छकरबंधा थाना भवन में पुस्तकालय का एसएसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन, परीक्षाओं की तैयारी के रहेगी किताबें उपलब्ध
गया। बिहार के गया में पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया गया। गया जिले के छकरबंधा थाना भवन में गुरुवार को पुस्तकालय का उद्घाटन एसएसपी आशीष भारती ने किया। पुस्तकालय में हाई स्कूल से लेकर बीपीएससी और यूपीएससी जैसे परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें उपलब्ध कराई गई है।
इस पुस्तकालय का उन छात्रों को मदद देने का उद्देश्य है कि जो संसाधनों के अभाव में बेहतर शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि पुस्तकालय का लाभ न केवल आम छात्रों को मिलेगा, बल्कि नक्सलियों के बच्चे भी यहां पढ़ सकते हैं। जब वे शिक्षित होंगे, तो भटके हुए लोगों को समाज की मुख्यधारा में लौटाएंगे। इलाके में अब नक्सली गतिविधियां काफी कम हो गई है। मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह का आयोजन पुस्तकालय के उद्घाटन के साथ ही हेल्थ कैंप, कंबल वितरण और मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
बेहतर परिणाम वाले छात्रों को साइकिल और सिलाई
मशीनें दी गईं। खेलकूद प्रतियोगिताओं ने भी माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। बता दें कि गया जिले के नक्सल प्रभावित छकरबंधा गांव में कभी गोलियों की गूंज से सहमा माहौल रहता था। वहां अब अब किताबों की महक महसूस हो रही है।
Nov 29 2024, 15:28