*घनौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीणों को दिए गए उनके घरों के मालिकाना हक के दस्तावेज*
रिपोर्टर ---ब्रह्म प्रकाश शर्मा
![]()
मुजफ्फरनगर - जानसठ तहसील पर ग्रामीणों के बीच घनौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक, ब्लाक प्रमुख,एसडीएम व तहसीलदार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शनिवार को जानसठ तहसील में घरौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मिथलेश पाल रही। वहीं कार्यक्रम का संचालन अरविंद पाराशर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मिथलेश पाल, ब्लाक प्रमुख नरेंद्र तोमर,एसडीएम सुबोध कुमार, तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मिथलेश पाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि खतौनी की तरह घरों का मालिकाना हक दिलाने हेतु घरौनी वितरण की गई। सरकार द्वारा अनेकों महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रहे हैं। केंद्र व प्रदेश सरकारों की इन योजनाओं का लाभार्थियों कों सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है।
एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनके घरों के मालिकाना हक का दस्तावेज घरौनी दिया जा रहा है। यह खतौनी की तरह ही घरों के लिए एक कानूनी दस्तावेज होगा। इससे ग्रामीणों को अपने घरों पर बैंक से कर्ज लेने और ग्राम पंचायतों को कर निर्धारण में मदद भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह घर आपका है, इसका दस्तावेज बनेगी 'घरौनी'। जिस तरह कृषि भूमि के मालिकाना हक का दस्तावेज खतौनी होती है, उसकी तरह अब घरों के दस्तावेज के रूप में घरौनी होगी। अब ग्रामीणों के पास अपने घर के मालिकाना हक का दस्तावेज रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत प्रत्येक गांवों में सर्वे कर घर चिह्नित किए गए। इसके बाद इनका मालिकाना हक तैयार किया गया है। घरों के मालिकाना हक का कानूनी दस्तावेज नहीं था। अब घरौनी के रूप में घर के मालिकाना हक का दस्तावेज रहेगा। गांवों में घरों के मालिकाना हक का दस्तावेज न होने के कारण विवादों के निस्तारण में दिक्कत आती थी, अब ऐसा नहीं होगा। घरों पर बैंक से कर्ज लेने की सुविधा रहेगी। ग्राम पंचायतों को घरों पर कर निर्धारण का अधिकार रहेगा, इससे राजस्व भी बढ़ेगा।
वहीं कार्यक्रम के दौरान जानसठ, मीरापुर, ककरौली,भोपा मोरना के पत्रकारो को भी विधायक मिथलेश पाल, भाजपा प्रतिनिधि एवं एसडीएम सुबोध कुमार ने सम्मानित किया इस दौरान मुख्य रूप से तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, नायब तहसीलदार अजय कुमार, नायाब तहसीलदार बृजेश कुमार कानूनगो सुकरमपाल,ललीत मोहन शर्मा, विनोद शर्मा, ब्लाक प्रमुख नरेंद्र तोमर,अरुण शर्मा, मोनू पाल, अनिल कुमार, राजू धीमान, सरदार बलजीत सिंह, आदि मौजूद रहे।
Jan 19 2025, 16:58