/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अपर नगर आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन Ayodhya
अपर नगर आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन

अयोध्या :–दीपोत्सव क्षेत्र लक्ष्मण घाट वार्ड में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ,पूर्व पार्षद स्वर्गद्वार वार्ड महेन्द्र शुक्ला ने डेढ़ महीने से महापौर ,नगर निगम ,जलनिगम के अधिकारियों को वार्ड में सड़कों पर व स्थानीय जनता के घरों में बह रहे सीवर समस्या की जानकारी देने के बाद भी वार्ड में चोक सीवर लाइन की समस्या का निदान न कराने पर अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह और जलनिगम अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से 04/12/2024 तक वार्ड की चोक सीवर समस्या के निदान की मांग की गई है । मांग की गई कि अगर 04 तारीख तक वार्ड की चोक सीवर समस्या का निदान नही हुआ तो ज्ञापन देने वाले महेन्द्र शुक्ला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आगमन पर उन्हें काला झंडा दिखाकर जनता की तरफ से विरोध प्रदर्शित करेंगे ।

इस अवसर पर महेन्द्र शुक्ला ने कहा कि डेढ़ महीने से वार्ड की क़ई गलियों की सीवर लाइन चोक है जनता के घरों में सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है मेले में आये श्रद्धालुओं को सड़क पर बह रही गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है ।डेढ़ महीने से पार्षद प्रिया शुक्लाऔर उनके प्रतिनिधि महेन्द्र शुक्ला ने महापौर, नगर आयुक्त,अपर नगर आयुक्त,जलनिगम के अधिशाषी अभियंता ,जलनिगम एई,तोशिबा सीवर सफाई कंपनी को चोक सीवर समस्या से पत्र,फ़ोन,व्हाट्स एप्प के माध्यम से अवगत कराया था किंतु किसी अधिकारी ने इस समस्या को गम्भीरता से नही लिया पार्षद का आरोप है कि अधिकारी पूर्णतया बेलगाम हो गए है जनता और जनप्रतिनिधि के माध्यम से बताए गए समस्याओं को बिल्कुल ध्यान नही देते । अधिकारीगणो का पूरा ध्यान केवल लूट घसोट में लगा हुआ है जनहित के लिए कोई कार्य नही कर रहे है ।

दशरथ महल में शुरु हुआ श्री सीताराम विवाह महोत्सव 6 दिसंबर को निकलेगी बारात

अयोध्या ।चक्रवर्ती राजा दशरथ के राज महल में श्री सीताराम विवाह महोत्सव शनिवार को शुभारम्भ हो गया। जिसके प्रथम दिवस श्रीराम कथा का कथा व्यास जगतगुरु राम दिनेशचार्य के द्वारा शुरू हुई। महंत बिन्दूगाद्याचार्य देवेंद्र प्रसादाचार्य ने बताया कि इस बार राम विवाहोत्सव पर इस वर्ष मंदिर राम लला अपने मंदिर में विराजमान हो गए है इसी लिए श्री राम विवाह उत्सव का उल्लास दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा कि, भगवान राम चेतना के प्रतीक हैं और माता सीता प्रकृति शक्ति की। चेतना और प्रकृति का मिलन ही सीताराम विवाहोत्सव है।

महंत कृपाल राम भूषण दस जी ने कहा कि श्री सीताराम विवाहोत्सव प्रभु के समीप ले जाने का सशक्त माध्यम है।उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को मंदिर से पूरे राजसी भव्यता के साथ रामबारात निकाली जाएगी। रस रूपी परमात्मा से जुड़ने के लिए जीवात्मा अनेक पद्धतियां अपनाता है। माधुर्य की उपासना या यूं कहे कि प्रभु के विवाह की उपासना उनके करीब ले जाती है। विवाह उपासना से प्रभु का सामीप्य पाया जा सकता है।

