क्षेत्र के लोगों के बीच अच्छा समन्वय स्थापित करते हुए उपरोक्त जानकारियां को देकर लोगों को लाभान्वित करने में अहम भूमिका निभाने का प्रयास करें। क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टीबी रोग के समस्त लक्षणों एवं सरकारी स्तर से वर्तमान में दी जा रही सभी नि: शुल्क सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि ऐसे रोगियों को सरकार के द्वारा उनके खाते में ₹1000 की धनराशि प्रतिमाह दी जाती है और यह धनराशि मरीज को पूरे इलाज अवधि तक दिया जाता है। आंगनवाड़ी कर्मियों से कहा गया कि आप सभी किसी भी व्यक्ति को अपने आसपास यदि टीबी रोग के लक्षण से प्रभावित पाती हैं तो उन्हें नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच इलाज हेतु पहुंचाने में मददगार बनें जिससे कि समाज के लिए बड़ी चुनौती बने टीबी रोग को प्रधानमंत्री के मंसानुसार 2025 तक समाप्ति की स्थिति में देखा जा सके।
क्षय विभाग पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत द्वारा टीबी के मरीजों के लिए जनपद में उपलब्ध सभी जांच सेंटरों की जानकारी देते हुए कहां गया कि आपके आंगनबाड़ी केंद्र पर किसी भी बच्चे को यदि ऐसे लक्षण मिलते हैं तो अभिलंब विभाग को सूचित करें। जिला प्रोबेशन विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ मंजू यादव द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न एवं असुविधा ग्रस्त परिवारों के लिए तमाम सरकारी लाभकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग के पंकज सिंह, प्रतीक, धनंजय श्रीवास्तव, आकाश, रामकिशोर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।





Apr 29 2025, 18:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.3k