पूर्व मंत्री स्वo अब्दुर्रज्जाक अल्पसंख्यकों के लिए मजबूत पिलर की तरह थे: ज़ोया परवीन
![]()
रामगढ़ : रामगढ़ जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी ने शुक्रवार को कुज्जू चौक के समीप फोरलेन स्थित आम्रपाली होटल में पूर्व मंत्री स्वo अब्दुर्रज्जाक अंसारी जी की 108 वीं जयंती मनाई। इस दौरान मुख्य रूप से रामगढ़ जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग की अध्यक्ष श्रीमती ज़ोया परवीन उपस्थित हुई जिसके बाद पूर्व मंत्री स्वo अब्दुर्रज्जाक अंसारी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही रामगढ़ अल्पसंख्यक कमिटी के पदाधिकारीगण ने बारी बारी से श्रद्धांजलि अर्पित किए। पूर्व मंत्री स्वo अब्दुर्रज्जाक अंसारी जी को याद करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए स्वo अब्दुर्रज्जाक जी एक मजबूत पिलर की तरह थे उनसे हमे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मौके पर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी के पदाधिकारी सब्बीर अंसारी, अल्यास अंसारी, मो आशिक, रियासत खान, मुस्तकीम खान, मो नासिर, रितेश दास, मो तौसीफ, मो मुश्ताक, मो शौकत अली, अनीसुल हक, अहमद अली सहित कई उपस्थित थे।






रामगढ ( सिरका) : नगर परिषद वार्ड नंबर 11 के रहने वाले हेसला निवासी सुभाष ठाकुर ने गिद्दी थाना में आवेदन दिया है और इस आवेदन में उन्होंने घर में चोरी होने की सूचना गिद्दी थाना को दिया गया है आवेदन में उन्होंने बताया कि सुभाष टाकुर पिता-स्व-मदन ठाकुर ग्राम-ममुना टोला हैसला थाना-गिट्टी में जिला-रामगढ़, झारखण्ड का स्थाई निवासी हूँ। मैं और मेरा परीवार बाहर में रहते है मैं चाण्डीव, चौका रिवात एक निजी फैक्ट्री में काम करता हूँ, एवं हमारा परीवार बच्चो की पढाई के सिलसिले में कलकत्ता में रहते है। पिछला छह महीनो के अन्दर हमारे घर में दो बार चोरी हो गई है। पहला चोरी 28/05/24 और दुबरा कल यानी 22/01/25 को रात्री में कुछ अज्ञात चोर घर में घुस कर 1-43" का सैमसंग एलइडी टीवी एक इनवाईटर का बैटरी एक कुलर एवं 2 चांदी का पायल, सीसीटीवी का डीवीआर मशीन तथा जमीन से सम्बंधीत कुछ जरूरी कागजात चोरी कर ले गए, साथ ही अलमीरा एवं घर का समान को तोड फोड करने से लाखो की क्षती पहुंचाया है। इसी तरह 28.8.24 को हुई हुई चोरी की घटना का आवेदन गिट्टी'A' थाना में दर्ज है, और इस क्रम में दो चोर को पकड़ा भी गया था लेकिन कुछ चोर फरार चल रहे थे। सुभाष ठाकुर ने निवेदन किया है कि इस तरह बार-बार चोरी होने से हमे बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है। इससे हम सब परीवार बहुत भयभीत है। चोरो को पकड़ कर हमारा छती पुर्ती प्रदान करवाएं और चोरो के विरुध कठोर कानुनी कारवाई करें।
रामगढ ( मांडू ) : घाटो वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल परेज पुर्वी उत्खनन परियोजना के कांटा घर सहित वर्कशॉप के सेट को लोहा चोरों द्वारा काट कर ले गए। जिसे सीसीएल को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है आए दिन इस तरह का चोरी रात होते ही चोरी का सिलसिला शुरू हो जाता है । सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि चरहि थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कबाड़ी दुकान के द्वारा इस प्रकार का चोरी करवाने का काम करवाया जा रहा है। इस संबंध में क्या कहते हैं सुरक्षा प्रभारी मुन्ना चौहान हम लोगों के द्वारा चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है वहीं इस संबंध में चरहि थाना प्रभारी गौतम कुमार से फोन पर संपर्क करने की कोशिश किया गया जो नहीं हो पाया। सूत्र यह भी बदलते हैं कि आज यह नई बात नहीं है सीसीएल के परेज से सैकडो़ टन लोहा काट कर चोर ले गए।
Jan 24 2025, 21:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.0k