जंगल में लगी आग बुझने का नही ले रही नाम, वनविभाग की टीम आग बुझाने में जुटी
![]()
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह जंगल में शनिवार को लगी आग फैलते हुए रविवार की रात महोगढ़ी जंगल तक पहुंच गई। रात भर महोगढ़ी जंगल आग की चपेट में आकर सुलगता रहा। वनविभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में लगी आग को बुझाने में वनकर्मियों को तेज हवाओं के चलने से बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । तेज हवाओं के चलने से वनकर्मी जहां एक जगह की आग को काबू में करते हैं वहीं हवाओं के चलने से आग फैलकर दूसरी जगह लग जा रही है।सोमवार सुबह महोगढ़ी जंगल से आग बढ़ते हुए ड्रमंडगंज घाटी तक पहुंच गई।सोमवार शाम पांच बजे तक आग बुझाने में वनविभाग की टीम को सफलता हाथ नही लगी।
भीषण गर्मी व कड़ी धूप में वनविभाग की टीम आग बुझाने में जुटी रही। रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी वाचर हृदय नारायण जमुना कोल, रामधनी संजय पाठक, लालजी शिशुपाल, सोमारी , नन्हकू आदि देर शाम तक जंगल की आग बुझाने में लगे रहे।आग करीब दो किलोमीटर के दायरे में जंगल में जगह जगह फैल चुकी है। तेज हवाओं से आग को बुझाने में वनकर्मियों को पसीने छूट रहे हैं । तेज हवाओं के चलने से आग तेजी से जंगलों में फैलती जा रही है जिससे आग पर काबू पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आग की चपेट में आने से पेड़ पौधे जलकर खाक हो रहे हैं व जंगली जानवरों को जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ रहा है ।इस संबंध में रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि वनविभाग की टीम के साथ आग को बुझाने का दिन रात प्रयास किया जा रहा है।तेज हवाओं के चलने से आग को बुझाने में समय लग रहा है जल्द ही जंगल आग पर काबू पा लिया जाएगा।





Apr 29 2025, 09:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.9k