पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने जानसठ कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षक
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
मुजफ्फरनगर /जानसठ । जानसठ कोतवाली पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने जानसठ कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया तथा अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मंगलवार को जानसठ कोतवाली का पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने वार्षिक निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क कोतवाली कार्यालय मलखाना बंदी गृह सन्तरी पहरा कंप्यूटर कक्ष विवेचक कक्ष साइबर हेल्प डेस्क शौचालय स्नान घर मेस स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए माल खाने में रखे शास्त्रों की साफ सफाई व रखरखाव तथा कार्यालय में रखें ।
अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया उसके साथ ही त्योहार रजिस्टर चुनाव रजिस्टर विवाद रजिस्टर अपराध रजिस्टर टॉप 10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्रवाई करने हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने वंचित वारंटी अभियुक्तो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी करने हिस्ट्रीशीटर के सत्यापन करने धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर गैंगस्टर अपराधियों की संपत्ति के जब्ती कारण की कार्रवाई किए जाने तथा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश । इस दौरान डीएसपी यतेन्द्र नागर, थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा , वरिष्ठ उप निरीक्षक रामवीर सिंह , उप निरीक्षक मोहित तेवतिया , उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण , उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, हेड मौर्य राजकुमार आदि मौजूद रहे।
Feb 19 2025, 12:17