/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *धूमधाम से मनाया गया एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज का वार्षिकोत्सव* Prayagraj
*धूमधाम से मनाया गया एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज का वार्षिकोत्सव*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह 30 नवंबर 2024 को उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हिंदी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी अनुपम परिहार द्वारा निर्देशित 'बलिदान' का सजीव मंचन रहा, जिसमें छात्रों ने उत्कृष्ट अभिनय और निर्देशन से कहानी को जीवंत कर दिया।

इसके अलावा, नृत्य, कविता पाठ, और 'स्वच्छ कुंभ, सुरक्षित कुंभ' का संदेश देने वाली विशेष प्रस्तुति भी सराही गई।विद्यालय के मेधावी छात्रों. अकादमिक और पाठ्य सहगामी क्रियायों में सहभागिता के लिए कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. रामेन्दू रॉय, उपाध्यक्ष अरुण चट्टोपाध्याय व प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कॉलेज ने इस अवसर पर अपने दो पुराने छात्रों, अंजन कुमार चटर्जी और जीएसटी एडिशनल कमिश्नर जितेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया, जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल कर चुके हैं। इस अवसर पर श्री सोमनाथ चंदा ने अपने पिता की स्मृति में विद्यालय को एक लाख रु. का अनुदान दिया।विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. रामेन्दू रॉय ने कहा, "एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहा है। आज के कार्यक्रम ने हमारे छात्रों की प्रतिभा और अनुशासन का परिचय दिया। हमें गर्व है कि हमारे छात्र न केवल शिक्षाविद् बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं।"प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अरुण चट्टोपाध्याय रॉय ने कहा, "विद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि संस्कार और संस्कृति के प्रसार में भी अहम भूमिका निभा रहा है। मैं सभी छात्रों और शिक्षकों को इस अद्भुत आयोजन के लिए बधाई देता हूँ।"सम्मानित पुरातन छात्र श्री अंजन कुमार चटर्जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "एंग्लो बंगाली कॉलेज ने मुझे सिर्फ शिक्षा ही नहीं दी, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाई। आज यहां आकर अपनी जड़ों से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है।"जीएसटी एडिशनल कमिश्नर जितेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "मैं इस विद्यालय के मंच पर खड़ा होकर अपनी सफलता का श्रेय यहाँ के शिक्षकों और प्रबंधन को देना चाहता हूँ। यह संस्थान छात्रों के चरित्र निर्माण में एक मजबूत नींव रखता है। जीवन में चैलेंज स्वीकार करने से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है"

प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने कहा, "आज का दिन हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। छात्रों ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह साबित कर दिया है कि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। मैं विशेष रूप से हमारे शिक्षकों और स्टाफ का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।"

कार्यक्रम का संचालन जयदीप गांगुली, यशवंत सिंह, बी. एन. मुखर्जी और अनुपम परिहार ने सामूहिक रूप से किया।पुरस्कार वितरण में स्मिता दत्ता और प्राथमिक संवर्ग में बच्चों की प्रस्तुति में तनूजा और तुहिना ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अतिथियों, छात्रों, शिक्षकों, और प्रबंध समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र, शिक्षक, और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ।

*के.पी. इंटर कॉलेज मैं वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- संस्थापक जयंती सप्ताह के अन्तर्गत चौथे दिन के.पी. इंटर कॉलेज मैं वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एथलेटिक्स के सभी इवेंट के साथ ही बैडमिंटन एवं रस्साकशी की प्रतियोगिता भी कराई गई। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक एल बी मौर्य थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रशासन ने किया । उपाध्यक्ष वित्त बीपी सक्सेना , राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य श्री रविंद्र कुशवाहा , उपाध्यक्ष खेल गौरव श्रीवास्तव एवं बृजेश खरे विशिष्ट अतिथि थे। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंकित राज सचिव केपी इंटर कॉलेज रहे। समस्त अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने तथा संचालन उमेश खरे प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा ने किया । प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर छात्राओं द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य एवं श्रेया पांडे द्वारा बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किया गया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं

सीनियर वर्ग बालक

100 मीटर दौड़ आदित्य शर्मा प्रथम तनिष्क द्विवेदी द्वितीय और दीपक तृतीय स्थान पर रहे