अकील अहमद उर्दू में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित

सोहावल अयोध्या । लखनऊ विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के शोधार्थी अकील अहमद को उर्दू में डॉक्टरेट की डिग्री के लिए पात्र घोषित किया गया । इन्होंने उर्दू विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रोफेसर अब्बास रजा नय्यर की देखरेख में अपनी थीसिस "लखनऊ में उर्दू नाटक लेखन के अनुसंधान और आलोचनात्मक समीक्षा" के विषय पर पूरी की ।

जिस के लिए मौखिक परीक्षा आज 30 नवंबर, 2024 को आयोजित की गई। जिस के मुख्य परीक्षक प्रोफेसर मुहम्मद रजि उर रहमान (पूर्व अध्यक्ष उर्दू विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय ) थे इस मौखिक परीक्षा में कला संकाय के डीन प्रो अविंद मोहन , डॉ. फाजिÞल अहसन हाशमी समन्वयक उर्दू विभाग, डॉ.जानिसार आलम, सहायक प्रोफेसर उर्दू विभाग, डॉ. सिब्ते हसन, डॉ. रेहान एवं फारसी विभाग के प्रोफेसर एवं दोनों विभागों के शोध विद्यार्थी मौजूद रहे ।

अकील अहमद को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर उर्दू एवं फारसी के सभी शिक्षकों, अन्य महत्वपूर्ण साहित्यकारों, उनके माता-पिता और परिवारों ने बधाई दी। अकील अहमद ने सभी मित्रों और प्रेमियों, शिक्षकों विशेषकर अपने पर्यवेक्षक प्रोफेसर अब्बास रजा नायर के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

अयोध्या । सिद्ध संत परम पूज्य श्री श्री 1008 रण छोड़ दास महाराज की छत्र छाया में उनके अनन्य एवं प्रथम शिष्य परम पूज्य महामंडलेश्वर हरिचरण दास को समर्पित 3 दिवसीय 29 नवंबर से 1 दिसम्बर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन समारोह श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय अयोध्या में किया गया.इस 3 दिवसीय शिविर का आयोजन सद्गुरु मित्र मण्डल मुंबई के बहुमूल्य आर्थिक सहयोग से किया गया

इस शिविर मे विभिन्न ग्रामीण अंचल से पधारे 486 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया तथा उनमें से चयनित 242 के निशुल्क आपरेशन संपन्न कराये गये.इनमें से 134 महिलाएं ओर 108 पुरुष नेत्र रोगी निशुल्क ऑपरेशन से लाभान्वित हुए। मुंबई से आये ट्रस्ट के प्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक रोगी को एक कम्बल भी प्रदान किया गया।विगत 15वर्षों सद्गुरु मित्र मंडल के सौजान्य से शिविर संयोजित किया जा रहा है। परम पूज्य हरिचरण दास परोक्ष रूप से नहीं शिविर में नहीं थे परन्तु उनके आर्शीवाद से सेवा कार्यों को पूरा कर सके।

मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य हरि चरण दास जी महाराज जी के परम शिष्य एवं उत्तराधिकारी पूज्य श्री जयराम दास जी ने, अयोध्या आश्रम के स्वामी संजय जी तथा महाराज के परम शिष्य , मनु भाई, रघु भाई तथा मुंबई से आये अन्य समर्पित जनों ने इस कार्यक्रम को आयोजित कर अहम् भूमिका का निर्वहन किया।श्री मणि राम दास छावनी ट्रस्ट से पूज्य परम पूज्य महंत कमल नयन शास्त्री ने आयोजन की अध्यक्षता की।छावनी की ओर से रामायणी जी महाराज, विद्या भूषण जी कार्यक्रम में उपस्थित रहें। शरद शर्मा मीडिया प्रभारी विहीप ने भी कार्यक्रम पर अपने विचार रखे।

