/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz जामिया के खेल समारोह में साइकिल से पहुंचे विशेष अतिथि (IRRS) खिलाड़ियों ने ली सेल्फी और सराहा अनोखा प्रयास Ayodhya
जामिया के खेल समारोह में साइकिल से पहुंचे विशेष अतिथि (IRRS) खिलाड़ियों ने ली सेल्फी और सराहा अनोखा प्रयास

अयोध्या ।5 फरवरी 2025 स्वच्छ पर्यावरण और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक प्रेरणादायक पहल करते हुए वरिष्ठ अधिकारी ओंकारनाथ यादव (IRRS)निदेशक (कार्मिक एवं कोच प्रभाव ) भारतीय खेल प्राधिकरण ने लगभग 20 किलोमीटर साइकिल चलाकर जामिया मिलिया इस्लामिया में आयोजित अंतर संकाय टूर्नामेंट के समापन एवं पुरस्कार वितरण में समारोह में विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया ।

साइकिल से पर्यावरण और फिटनेस को बढ़ावा दे रहे ओंकार नाथ यादव का मानना है कि साइकलिंग प्रदूषण का समाधान और फिट इंडिया का महत्वपूर्ण उपकरण उनकी इस पहल ने न केवल युवाओं को प्रेरित किया बल्कि पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस की महत्ता को भी उजागर किया। जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति और खेल विभाग में निदेशक श्री यादव का गर्म जोशी से स्वागत किया और उनकी साइकिल में कार्यक्रम में आगमन को एक अनुक्रणीय उदाहरण बताया। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों और छात्रों ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साह दिखाया और उनकी पहल की सराहना किया । उन्होंने कहा कि यह समझ न केवल खेल भावना और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने वाला था बल्कि युवा खिलाड़ियों को अनुशासन और परिश्रम के महत्व को भी समझने का एक अवसर बन

युवाओं को साइकलिंग अपनाने की प्रेरणा देता है।

श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने दिनचर्या में साइकलिंग और फिटनेस को शामिल करना चाहिए इसमें इससे न केवल हमारा स्वास्थ्य बेहतर होगा बल्कि यह पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाए रखने में मदद करेगा । उन्होंने युवाओं को फिट इंडिया मूवमेंट में जोड़ने और खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया । ओंकार नाथ यादव की यह साइकिल यात्रा फिट इंडिया मूवमेंट और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबंधता को दर्शाती है । उनकी इस पहल ने न केवल युवाओं को प्रेरित किया बल्कि सरकारी अधिकारियों और आम जनता को भी मजबूत संदेश दिया कि छोटे बदलाव में बड़े प्रभाव डाल सकते हैं।

सपा सांसद पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के साथ की प्रेसवार्ता

अयोध्या।5 फरवरी को मतदान के दिन भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई के आरोप में आठ सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का मामला तूल पकड़ रहा है । इस मामले में सपा सांसद पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर अयोध्या पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए ।

इस अवसर पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि खंडासा पुलिस ने हमारे सपा कार्यकर्ताओं को पकड़ कर जंगल में ले गई, गाड़ी में शराब की बोतल रखी और फोटो खींचा, सपा कार्यकर्ताओं के हाथ के नाखून निकालने की कोशिश की गई, उनको लाठियां से पीटा गया । सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने कहा हमें चाहे गोली मार दो लेकिन हम अखिलेशवादी रहेंगे अवधेश वादी रहेंगे ।

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता भखौली बूथ पर बूथ कैपचरिंग कर रहा था, उसको रोकने के लिए सपा कार्यकर्ता आगे आए थे लेकिन अयोध्या पुलिस ने आठ सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया है।

एलएलबी की परीक्षाएं स्थगित

अयोध्या।डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी की परीक्षा प्रशासनिक अनुरोध के चलते स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा सात फरवरी से होनी थी।

मीडिया प्रभारी विजयेंदु चतुर्वेदी ने बताया कि अयोध्या में महाकुंभ की ओर से आने वाली भीड़ को देखते हुए विवि ने एलएलबी की परीक्षा स्थगित कर दिया है। इसके लिए एडीएम सिटी सलिल पटेल और एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कुलपति से मुलाकात की थी। उन्होंने कुलपति से परीक्षा टालने का अनुरोध किया था। अब यह परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा कार्यक्रम की सूची विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