200 मीटर दौड़ में प्रकाश प्रथम,उत्सव सिंह द्वितीय, आनंद पटेल तृतीय

400 मीटर दौड़ में किशन कुमार प्रथम अजीत पटेल, द्वितीय इंद्रजीत पटेल तृतीय

800 मीटर में प्रकाश प्रथम विशाल द्वितीय विनय पटेल तृतीय,

बालिका वर्ग में

100 मीटर में अनन्या यादव प्रथम, आकांक्षा पटेल, द्वितीय एकता यादव तृतीय,

200 मीटर में आकांक्षा पटेल प्रथम, कीर्ति तिवारी द्वितीय, रितिका तृतीय ,

400 मी में प्रिया शुक्ला प्रथम, कीर्ति तिवारी द्वितीय, स्वाति सिंह तृतीय,

गोला फेंक में रितिका प्रथम, एकता द्वितीय, आकांक्षा पटेल तृतीय,

सब जूनियर वर्ग बालक

600 मी अनुराग निषाद प्रथम आनंद कुमार द्वितीय सुमित पाल तृतीय

200 मी आयाम पटेल प्रथम, अनुराग निषाद द्वितीय, शिवांश शर्मा तृतीय,

लंबी कूद सुमित प्रथम, साहिल द्वितीय, आनंद तृतीय, विजेता रहे,

जूनियर वर्ग बालक

200 मी कृष्ण निषाद प्रथम विनय पटेल द्वितीय सत्यम कुमार तृतीय

100 मी कृष्ण निषाद, प्रथम प्रियांशु गौड़ द्वितीय, मयंक तृतीय,

800 मी आयुष सिंह प्रथम, स्रोत यादव द्वितीय, बलवंत राव तृतीय,

प्रतियोगिता को सफल बनाने में राकेश कुमार ,ओम प्रकाश सिंह, नितिन ,सिमरन, सनी पांडे ,सुदीप कुमार, अभिषेक मिश्रा, वैशाली श्रीवास्तव, सोनीश्रीवास्तव, आदि का सहयोग सराहनीय रहा

*प्रभात फेरी में गुरु की महिमा से वातावरण प्रफुल्लित*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- श्री गुरु नानक देव जी के 556वे प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा भोरबेला प्रातः काल से गुरुद्वारा प्रांगण से प्रभात फेरी आरंभ हुई जिसमें गुरु रुप साध संगत बड़े श्रद्धा,आस्था और प्यार सहित विभिन्न धर्म,संप्रदाय के श्रद्धालु बिना किसी भेदभाव के शामिल हुए साध संगत गुरुजी के उपदेशों सेवा भाव का वर्णन पूरे रास्ते शब्द कीर्तन एवं वाहेगुरु- वाहेगुरु के आकाश भेदी गुरु के जयकारे एवं गुरु की महिमा से प्रेम भरी वाणी से वातावरण भक्ति मय हो रहा था।

प्रभात फेरी का विभिन्न जगहों पर क्षेत्रवासियों ने अपने-अपने घरों से निकलकर पुष्प वर्षा कर संगत का स्वागत किया एवं संगत की सेवा में विभिन्न जगहों पर पकवान,चाय-नाश्ते की सेवा करते नजर आ रहे थेl श्री गुरु नानक देव जी गरीबों और मजदूरों की मदद के पक्षधर थे सभी श्रद्धालुओं को पुराने एवं नए ऊनी वस्त्र को फेंकने की बजाय जरूरतमंदों को दान करें जिससे जरूरतमंद मानव शरीर अपने आप को जाड़े से बचाया जा सकेl

प्रभात फेरी में सुरेंद्र सिंह,परमिंदर सिंह बंटी,ज्ञानी जसपाल सिंह, सरदार पतविंदर सिंह,लखविंदर सिंह,राजू चढ़ा,किरण रूपिंदर कौर, हरविंदर कौर,जसप्रीत कौर,लखबीर सिंह,हरजीत सिंह,अमृत कौर, हरलीन कौर,बलजीत सिंह,सतनाम सिंह सहित बड़े बुजुर्ग,बच्चे,महिलाएं,युवतियां संगत रूप में गुरु की वाणी पढ़ते हुए आगे बढ़ रहे थे l

