तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह अध्यक्ष सचिन के अलावा अन्य सदस्यों ने ली शपथ
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर । तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कचहरी कंपाउंड में आयोजित किया गया जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि सैनी एवं सचिव योगेश गुर्जर एवं अन्य चुनाव जीत कर आए सम्मानित सदस्यों को शपथ दिलाई और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को कचहरी कंपाउंड परिसर में तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा एक दूसरे सम्मानित सदस्यों को फूल मालाएं डालकर भव्य स्वागत किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सिविल जज जूनियर डिवीजन अमन शुक्ला रहे उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को न्यायिक रूप से ईमानदारी से कार्य करना और पीड़ितों को इंसाफ दिलाना, और बार और बैंच के मधुर संबंध स्थापित करना है।
उन्होंने कहा कि तहसील बार एसोसिएशन में उनका सहयोग रहा है और रहेगा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अलग अलग बार एसोसिएशन से आए अतिथियों को बुकें व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया उसके बाद बार संघ के अध्यक्ष शशि सैनी ने कहा कि हम अपनी ओर से पूर्ण रूप से सभी का सहयोग करेंगे, सचिव योगेश गुर्जर ने कहा कि मैं बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं की अपेक्षा पर पूर्ण रूप से खरा उतरने की कोशिश करूंगा। इस दौरान एल्डर कमेटी के सदस्य प्रदीप कुमार गोयल व एल्डर कमेटी के सदस्य अचल कुमार गोयल, वेद प्रकाश सैनी, मांगा सिंह गुर्जर सहित अजादार हुसैन जैदी, प्रदीप गर्ग, ज्ञानचंद सैनी, चांदवीर सैनी, इरशाद राव, नोमान, उन्नाब, नवेद हुमायूं, समसुल हसन, संजीव चौधरी जुगेंद्र त्यागी, नरेंद्र दीक्षित, कामरेड प्रमोद, सविता सैनी, इमान अली, नईम, अनवर आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
Feb 01 2025, 15:32