मतगणना के मद्देनजर पत्रकारों के लिए दी गई सूचना

अयोध्या।उप निर्वाचन-2025 विधानसभा 273 मिल्कीपुर (अ0जा0) के मतगणना दिनांक 08 फरवरी 2025 के सुगम कवरेज हेतु जनपद के गैर मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों हेतु कोई अतिरिक्त पास जारी नहीं किया जा रहा है, मतदान के लिए जारी पास ही मान्य होगा।

पत्रकार बंधुओ को मतगणना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मियों को मतदान के लिए जारी पास दिखाकर मतगणना स्थल पर बने मीडिया कैम्प/ गैलरी तक प्रवेश दिया जाएगा।

कृपया सभी मीडिया बंधु अपने साथ अपने सम्बंधित मीडिया संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र व आधार कार्ड अवश्य रखें। इसके साथ ही सूचना विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, राजकीय इंटर कॉलेज में आपके सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे।

हनुमानगढ़ी परिसर में पुलिस ने प्रसाद विक्रेता को पीटा

अयोध्या ।अयोध्या हनुमानगढ़ी इलाके में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे प्रसाद विक्रेताओं व पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। व्यापारियों का आरोप है पुलिस ने प्रसाद बेच रहे एक व्यापारी अभय गुप्ता उर्फ हनी को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसका सिर फट गया।

घटना के बाद व्यापारी दुकान बंद कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे व व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन व्यापारी आरोपी पुलिस अधिकारी व कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग पर पड़े हुए हैं।

व्यापारियों ने बताया कि उक्त प्रसाद विक्रेता एक श्रद्धालु को रेलिंग से प्रसाद का थैला दे रहा था, इस पर वहां खड़े पुलिस अधिकारी नाराज हो गए और गाली देने लगे उसने विरोध किया तो पुलिस ने लाठी डंडों से उसे पीट दिया।

मारपीट की घटना में घायल अधेड़ महिला की इलाज के दौरान मौत

अमानीगंज- अयोध्या।खंडासा थाना क्षेत्र के मानूडीह गांव में 20 जनवरी को झटका मशीन का तार उठाने को लेकर हुए विवाद में घायल अधेड़ महिला मायावती ने इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में अपना दम तोड़ दिया। मारपीट की इस घटना में मृतका के पड़ोसी शुभम रामबली कपिल और कमलनयन के ऊपर खंडासा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था जैसे ही मृतका का शव गाँवआया उसके परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव का पंचनामा लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मुकदमे में धाराओं को बढ़ाया जाएगा

प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के मानूडीह गांव में रहने वाले देव प्रसाद पुत्र महिलाल ने खंडासा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा था कि झटका मशीन का तार टूट जाने व उसको हटाने की बात को लेकर मेरे दूर के पटीदार शुभम पुत्र बाबा दिन उनकी मां राम लली पत्नी बाबा दीन में कपिल पुत्र बाबा दीन के साथ।

कमलनयन ने मिलकर पहले मुझे मारा वह बीच बचाव करने आई मेरी बेटी और पत्नी को लाठी दंडे और लोहे के राड से पीटा मेरी बेटी गुंजन बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई , जब वह लोग थाने पर मुकदमा लिखाने गए उसी समय घर से फोन आया कि मेरी भाभी मायावती को शुभम ने लोहे के राड से मार दिया है जिसके कारण वो बेहोश हो गई हैं।

जिनको शिव शक्ति अस्पताल अमानीगंज में भर्ती कराया गया है इलाज के बाद थाने पर घर वाले लेकर आए हैं पुलिस ने उनकी तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था जिसके बाद मायावती की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था जहां उसने 6 फरवरी की रात दम तोड़ दिया।

मृतका का शव गांव में पहुंचते ही लोग दहाड़े मारकर रोने लगे मृतका मायावती के दो पुत्री व एक पुत्र हैं तथा उसका पति गांव में खेती-बाड़ी कर किसी तरह से अपना जीवन यापन करता है मनूडीह ग्राम पंचायत के प्रधान अजय सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की माली हालत काफी खराब है और मैं अपने स्तर से परिवार को खाने पीने की व्यवस्था करवा रहा हूं।

थाना अध्यक्ष खांडसा संदीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आगे की कार्रवाई प्रचलित है।