*बीजेपी नेता ने उपचुनाव में जीते पार्टी प्रत्याशियों को दी बधाई*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव-2024 में भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड जीत दर्ज करने की हार्दिक बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि इन विधानसभाओं के देवतुल्य मतदाता भाइयों एवं बहनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं देवतुल्य समर्पित समर्पित व परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बधाई,आभार व अभिनंदन।लगातार यह जीत भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाएं,संगठन की कार्यशैली के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतिफल है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि विधानसभा उपचुनाव-2024 नेयह साबित कर दिया कि डबल इंजन की भाजपा सरकार में सुरक्षा-सुशासन,सभी वर्गों का उत्थान एवं चौमुखी विकास संभव है।सरदार पतविंदर सिंह,सुरेंद्र सिंह,परमिंदर सिंह बंटी,हरजीत सिंह,जसपाल सिंह,लखबीर सिंह ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों एवं देवतुल्य मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

*झूंसी क्षेत्र में अवैध निर्माण पर नगर विकास प्राधिकरण की सख्त कार्यवाही, कई इमारतों को किया सील*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- नगर विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने झूंसी क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई इमारतों को सील कर दिया। यह कार्यवाही जोनल अधिकारी के नेतृत्व में जोन-05 के उपजोन 5ए, 5बी, और 5सी के अंतर्गत की गई। कार्रवाई में प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम, अवर अभियंता जे.एम. सिंह, सुपरवाइजर, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वैभव त्रिपाठी द्वारा ग्राम राजूपुर, हेतापुर रोड, झूंसी में किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया।

अजय त्रिपाठी द्वारा मानस विहार के पीछे, नेशनल हाईवे के सामने झूंसी में बनाए गए अवैध निर्माण पर सील लगाई गई।

शिवबाबू सरस्वती द्वारा शरफुद्दीनपुर सरायइनायत, महावीर कॉलेज के पास झूंसी में किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया।

सुभाष विश्वकर्मा द्वारा इंजीनियरिंग वर्क्स, हवूसा मोड़ पावर हाउस के सामने, उत्तर पटरी पर किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया।

विश्वकर्मा द्वारा हवूसा मोड़ पावर हाउस के सामने, उत्तर पटरी पर किए गए अन्य अवैध निर्माण पर कार्रवाई हुई।

सुधीर कुमार श्रीवास्तव द्वारा गंगादीप कॉलोनी, उस्तापुर महमूदाबाद, मालखाना रोड के उत्तर, झूंसी में किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया।

अनुरुद्ध प्रताप सिंह द्वारा अन्दोंवा, झूंसी में बनाए गए अवैध निर्माण पर भी सील लगाई गई।

श्रीमती सरस्वती गुप्ता द्वारा शेरडीह, सहसों रोड, झूंसी में किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया।

इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जनता से अपील

नगर विकास प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी निर्माण से पहले सभी कानूनी और नियामक स्वीकृतियां प्राप्त करें। अवैध निर्माण से न केवल कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है, बल्कि यह क्षेत्र की सुरक्षा और योजनाबद्ध विकास को भी बाधित करता है।

*नायब तहसीलदार और पुलिस प्रशासन के मिली भगत से शंकरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों माफियाओं की बल्ले बल्ले खुलेआम अवैध कब्जा को दे रहे हैं अंजाम*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- शंकरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों भूमाफियाओं के आगे तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन हुआ नतमस्तक।

शंकरगढ़ क्षेत्र के अतरी कपसो में में इन दिनों नवीन परती की जमीन पर भूमाफिया तहसील प्रशासन के मिली भगत से खुलेआम कर रहे हैं अवैध कब्जा।

इन दबंग भूमपियाओं पर राजस्व विभाग से लेकर पुलिस विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने से हिचकते नजर आ रहे हैं। इसके पहले भी भूमाफियाओं द्वारा कई जगह अवैध कब्जे को अंजाम दिया गया है।

*सेंट जॉन्स कोएड नैनी स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- सेंट जॉन्स कोएड नैनी स्कूल में आज प्राइमरी विंग के बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकों निप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको अपना आशीर्वचन दिया।

इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी कला का जौहर दिखाते हुए दर्शकों का मन मोह लिया और इस प्रकार बच्चों की कठिन परिश्रम और अध्यापकों के द्वारा की गई मेहनत दिखाई पड़ रही थीइस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रेयान इनिस, वाइस प्रिंसिपल, एकेडमिक हेड श्री संदेश कर उप प्रधानाचार्य श्रीमती मैथ्यूज कोऑर्डिनेटर श्रीमती रतन गुप्ता और स्कूल के सभी शिक्षकगण सोनिका सिंह डियान, जौहरी, माया शर्मा श्रीमती रॉबिंस अन्य अध्यापक और अध्यापिकाएं व छात्रों के परिजन उपस्थित रहे।

