सत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
जानसठ मुजफ्फरनगर ब्रह्म प्रकाश शर्मा
ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ मुजफ्फरनगर (एमटी न्यूज)। ग्रामीण क्षेत्रों में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती धूम-धाम व हर्शोल्लास के साथ मनाई गई।बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती धूमधाम व हर्शोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाल समाज में जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव मिटाने की अपील की तथा उनके आदर्श अपनाने पर जोर दिया। समाजसेवी यशपाल चौधरी ने रविदास जयंती का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी ने अपना जीवन प्रभु की भक्ति और सत्संग में बिताया था। वे बेहद ही परोपकारी थे। ऐसा कहा जाता है कि इन्हें मीरा बाई भी अपना गुरु मानती थीं। इनकी प्रतिभा से सिकंदर लोदी भी प्रभावित हुआ था। वही गांव टढेडा में निकली गुरू रविदास जयंती पर रविदास समिति के कपिल धनराज ने गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास जी महापुरुष थे ऐसे महापुरुष के द्वारा जो रास्ता दिखाया गया है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन उसे उतार कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए ।
गुरु रविदास जयंती का गांव में लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जयंती का स्वागत किया गया तथा जगह-जगह हलवे का प्रसाद वितरण किया गया। किसी भी प्रकार के अनहोनी न हो उसके लिए पुलिस प्रशासन के भी पुख्ता इंतजाम रहे। इस दौरान मुख्य रूप से यशपाल चौधरी कपिल धनराज दीपक एडवोकेट राजेश कर्णवाल अनुज चौधरी समय सिंह सुखबीरसिंह गोपीचंद मामचंद नरेश कटारिया सुबहसिंह सुभाष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रविदास जयंती की शोभायात्रा में झांकी निकल गई जो आकर्षण का केंद्र बने रहे जानसठ रविदास जयंती ग्रामीण क्षेत्रों में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को संत रविदास जयंती मनाई गई।
बुधवार को जानसठ तहसील क्षेत्र के गांव का कम्हेडा में भी संत गुरु रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई तथा शोभा यात्रा निकाली गई जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए गुरु रविदास जंयती का जगह जगह पुष्प वर्षा का शोभा यात्रा स्वागत किया गया इस अवसर पर रविदास समिति के अध्यक्ष मास्टर मदन सिंह ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने कहा था की मन चंगा तो कठौती में गंगा अर्थात मन शुद्ध है नियत अच्छी है तो वह कार्य गंगा के समान पवित्र है पर तथा इस दौरान कहीं जगह पर हलवे का प्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं को शोभायात्रा में किया गया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए इस दौरान मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष मदन सिंह रविदास विनोद सोमपाल राजीव आदि मौजूद रहे।
उधर क्षेत्र के गांव वाजिदपुर कव्वाली में भी रविदास जयंती मनाई गई इस अवसर पर रविदास मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
Feb 15 2025, 17:22