नमित पार्षदों के नामों की घोषणा को लेकर हुई बैठक

अयोध्या। नगर निगम अयोध्या में नामित पार्षदां की घोषणा को लेकर भाजपा कार्यालय सहादतगंज में कोर कमेटी की बैठक हुई।

बैठक में प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान, क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने नामित पार्षदों के नामों पर चर्चा की।

क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अयोध्या नगर निगम में नामित पार्षदों की घोषणा होनी है। जिसके लिए नामों पर चर्चा की गई। ऐसे कार्यकर्ताओं को नामित पार्षद बनाया जाएगा जो समाज में लगातार एक्टिव रहते हों। जिससे सरकार के विकास से लोग जागरूक हों तथा योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल सके।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया चर्चा के उपरांत सूची तैयार की गई है। जिसे प्रदेश महामंत्री को सौंप दिया गया है। नामित पार्षदों को घोषणा प्रदेश स्तर से की जाएगी। इससे पूर्व प्रदेश महामंत्री का सर्किट हाउस में स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, महानगर महामंत्री शैलेन्द्र कोरी, परमानंद मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

विवि की स्वर्ण जयंती की तैयारियों को लेकर कुलपति ने संयोजकों के साथ की बैठक

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्थापना की स्वर्ण जयंती को भव्य बनाने के लिए कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में गुरूवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में संयोजकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक हुई। 04 मार्च, 2025 को विश्वविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर कुलपति ने स्वर्ण जयंती के मद्देनजर 23 समितियां बनाई।

इसे लेकर संयोजकों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की। कुलपति ने बताया कि सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती को भव्य बनाया जायेगा। समारोह की भव्यता के लिए समितियों की संख्या में इजाफा कर दिया गया है। सभी समिति अपने सदस्यों के साथ तालमेल बैठाते हुए अंतिम रूप देना शुरू कर दे। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने समन्वय समिति, काफी टेबल मुद्रण समिति, मीडिया समिति, वित्त समिति, सांस्कृतिक एवं पाठ्यक्रमेतर समिति, स्पोट्स एवं योगा समिति, साहित्य गतिविधि समिति, उद्योग अकादमिक सहयोग समिति और एल्युमिनाई मीट समिति, अनुशासन समिति, सुरक्षा एवं पार्किंग समिति, मंच व्यवस्था एवं संचालन समिति, परिसर साज-सज्जा समिति, निविदा क्रय समिति, स्मृति चिन्ह समिति, निमंत्रण समिति, पुरस्कार वितरण समिति, आॅडीटोरियम एवं आसन व्यवस्था समिति, भोजन समिति, कुलपति/कुलाधिपति प्रतिवेदन(स्वर्ण जयंती रिपोर्ट), जनसम्पर्क एवं समन्वय समिति, संगीत कुलगीत/पूर्वाभ्यास समिति, गोद लिए गांवों में संचालित गतिविधियों के समिति के संयोजकों से कार्य प्रगति की समीक्षा की।

इसके उपरांत कुलपति ने सभी को निर्देशित किया कि वे योजनाबद्ध तरीके से नियत समय पर कार्य को सम्पन्न करें।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्वर्ण जंयती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता होगी। इससे संबंधित समिति महाविद्यालयों से सम्पर्क कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करे। इस अवसर पर वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 गंगा राम मिश्र, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, डाॅ0 पीके द्विवेदी, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 अनिल मिश्र, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य,डाॅ0 कपिल राना, डाॅ0 आरएन पाण्डेय सहित अन्य संयोजक एवं सहसंयोजक मौजूद रहे।

साध्वी सुमन पाठक बनीं प्राचीन सरयू मंदिर की महंत, संतों ने दी मान्यता

अयोध्या। अयोध्या धाम में नागेश्वरनाथ मंदिर के निकट स्थित प्रतिष्ठित पीठ प्राचीन सरयू मंदिर का महंत साध्वी सुमन पाठक को बनाया गया। एक महंताई समारोह के दौरान साधुशाही परंपरानुसार संतों ने कंठी, चादर, तिलक देकर महंती की मान्यता प्रदान की। अपनी ताजपोशी से साध्वी बहुत ही अभिभूत दिखीं।