कल्याणम करोति के सदस्य उमा दत्त मिश्रा ने सभी का स्वागत किया। मंच का संचालन डॉ राजेश तिवारी ने किया। चिकित्सालय के प्रबंधक डी एन मिश्रा ने विस्तार से संस्था के कार्य कलापो को अवगत कराया।समाजसेवी कमलेश सिंह , संस्था के महामंत्री राष्ट्र गौरव शर्मा, हरीश मलिक, अजय मिश्र, उदय भान पाठक, टी एन अग्रवाल,हनुमान मिश्रा, वीरेंद्र यादव आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।प्रातः स्मरणीय ब्रह्मलीन परम पूज्य महामंडलेश्वर हरिचरण दास नर को नारयण मानकर सेवा करते रहे. सेवा को धर्म मानते हुए अपने शतायु जीवन को जिया. सहजता, सरलता, वात्सल्य करुणा की छाया बरसाते कल्याणम करोति परिवार ने निरंतर सहयोग के लिये सद्गुरु मित्र मण्डल ट्रस्ट के आये हुए सभी पदाधिकारियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया तत्पश्चात सभी नेत्र रोगियों को वाकिंग स्टिक, कम्बल, लंच पैकेट, मिष्ठान दे कर विदा किया गया।

साड़ी बैंक के एक वर्ष पूरे होने पर निशुल्क साड़ी वितरण कार्यक्रम

अयोध्या। रविवार को तुलसी नगर पूरे हुसैन खान अयोध्या निकट महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास साड़ी बैंक के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर निशुल्क साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने किया। महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने साड़ी बैंक को गरीब महिलाओं के लिए एक वरदान बताया, जहां महिलाएं कम लागत में उच्च गुणवत्ता की साड़ियां प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने साड़ी बैंक की प्रभारी रश्मि वर्मा के कार्य की सराहना भी की।इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने लगभग 100 साड़ियां गरीब महिलाओं को वितरित कीं।

उल्लेखनीय है कि साड़ी बैंक की शुरूआत 29 नवंबर 2023 को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा की गई थी, और यह प्रदेश का पहला साड़ी बैंक है। यह बैंक तुलसी नगर, पूरे हुसैन खां में स्थित है और इसका उद्देश्य उन महिलाओं को महंगी साड़ियां उपलब्ध कराना है, जो आर्थिक रूप से उन्हें खरीदने में सक्षम नहीं हैं। महिलाओं को साड़ी की आवश्यकता होने पर वे आधार कार्ड और 10 रुपये के शुल्क पर साड़ी प्राप्त कर सकती हैं, जिसे बाद में वापस किया जा सकता है।साड़ी बैंक की प्रभारी रश्मि वर्मा ने बताया कि यह केंद्र गरीब, दलित, पिछड़े और जरूरतमंद महिलाओं के सपनों को साकार करने का कार्य करेगा, ताकि वे भी पारिवारिक समारोहों में महंगी साड़ी पहन सकें। इस अवसर पर संयुक्त यादव ,रुचि सिंह ,निहारिका सिंह ,विमलेश सक्सेना ,अर्चना, दीपिका, कार्यक्रम संयोजक राजीव कुमार इंदर वर्मा दीपांजलि, अमृत शास्वत, ब्रह्मानंद गुप्ता सागर त्रिपाठी डॉक्टर अनिल शर्मा अनुराग श्रीवास्तव संदीप यादव अभिनव कुमार ,यश पांडे, श्याम कुमार अभिनव पांडे ,अरुणेश, मनोज कुमार प्रियदर्शी, शिवम यादव, प्रमोद सिंह , अरविंद आशुतोष पांडे हरीश राम आदि मौजूद रहे।

