पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि प्रत्येक बूथ पर समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ । कस्बे में भाजपाइयों के द्वारा शक्ति केंद्र ए बूथ नंबर 47 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई।
मंगलवार को भाजपाइयों के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि प्रत्येक मंडल और बूथ पर समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई इसी कड़ी के चलते शक्ति केंद्र ए के बूथ नंबर 47 पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया शक्ति केंद्र एक के बूथ नंबर 47 पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बृजेश रस्तोगी एवं मंडल अध्यक्ष रोहित खत्री के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित किए तथा पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई, कार्यक्रम का संचालन रामनिवास प्रजापति के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम मे अनेक वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते उनके पदचिह्न पर चलने आह्वान किया वही भूमि विकास बैंक के चैयरमेन बृजेश रस्तोगी ने पुण्यतिथि कार्यक्रम उनके चित्र पर पुष्प चढ़कर कर अपने विचार रखते हुए कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक महान विचारक दार्शनिक अर्थशास्त्री और राजनेता थे वे भारतीय जन संघ के सह संस्थापक रहे जो बाद में भारतीय जनता पार्टी के रूप में विकसित हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को मथुरा के नगला चंद्रभान गांव में हुआ था उन्होंने कानपुर में स्नातक धर्म कॉलेज से ब ए और आगरा के विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र मे एम ए की तथा वे काफी समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने भारतीय राजनीति और समाज को एक नई दिशा देने का काम किया आज उनकी पुण्यतिथि को समापन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इस दौरान मुख्य रूप से बृजेश रस्तोगी, रोहित खत्री, राजीव गुप्ता, चन्द्र मुकुट शर्मा, बिजेंद्र सिंह, रामनिवास प्रजापति, पंकज कुमार, प्रदीप राणा, गौरव आदि।
Feb 12 2025, 17:19