इस अवसर पर प्राचीन सरयू मंदिर की नवनियुक्त महंत साध्वी सुमन पाठक ने बताया कि मंदिर की महंत रहीं गिरिजा देवी उर्फ इंद्रानी की लगभग 10 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। उसके बाद उनके स्थान पर प्राचीन सरयू मंदिर में महंती नहीं हुई। महंत गिरिजा देवी की मृत्यु के उपरांत मंदिर का पूजा-पाठ, भोग-राग, उत्सव-समइया वह अपने पिता जयजय राम पाठक की निगरानी में संपादित कर रही थीं। मंदिर की महंती न होने के कारण तमाम असुविधाएं रहीं। बुधवार को साकेतवासी महंत गिरिजा देवी की पुण्यतिथि के भंडारे में उपस्थित तमाम संत-महंत व संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा सर्वसम्मति से मुझे प्राचीन सरयू मंदिर व उससे संबंधित अन्य संपत्ति का महंत घोषित किया गया है।

जयजय राम पाठक ने बताया कि रामानंदी संप्रदाय के रीति-रिवाज अनुसार संत-महंत व संभ्रांत व्यक्तियों ने कंठी, चादर, तिलक देकर साध्वी सुमन पाठक को स्व. गिरिजा देवी की उत्तराधिकारी होने की घोषणा किया। अब से साध्वी सुमन पाठक ही प्राचीन सरयू मंदिर की महंत होंगी।

अंत में नवनियुक्त महंत साध्वी सुमन पाठक ने आए हुए संत-महंतों एवं विशिष्टजनों का स्वागत-सत्कार कर भेंट, विदाई दिया। महंती समारोह में हनुमत हरिराम सदन के महंत रामलोचन शरण, गहोई मंदिर महंत रामलखन शरण, करतलिया भजनाश्रम के महंत रामदास बालयोगी, नया मंदिर शीशमहल के महंत रामलोचन शरण, किराड़ मंदिर के महंत, महंत रामभद्र शरण, महंत छोटू शरण, महंत प्रभाकर शरण, महंत कन्हैया दास, महंत दिनेश दास, महंत शशिकांत दास, महंत रविशंकर शरण, शिवम दास, कविराज दास, प्रिंस दास, विकास शुक्ल, अमित दास, मयंक दास, अभिनंदन दास, राजेश दास, कौशल पांडेय, आशुतोष त्रिपाठी, हर्षित दास, वैदेही शरण, विपिन दास, यश दास, विभोर दास, विनय दास, महेंद्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लिया जायजा

अयोध्या।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज ग्राम-सहनवा (सरदार पटेल वार्ड), पहुंचकर दलित युवती की दुष्कर्म के बाद की गयी निर्मम हत्या सम्बन्धी मामले में पीड़ित परिवारजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की तथा पीड़ित परिवार को ₹20000 कीआर्थिक सहायता भी दी।

इसके पश्चात हुए बीकापुर विधानसभा के ग्राम सरियावा पहुंचकर बेरहमी से दलित युवक की हत्या पर संवेदना व्यक्त की तथा उनके परिजनों से भी मिले।

इससे पूर्व नगर की सीमा पहुंचने पर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का सहादतगंज में स्वागत किया गया जहां पीसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें गदा भेंट की।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए कहा भाजपा के जंगलराज में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की चीख कोई सुनने वाला नहीं है।बहुजन विरोधी भाजपा शासन, खासकर उत्तर प्रदेश में, दलितों पर जघन्य अत्याचार, अन्याय और हत्याओं में वृद्धि कर रहा है।

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार को पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता देनी चाहिए तथा यदि परिवार को न्यायालय के मुकदमे में कोई सहायता होगी तो कांग्रेस पार्टी उनकी पूरी सहायता करेगी।

सरकार को इन मुकदमों को किस तरह पहले करनी चाहिए की हत्या आरोपियों को कम से कम मौत की सजा मिले।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा यूपी सरकार दलितों पर अत्याचार का पर्याय बन गई है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह चेतनारायण सिंह अनिल सिंह बसंत मिश्रा पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा शिवपूजन पांडे संजय तिवारी तेज बली पांडे राजकुमार पांडे धीरेंद्र सिंह बबलू पंकज सिंह रेनू राय सविता यादव कप्तान सिंह अमित वर्मा सुरेंद्र प्रताप सिंह अशोक कुमार राय देव कुमार वर्मा रोहित यादवआदि उपस्थित रहे।