जमीयत उलमा-ए-हिन्द के जिला अध्यक्ष के सौजन्य से ज़रूरतमंदों में ठंड से बचने के लिए कंबलों का वितरण किया गया
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर कड़ाके की पड़ रही ठंड से बचने के लिए सोमवार को जमीयत उलमा-ए-हिंद मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने अपने निजी अम्बा विहार स्थित आवास पर लगभग 100 जरूरत मंदो को पूर्व की भांति कंबलों का वितरण किया । इस दौरान जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने कहा कि अल्लाह ने हमे तौफीक दी है और इस सवाब के कार्य को हमसे ले रहा है यह हमारे सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ज़रूरतमंदों की मदद के लिए ऐसी कड़ाके की ठंड में संपन्न लोगों को आगे आकार मदद करनी चाहिए और अपने आस पास जरूर जरूरत मंदो का ख्याल रखना चाहिए और बगैर किसी भेदभाव के मदद में हिस्सा ले ।
मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने कहा कि अल्लाह उस व्यक्ति को बेहद पसंद करते है जो किसी की जरूरत में उसकी मदद करे । मौलाना ने कहा कि ऐसी ठंड में बहुत से व्यक्ति ठंड में गर्म कपड़े लिहाफ का इंतजाम नहीं कर पाते है जिनकी मदद करना हमारा दायित्व एवं कर्तव्य है। तो। उन्होंने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द ऐसे कार्यों में हमेशा आगे बढ़चढ़कर हिस्सा लेती रही है और भविष्य में भी जरूरत मंदो की सेवा करना अपना कर्तव्य समझती है। मौलाना ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद के सभी पदाधिकारियों एवं कार्य कर्ताओं द्वारा ऐसे कार्यों में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला महासचिव मौलाना अब्दुल खालिक क़ासमी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद का शानदार इतिहास रहा की उसने हर पीड़ित की मदद में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है उन्होंने कहा कि यह कार्य बेहद सवाब के मुस्ताहिक़ होते है इस दौरान महा नगर अध्यक्ष मौलाना ज़ुबैर रहमानी,मौलाना अहमद,मौलाना सुहैल अख्तर रहीमी,मौलाना अब्दुल्लाह,क़ारी खालिद कासमी भी मौजूद रहे।
Jan 06 2025, 19:21