दस लाख मंदिर के पीछे रख दे नही तो मार देंगे गोली- युवक को मिली धमकी
मुजफ्फरनगर खतौली ।खतौलीकस्बे के एक युवक को धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें अज्ञात बदमाशों ने उसे दो तारीख से पहले दस लाख रुपए की डिमांड करते हुय न देने पर उसे गोली मारने की धमकी दी गई गए। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद युवक के परिवार में दहशत बनी हुई है। उक्त युवक की 20 तारीख को शादी है। पीड़ित ने कोतवाली पर पहुँच अज्ञात बदमाश के खिलाफ तहरीर देते हुय पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुय कार्रवाई की मांग की है। युवक को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
शनिवार को खतौली कोतवाली पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब कोतवाली पर एक युवक समीम पुत्र रियासुदीन निवासी इस्लामनगर अपने परिजनों के साथ पहुँचा जिसने पुलिस को अज्ञात बदमाश के खिलाफ तहरीर देते हुय उसे दस लाख की रंगदारी मांगने और रुपए न देने पर गोली मारने की धमकी देने की बात कही।
युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पास शनिवार को एक धमकी भरा पत्र आया जिसपर अज्ञात बदमाशों द्वारा दो तारीख से पहले दस लाख की रंगदारी मांगी है और रुपए न देने पर उसे गोली मारने की धमकी दी गई है उसने बताया कि उसकी 20 तारीख को शादी है धमकी भरे पत्र में शादी से पहले इस्लामनगर मंदिर के पीछे रुपये नही रखे तो तेरी बारात नही जाने देंगे और तुझे गोली मारदेगें। पीड़ित ने बताया कि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उसके परिवार में दहशत बनी हुई है पीड़ित ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाते हुय कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेने के बाद मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये दी धमकी...
अगर तू अपनी जिंदगी चाहता है समीम तो दो तारीख से पहले 10 लाख का इंतजाम कर और ज्यादा चालाकी दिखाई तो तुझे कुत्ते की मौत मरेंगे और जहां तू जाता है सब की खबर है, कहां तेरे गोली मार दे कोई पता नहीं हमें, 20 तारीख को तेरी बारात है, उससे पहले अगर तूने 10 लाख न दिए तो मार देंगे तुझे भगोड़े चलसीने गांव के, हां या ना का जवाब दे पर्चे पे लिखकर जब तेरे पे नोटिस आ सके तो गोली भी आ सके, तेरे घर पर के पीछे मंदिर है वहां परचा रख देना, खत्म।
Feb 03 2025, 16:16