जानसठ में निरीक्षण भवन पर मदन भैया ने सुनी जन समस्याएं
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर । विधायक मदन भैया ने स्थानीय निरीक्षण भवन पर लोगों की जन समस्याओं को सुना एवं उनका निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा सिखेड़ा क्षेत्र के गांव दाहखेड़ी, जानसठ दक्षिणी सिविल लाइन कॉलोनी, हनुमान मंदिर, अहरोडा, तिसंग, मीरपुर दलपत सहित अन्य गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के सुख-दुख में शामिल हुए।
रविवार को विधायक मदन भैया ने निरीक्षण भवन पर देहात क्षेत्र से आए लोगों की जन समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को फोन पर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा दाहखेडी में पूर्व प्रधान स्वर्गीय राजपाल की पत्नी ग्राम प्रधान स्वर्गीय विद्यावती की शोक सभा में शामिल हुए। इसके उपरांत जानसठ नगर कि दक्षिणी सिविल लाइन कॉलोनी, हनुमान मंदिर, अहरोड़ा , तिसंग मीरपुर दलपत आदि गांव में भी ग्रामीणों के सुख-दुख में शामिल हुए।इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कसाना, सुमित चपराना, अमित पवार, लव कुश त्यागी, विपिन गुर्जर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Feb 11 2025, 17:18