*लेखपाल की मनमानी रवैये सें जनता परेशान*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- कोरांव प्रयागराज कोरांव तहसील क्षेत्र के मानपुर गांव मे तैनात हल्का राजश्व लेखपाल के द्वारा आय जाती निवास मे जांच रिपोर्ट नहीँ लगाया जा रहा है जिससें छात्र छात्राओं समेत अन्य लोग परेशान है गांव मे नहीँ जाते उक्त लेखपाल की मनमानी सें जनता मे काफी आक्रोश ब्याप्त है ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल शिव कुमार को अन्यत्र ट्रांसफर कराने की माँग कर रहे है जिससे स्वछ सरकार की छबि धूमिल न हो।

*यातायात नियमों का पालन कराने के लिए किया गया बच्चों को जागरूक किया गया*

तेज नारायण कुशवाह

प्रयागराज- जिला अपराध निरोधक समिति मेजा के तत्वाधान में यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत प्रातः 9 बजे बाल गोविन्द बिन्द इंटर कालेज अखरी शाहपुर मेजा तहसील सचिव DCPC दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम कि अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दलवीर बिन्द ने की। सबसे पहले प्रधानाचार्य जी को मालार्पण कर,समिति का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तहसील सचिव द्वारा उपस्थित छात्राओं को यातायात नियमों को बताया गया, उसके बाद साइबर अपराध के जरिए नेटवर्किंग ठगी एवम विभिन्न अपराधों से बचाव के बारे में बताया गया। मो आफताब ब्लॉक प्रभारी उरुवा के द्वारा भी यातायात नियमों पर चलने का सुझाव दिया गया। एक छात्रा को भी कमेटी का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी को यातायात के सम्बन्ध में शपथ भी दिलाया गया।

समिति के निम्नवत वालेंटियर उपस्थित रहें। राम बाबू एडवोकेट विधि सलाहकार, प्रयागलाल कुशवाहा सयुंक्त सचिव, थाना कमेटी प्रभारी हरीशंकर यादव, उमेश कुमार मिडिया प्रभारी, सह थाना कमेटी प्रभारी मांडा विजय बहादुर पाल , कृपाशंकर शुक्ला,डा o शिवदत्त पटेल स्वास्थ्य प्रकोष्ठ,क्षेत्रीय प्रभारी गण- लाल जी यादव, गोकुल प्रसाद, श्याम नारायण बिन्द, अभयराज, नन्द गोपाल, अमर सिंह, डा o मनोज कुमार पटेल,गुलाब चंद्र यादव, प्रदीप कुमार, गोपाल कृष्ण कुशवाहा, मनोज कुमार पटेल, इंद्रजीत सिंह आदि एवम विद्यालय के समस्त अध्यापक / अध्यापिका गण उपस्थित रहें।

आइडियल पत्रकार संगठन की बैठक हुई सम्पन्न : छिवकी

छिवकी ,प्रयागराज

आइडियल पत्रकार संगठन कार्य संपूर्ण भारत के राष्टीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्र एवम प्रयागराज मंडल अध्यक्ष राम जी प्रजापति से संगठन के मजबूत करने के विषय में प्रयागराज छेवकी रेलवे स्टेशन नैनी में हुई वार्ता

प्रयागराज आइडियल पत्रकार संगठन कार्य संपूर्ण भारत के राष्टीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्र जी एवम प्रयागराज मंडल अध्यक्ष राम जी प्रजापति द्वारा आइडियल पत्रकार संगठन के विस्तार एवम प्रसार प्रचार ,संगठन को मजबूती कैसे मिले एवम वार्षिक स्थापना दिवस अयोध्या में मनाए जाने परआदि पहलुओं के बारे में अनेक चर्चाएं हुई । इस अवसर पर जिला प्रयागराज महा सचिव श्री संदीप कुमार तिवारी ,मेजा तहसील अध्यक्ष श्री संजय कुमार मिश्रा ,जिला संगठन मंत्री विश्वनाथ सिंह , जिला मीडिया प्रभारी श्री जय शंकर भास्कर ,बारा तहसील अध्यक्ष श्री हितेश कुमार तिवारी , आदि प्रत्रकार साथी मौजूद रहे ।