मण्डलायुक्त ने निर्माण परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण एवं भूमि संबन्धी अन्य प्रकरणो के निस्तारण के सम्बंध में अधिकारियों के साथ की बैठक
मीरजापुर।22 अप्रैल2025- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में निर्माण परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण एवं भूमि संबन्धी अन्य प्रकरणो के निस्तारण के सम्बंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में मण्डल की उन परियोजनाओ की समीक्षा की गयी जिनकी प्रगति भूमि सम्बन्धी प्रकरणो से आच्छादित होने के कारण प्रभावित है। जनपद सोनभद्र मे लोक निर्माण विभाग की सड़को पनारीटोला से चोरपनिया, तिलहर सम्पर्क मार्ग, पटवध से वसुहारी, चोपन महलपुर से परसोई, करगरा से अलार तथा पनारी से करीं बकिया के निर्माण मे वन भूमि पड़ रही है।
ओबरा सी ताप विद्युत परियोजना के राख बाध निर्माण परियोजना में 64 हे. वन भूमि प्रस्तावित है। उप जिलाधिकारी, ओबरा व घोरावल तथा प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर एवं ओबरा वन प्रभाग व रेनूकूट वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारियों को इन प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित कराने का निर्देश मण्डलायुक्त ने दिया। उन्होंने जनपद मिर्जापुर व सोनभद्र मे निर्माण हेतु प्रस्तावित चुनार चोपन दोहरीकरण रेल परियोजना तथा सोनभद्र मे प्रस्तावित पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रयागराज तीसरी रेल परियोजना मे प्रभावित कास्तकारो को मुआवजे का भुगतान तथा भूमि पर रेलवे को त्वरित कब्जा दिलाने हेतु उपजिलाधिकारी मीरजापुर सह विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी मिर्जापुर, सोनभद्र को निर्देश दिया गया।
मण्डलायुक्त ने सोनभद्र के सभी उपजिलाधिकारियो को निर्देशित किया कि वन विभाग को परियोजनाओ में पड़ने वाली भूमि के समतुल्य भूमि उपलब्ध कराने के प्रयोजन से तहसील के लैण्ड बैंक का विवरण तैयार कर एक सप्ताह के अन्दर मुख्य वन संरक्षक व संयुक्त विकास आयुक्त को उपलब्ध करा दिया जाय। ओबरा तापीय विद्युत परियोजना पर राख बाध निर्माण के कार्य में प्रगति लाये जाने हेतु सम्बंधित बिन्दुओं पर आख्या उपजिलाधिकारी ओबरा उप प्रभागीय बनाधिकारी ओबरा व सहायक अभिलेख अधिकारी ओबरा एक सप्ताह के अन्दर भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि रेलवे लाईन परियोजना पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रयागराज मे ग्राम बरौधा मे पोल शिफ्टिंग का कार्य तत्काल कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद सोनभद्र में 11 राजकीय हाईस्कूल व 2 जनजाति छात्रावास के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता एक सप्ताह में सुनिश्चित कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी ओबरा, दुद्धी व राबर्टसगंज को दिया।
उन्होंने नगर पंचायत अनपरा व रेनूकूट में पेयजल व सीवरेज की परियोजनाओ में डब्ल्यू0 टीपी एवं एस टीपी निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु अधिशासी अभियंता जलनिगम मीरजापुर को तथा इस पर प्रभावी कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी दुद्धी को निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने आम घाट क्रासिंग के पास सम्पार संख्या 3 पर रेल ओवर सेतु तथा विकास खण्ड छानबे मे गंगा नदीपर रामपुर घाट पर पक्के पुल निर्माण मे प्रभावित कास्तकारो को मुआवजा भुगतान व अअंश निर्धारण की कार्रवाई प्राथमिकता पर कराने हेतु उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया। उन्होंने गंगा नदी रामपुर घाट पर पक्के पुल निर्माण कार्य मे भदोही जनपद के प्रभावित काश्तकारों की अंश निर्धारण सूची 3 दिनों में परियोजना प्रबंधक सेतु निगम को उपलब्ध कराने के निर्देश नायब तहसीलदार को दिया।
एनएच 135 ए पर 4 लेन मीरजापुर बाईपास व गंगा नदी पर सेतु परियोजना पर अभिनिर्णित धनराशि का प्रतिकर भुगतान तेजी से कराये जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को देते हुए एनएच 731बी के फोरलेनिग कार्य प्रतिकर भुगतान में तेजी लाये जाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी न्यायिक, भदोही को दिया। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भदोही, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी ओबरा, दुद्धी, घोरावल, प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर, ओबरा, उप मुख्य परियोजना प्रबन्धक, रेलवे कंट्रक्शन, उम रेलवे उप मुख्य परियोजना, प्रबन्धक, योजना, मुख्य अभियन्ता विद्युत, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं अन्य कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Apr 22 2025, 20:13