एसडीम अपने कार्यालय पर सुन रहे हैं प्रत्येक दिन जन समस्याएं एवं लगातार कर रहे हैं उनका निवारण
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर । उप जिलाधिकारी अपने कार्यालय पर आने वाले फरियादियों की प्रत्येक दिन शिकायतें सुन रहे हैं यहां तक की समय समाप्त होने के बाद भी कार्यालय के बाहर खड़े फरियादियों की शिकायतों को स्वम खड़े होकर शिकायते सुनते नजर आते हैं। एसडीएम सुबोध कुमार क्षेत्र से आने वाले फरियादियों की शिकायत गंभीरता से सुन रहे हैं तथा उनका निवारण भी कर रहे हैं ।
एसडीएम जानसठ जो कार्य एव शिकायत उनकी नजर में ठीक होती है उसे शिकायत को संज्ञान में लेकर उसका निस्तारण एवं पीड़ित को न्याय लगातार दिला रहे हैं लेकिन कुछ यूनियन के लोग उन पर गलत दबाव बनाकर कार्य करने की चेष्टा करते हैं वहीं लोगों शिकायतें करते भी नजर आते हैं आप इसी से अनुमान लगा सकते हैं पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन अराजनैतक के पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं के द्वारा उन्हें मोमेंटो एवं पुष्प माला पहनकर उन्हें सम्मानित किया गया था। यहां तक क्षेत्र में लोगों उप जिलाधिकारी की प्रशंसा करते नजर आते हैं।
Feb 05 2025, 14:38