भाकियू अम्बावता के जिला अध्यक्ष चौधरी जीशान सिद्दीकी के नेतृत्व में संगठन ने अधीक्षण अभियंता से की शिकायत
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के जिला अध्यक्ष चौधरी जीशान सिद्दीकी के नेतृत्व में सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं ने बिजली विभाग अधीक्षण अभियंता अधिकारी से मिलकर मिमलाना रोड़ स्थित बिजली घर पर चल रहे घौटालों से अवगत कराते हुए बताया कि भ्रष्ट अवर अभियंता द्वारा किस प्रकार लाखों रुपये के बकाया बिल होने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन दिए जा रहे हैं। साथ ही भ्रष्ट जेई के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है।
भाकियू अम्बावता के जिला अध्यक्ष चौधरी जीशान सिद्दीकी ने कहा कि मिमलाना रोड़ बिजलीघर का एक गरीब सविधा कर्मचारी जिन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। जिसके लिए अभी तक संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हो पाई है। बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता द्वारा भ्रष्टाचार के मामले आये दिन प्रकाश में आ रहे हैं मगर मिमलाना रोड़ बिजली घर के अवर अभियंता ?द्वारा अपनी कुर्सी का दुरुपयोग करते हुए पैसों की हवस में राजस्व को हानि पहुंचा एवं सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष मोनिश गौर युवा जिला अध्यक्ष इसरार हाशिम वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ताज मोहम्मद, जिला उपाध्यक्ष, सलीम सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष अयान चौधरी ,शारिक मलिक, जिला मंत्री रोशन सिद्दीकी,नसीम मलिक जिला सचिव, सरवन ग्राम अध्यक्ष, नूर मोहम्मद कमेटी सलाहकार, फरमान अंसारी ग्राम अध्यक्ष, इस्तखार नगर प्रभारी,तासीर जिला सचिव,सचिन जैन जिला महासचिव, जावेद सिद्दीकी जिला प्रवक्ता, शकील मलिक कोषाध्यक्ष, शफीक मलिक जिला सचिव, रहीस खान जिला सचिव तुषार गर्ग राहुल, अनीस खान, अमन मलिक, राहुल शर्मा, व काफी लोग उपस्थित रहे।
Nov 21 2024, 17:49