अधिकारियो ने की सोमनाथ मिश्र के कार्यों की सराहना


अयोध्या :–अयोध्या में तैनात रहे सोमनाथ मिश्र उपसंचालक चकबंदी अयोध्या अपनी अधिवर्षयता आयु पूर्ण कर सेवानिबृत्त हुए । जिनका बिदाई समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया ।जिसमे जिलाधिकारी अयोध्या चंद्र विजय सिंह , एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह , मुख्य राजस्व अधिकारी अयोध्या सतीश कुमार त्रिपाठी , बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी / उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडेय , प्रमोद कुमार सिंह चकबंदी अधिकारी सदर , मेडीलाल चकबन्दी अधिकारी मिल्कीपुर , श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्र चकबंदी अधिकारी , आशुतोष उपाध्याय ,दीपक शुक्ला, सत्य प्रकाशयादव राम सागर, सुरेश यादव राकेश सिंह,कुशल चन्द्र, दुर्गेश भास्कर , श्रवण कुमार , दीपक शुक्ला , शुभम् सिंह , अभिनव सिंह , राम सजीवन, शिवकुमार साहू , श्री विपिन पाठक ,सत्यप्रकाश यादव एवं समस्त चकबंदी स्टाफ उपस्थित रहे ।

शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

अयोध्या ।शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा बाबा मठिया गांव में गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया । उक्त कैंप में बच्चों के स्वास्थ्य की जॉच के साथ औषधि का वितरण किया गया l रजनी शुक्ला मैडम (BHW वजीरगंज) ने सभी बच्चों के अभिभावकों को एलबेंडाजोल, मल्टीविटामिन,ORS, पैरासिटामोल, कैल्सियम टैबलेट आदि का वितरण किया l मैडम ने समय समय पर लगने वाले टीके तथा रोगों से बचाव के बारे में बच्चों के माता पिता को विस्तार से बताया। कैंप का संचालन ट्रस्ट के नारी शक्ति मिशन की प्रमुख श्री मती नेहा वर्मा द्वारा किया गया l

ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य मनोज प्रताप जी ने गांव के इन वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए कॉपी और स्टेशनरी देने का शासन दिया l ट्रस्ट प्रमुख डॉ विजय शंकर मौर्य ने इस पुनीत कार्य के लिये सभी का आह्वाहन किया l

अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या ।अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने के अध्यक्ष दिलीप दास ने एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन में कहा गया है राष्ट्रपति भारत सरकार बांग्लादेश के हिन्दुओ के साथ निरंतर हो रही घटनाएँ पुरे हिन्दू समाज को आतंकित कर रही है पाकिस्तान में हिंदुओ की दुर्दशा के उपरान्त बांग्लादेश भी अब पाकिस्तान की राह पर हिंदुओ के साथ आतंकी जिहादी व्यवहार अपना रहा है सत्ता परिवर्तन के प्रयास बांग्लादेश को इस्लामी जिहाद की ओर निरंतर बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं वर्तमान की कार्यवाहक सरकार बांग्लादेश के हिंदुओं को निरंतर प्रताड़ित कर रही है मंदिरो को तोड़ा जा रहा है।

हिन्दू बहन बेटियो के साथ अत्याचार बलात्कार व अपहरण की घटनाएँ निरंतर हो रही है। हिन्दू समाज की आस्था के स्थलो को धार्मिक स्थलो को तोड़ा जा रहा है संत समाज को जेल में डालने का कार्य बांग्लादेश की सरकार कर रही है। इस्कॉन के संत व हिंदू मंदिरो के पुजारी को प्रताड़ित करने का काम वह उन्हें जेल मे डालने का निंदनीय कार्य बाग्लादेश की कार्यवाहक सरकार के द्वारा निरंतर हो रहा है बाग्लादेश की कार्यवाहक सरकार की जिहादी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। बाग्लादेश मे निरंतर हिंदू घट रहा है आज केवल 8 प्रतिशत हिंदू बाग्लादेश में है जो अपने जीवन यापन के लिए बांग्लादेश में असुरक्षित ही नहीं अपनी बहन बेटियो के जीवन की रक्षा के लिए भारत की ओर देख रहा है। वर्तमान स्थिति में यदि बांग्लादेश ने हिंदुओं के साथ अत्याचार बंद नहीं किया तो जो बांग्लादेश कल तक मित्र देश था वह भी पाकिस्तान की तरह हिंदू विरोधी जिहादी मानसिकता के रूप में जाना जाएगा।

