भतीजी ने चाचा की पिटाई से आहत होकर उठाया आत्मघाती कदम
बंद कमरे में की आत्महत्या, विकलांग माता-पिता पर टूटा दुखों का पहाड़जहानाबाद: जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के ग्राम भुवन बिगहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किशोरी ने अपने चाचा-चाची की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, मृतका अंशू कुमारी (15 वर्ष) विकलांग माता-पिता की इकलौती संतान थी। उसके पिता योगेंद्र पासवान ने बताया कि अंशू लंबे समय से अपने सगे चाचा और चाची की मारपीट और प्रताड़ना का शिकार थी।
पिता योगेंद्र पासवान के अनुसार, वे और उनकी पत्नी दोनों विकलांग हैं और एक छोटी-सी दुकान चलाकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते थे। घर में आए दिन चाचा-चाची द्वारा अंशू के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की जाती थी। इसी प्रताड़ना से तंग आकर अंशू ने शनिवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही कल्पा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कल्पा थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



जहानाबाद जिले के गांधी मैदान स्थित खेल भवन के बगल में एक किराए के मकान में रह रहे 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जो प्राथमिक विद्यालय गोनवा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। बताया जाता है कि अभिषेक कुमार पिछले कई वर्षों से जहानाबाद शहर में किराए के मकान में रह रहे थे। गुरुवार को उनके कमरे से शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि अभिषेक हाल ही में शेयर बाजार में हुए भारी घाटे के बाद से गहरे मानसिक तनाव में थे। इसके साथ ही स्कूल के कामकाज और ऑफिस के दबाव को लेकर भी वे काफी चिंतित रहते थे। परिजनों ने बताया कि अभिषेक के व्यवहार में पिछले कुछ दिनों से तनाव के लक्षण दिखाई दे रहे थे। परिवार के लोगों ने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की थी, लेकिन लगातार बढ़ते मानसिक दबाव ने उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है। आत्महत्या के पीछे के असली कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगी। परिजन का बयान: "शेयर बाजार में भारी घाटा होने और ऑफिस के काम के तनाव के कारण अभिषेक मानसिक रूप से परेशान थे। हमने उन्हें संभालने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन वह इस सदमे को सह नहीं सके।"
जहानाबाद। जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान धर्मेंद्र पंडित के रूप में हुई है। घटना के बाद घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।
जहानाबाद एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज़ (APwD) की ओर से जहानाबाद के बुनियाद केंद्र में एक दिवसीय जिला कार्यकारिणी गठन एवं दिव्यांग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से आए दिव्यांगजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर दिव्यांग समुदाय को उनके संवैधानिक और सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव सुगंध नारायण प्रसाद ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मीडिया प्रभारी सह पटना जिला अध्यक्ष संजीव कुमार यादव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अगस्त कुमार, प्रदेश प्रोग्राम मैनेजर यशु पाल और प्रदेश महिला प्रकोष्ठ प्रभारी अंजू कुमारी मौजूद रहीं। इस अवसर पर जहानाबाद जिला कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया, जिसकी घोषणा निम्नलिखित रूप से की गई: • अध्यक्ष: नवीन कुमार चंद्रवंशी • उपाध्यक्ष: श्रीकांत यादव • सचिव: विजय कुमार • संयुक्त सचिव: बृजेश कुमार • मीडिया प्रभारी: राजेश कुमार • जिला सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी: जितेंद्र कुमार • महिला प्रकोष्ठ प्रभारी: अनीता यादव • दिव्यांग खेलकूद प्रभारी: नागमणि कुमार • आरटीआई प्रभारी: सुजीत कुमार चंद्रवंशी • रोजगार नियोजन प्रभारी: धर्मेंद्र कुमार • कानूनी सलाहकार: निराला कुमार • चिकित्सा प्रभारी: रूपा कुमारी • डीपीओ प्रभारी: अनिल कुमार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव कुमार यादव ने कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ‘कवि जी’ और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद के निर्देशानुसार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके और उन्हें मुख्यधारा में लाने की दिशा में ठोस प्रयास हो सके। कार्यक्रम में वक्ताओं ने विकलांगता से जुड़े कानून, सरकारी योजनाएं, रोजगार के अवसर, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों की जानकारी देने के साथ-साथ संगठन से जुड़कर सामूहिक आवाज़ उठाने की अपील की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। ⸻
जहानाबाद जिले में मोबाइल छिनतई की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के एसएस कॉलेज के पास का है, जहां कोचिंग से लौट रहे छात्र संतोष कुमार से तीन नाबालिग लड़कों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया।


जहानाबाद। अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को जिले में जनजागरूकता के उद्देश्य से एक 5 किलोमीटर लंबी मैराथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने किया। मैराथन की शुरुआत जिला अग्निशमनालय भवन से हुई, जो घोसी मोड़ और दुर्गा पेट्रोल पंप होते हुए गांधी मैदान पर समाप्त हुई।
सड़क दुर्घटना में हुई थी श्री शर्मा की मृत्यु, पार्टी ने बताया अपूरणीय क्षति
Apr 21 2025, 08:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.7k