अध्यापको ने पृथ्वी, वातावरण एवं मिट्टी पर प्रायोगिक किया अध्ययन
मीरजापुर। प्रकृति मीडिया शाला रीजनल ट्रेनिंग वर्कशाप में मास्टर रिसोर्स पर्सन अध्यापको ने प्रथम दिन पृथ्वी एवं वातावरण एवं मिट्टी पर प्रायोगिक अध्ययन किया। राष्ट्रीय कॉउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन (डी ऐस एस टी) भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा समर्थित संस्था साइंस सेंटर ग्वालियर मध्यप्रदेश द्वारा पांच दिवसीय प्रकृति मीडिया शाला वर्क शॉप का आयोजन सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा आयोजित की गयी। कार्यशाला के पहले दिन 18 अप्रैल का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर आर एन तिवारी एवं सचिव संध्या वर्मा ने किया। इस कार्यशाला में कुल 25 मास्टर रिसोर्स पर्सन विभिन्न राज्यों के प्रतिभागिता की। उत्तर प्रदेश से पांच प्रतिभागियों ने प्रतभागिता की। इस कार्यशाला में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय ने प्रतिभागिता की। पहले दिन राजस्थान से आये विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील दुबे ने पृथ्वी एवं वातावरण पर व्याख्यान दिया। उन्होंने जियो लोकेशन टांगिंग के माध्यम से वातावरण के अध्ययन का मोबाइल एप्प के माध्यम से प्रयोगिक प्रदर्शन कराया। कार्यशाला के दूसरे विशेषज्ञ डॉक्टर शेखर ने मिट्टी के कलर, स्वायल होरिजिन, मिट्टी की सरचना, मिट्टी टेक्सचर आदि का इको यूरेका किट के माध्यम से फील्ड में प्रायोगिक अध्ययन कराया गया।
Apr 18 2025, 18:57