अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ अरगड़ा क्षेत्र की बैठक जीएम ऑफिस सिरका यूनियन कार्यालय में बैठक की गई।
रामगढ ( सिरका ) : मंगलवार को अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ अरगड़ा क्षेत्र की बैठक जीएम ऑफिस सिरका यूनियन कार्यालय में की गई बैठक की अध्यक्षता प्रेमचंद शर्मा व संचालन क्षेत्रीय सचिव सत्येंद्र कुमार महतो ने किया बैठक में यूनियन का विस्तार सदस्यता एवं बैठक में कोयला कर्मियों की प्रमोशन संडे ड्यूटी मजदूरों से जुड़े एजेंडा क्वार्टर आवंटित एवं विधानसभा में चुनाव कराने गए कर्मियों को संडे का पैसा का भुगतान करना तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी एवं मांडू के विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो को यूनियन की ओर से सम्मान समारोह मनाने को लेकर चर्चा की गई बैठक में उपस्थित प्रभात कुमार, बिरजू साव, तालेश्वर महतो, नागेंद्र सिंह, सुरेश महतो ,अमजद खान शांत कुमार, कौशिक दत्ता, निर्मल सोना, देव कुमार बेदिया, सनोहर राम ,युगल बेदिया, लाल सिंह, विजय कुमार पासवान, प्रमोद कुमार एवं सभी यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।
Dec 26 2024, 20:24