ऐसी स्थिति में भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय पटल पर गंभीरता से इस विषय को रखे और बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार को चेतावनी देते हुए कि हिंदू समाज और उसके धार्मिक आस्थाओं के केंद्रों की शा के लिए वह तुरंत आवश्यक कदम उठाए अन्यथा हिंदू समाज बाग्लादेश के विरूद्ध आवज उठाते हुए हिंदू समाज को जागृत करने का काम करेगा और बाग्लादेश के हिंदुओ के साथ हो रही अत्याचार की घटनाओ को सारी दुनिया के समक्ष रखेगा। इसके अनेक प्रमाण सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल मांग करता है कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओ के परिवार उनकी संपत्ति व धार्मिक स्थलो को सुरक्षा प्रदान की जाए बाग्लादेश में नष्ट किए गए हिंदुओ के धार्मिक स्थलो को पुनर्निर्माण करके उनकी सुरक्षा के कदम उठाएं जाएँ। हिंदुओ की संपत्ति जो नष्ट की गई है उसका आर्थिक मुआवजा तुरंत हिंदुओ को दिलाया जाए।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद यह भी मांग करता है कि बांग्लादेश के हिंदुओं को यदि इसी प्रकार प्रताड़ित किया तो आने वाले समय में भारत का समस्त हिंदु समाज बांग्लादेश के हिंदू समाज के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने की तैयारी के लिए समाज को जागृत करने का काम करेगा बांग्लादेश ने भारत सरकार आर्थिक व्यापारिक व अन्य सभी प्रकार के व्यवहार हिंदुओ पर अत्याचार बंद होन तक उन पर रोक लगाई जावे। बांग्लादेश घुसपैठियों को गिरफ्तार करर उनका देश से निकालना डिपोर्ट करने का कार्य करें।

भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव में निर्विरोध चुने गए बूथ अध्यक्ष

अयोध्या :पूरा शक्ति केंद्र के अवध पैलेस में भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के तहत बूथ अध्यक्षों का चुनाव बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस चुनाव में छह बूथ अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गए। निर्विरोध चुने गए बूथ अध्यक्षों में हरकेश सिंह (बूथ 381), विकास गुप्ता (बूथ 382), हरि प्रकाश सिंह (बूथ 383), राजकुमार मांझी (बूथ 384), और विजय प्रताप सिंह (बूथ 385) शामिल हैं।

इन सभी का माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष वरुण चौधरी, चुनाव अधिकारी विपिन सिंह बबलू, महानगर उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, भाजपा नेता दीपक सिंह गब्बर, उपाध्यक्ष रामगोपाल माझी, बृजेश सिंह, कृष्ण प्रसाद गुप्ता सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

भाजपा नेता के माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष बनने पर हुआ स्वागत

अयोध्या :–माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट का 20 वीं बार जिलाध्यक्ष बनने पर भाजपा नेता वीरेन्द्र बहादुर सिंह का भाजपा नेताओं ने लड्डू खिला कर तथा पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट के प्रदेश सम्मेलन में शनिवार को उन्हें 20 वीं बार शिक्षक संघ का जिलाध्यक्ष चुना गया था।

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कमला शंकर पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक को हम पथ प्रदर्शक के रुप में देखते है। छात्रों के भविष्य का निर्माणकर्ता शिक्षक ही होता है। शिक्षको की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर दूर होनी चाहिए। जिससे उसका पूरा फोकस शिक्षण पर रहे।

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षको की अपेक्षाओं पर खरा उतरना व उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत रहने को प्राथमिकता दी जाती है। सामूहिकता के आधार निर्णय लिया जाता है। शिक्षकों की आवाज को उठाने का लगातार काम किया जा रहा है।

इस कारण से लगातार शिक्षको का मिल रहा समर्थन इसका परिचायक है। स्वागत करने वालों में भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री, जिला पंचायत सदस्य इंद्रभान सिंह, दिवाकर सिंह, कर्मवीर सिंह, सौरभ गुप्ता, नीरज ओझा, लालू, राजेश सिंह, खालिद कुरैशी डाबर सहित शामिल रहे।