तहसील आपके द्वारा कार्यक्रम महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज जडवड कटिया में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआआयोजित
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ। शासन के निर्देशन तहसील आपके द्वार कार्यक्रम लगातार गांव गांव आयोजित किए जा रहे हैं इसी क्रम मे गांव जड़वड़ स्थित महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के प्रांगण में तहसील आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के गांव जरवड में शासन के निर्देशन के क्रम में तहसील आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया सर्वप्रथम जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने गांव में भ्रमण कर विकास कार्य को दिखा तथा पात्र लोगों से सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में लोगों से जानकारी की।
इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे उनका भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए उसके उपरांत जिलाधिकारी आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने की कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजीव के द्वारा किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के सम मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान जिलाधिकारी को बुके भेंट कर स्वागत किया। इसी दौरान कार्यक्रम से पूर्व स्कूल प्रांगण में कबड्डी खेल का भी आयोजन किया गया ।
जिसमें ढासरी जरवट कटिया व टंढेडा के खिलाड़ियों ने भाग लिया इस दौरान उनके साथ चौदह विभागों के अधिकारी जैसे आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, चकबंदी विभाग, ब्लॉक, बाल विकास पुष्टाहार, पुलिस वभाग , कृषि विभाग, बागवानी, आदि विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहें जिनके द्वारा ग्रामीणों से अपील कि गई की जिस किसी की भी कोई समस्या हो तहसील आपके द्वार कार्यक्रम आपके गांव मे आयोजित किया गया है अपनी समस्या से अवगत कराये उसका मौके पर निस्तारण कराया जाएगा,।
इस दौरान मुख्य रूप से एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार व तहसीलदार सतीश बघेल,नायब तहमीलदार बृजेश कुमार कानूनगो विनोद कुमार शर्मा, हल्का लेखपाल व गांव जड़वड़ के महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज का स्टाफ के अलावाअन्य सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा लोगों की जन समस्याओं को सुना।
Jan 31 2025, 18:33