मणिकर्णिका समागम: रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर विशेष कार्यक्रम
जहानाबाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जहानाबाद के एस.एन. सिन्हा महाविद्यालय द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में मणिकर्णिका समागम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति, साहस और स्वाभिमान की भावना जागृत करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के मंत्री प्रेम कुमार, प्रगति कौशिक और जिला प्रमुख प्रो पंकज कुमार ने किया। उद्घाटन सत्र में उन्होंने दीप प्रज्वलित कर और रानी लक्ष्मीबाई के तेल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और अतिथियों ने रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस और संघर्ष को नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण संगोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता रहे। संगोष्ठी में छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और उनकी प्रेरणादायक गाथा पर अपने विचार साझा किए। उनके भाषणों में रानी लक्ष्मीबाई के संघर्ष और साहसिक नेतृत्व की गाथा सुनाई दी। छात्राओं ने उनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं, जैसे कि झांसी की रक्षा, अंग्रेजों के खिलाफ उनकी युद्धनीति, और उनकी शहादत को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रगति कौशिक ने अपने भाषण में रानी लक्ष्मीबाई को महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई न केवल अपने समय की सबसे साहसी महिला थीं, बल्कि उन्होंने समाज में महिलाओं की भूमिका को भी पुनर्परिभाषित किया। प्रोफेसर पंकज कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें रानी लक्ष्मीबाई के साहस, आत्मबल और नेतृत्व से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित करना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने अपने विचारों से रानी लक्ष्मीबाई के जीवन का वास्तविक स्वरूप प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया, और सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए सराहा गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के दौरान जहानाबाद जिला के जिला सह संयोजक सुरजीत कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को अपने इतिहास और महानायकों के प्रति जागरूक करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की कहानी हमें न केवल इतिहास की गहराई से जोड़ती है, बल्कि वर्तमान और भविष्य के लिए प्रेरणा भी प्रदान करती है। कार्यक्रम में अंजली कुमारी, अपराजिता, खुशबू, खुशी,प्रतिमा, स्नेहा प्रहलाद कुमार ने मुख्य रूप से भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति प्रो. डॉ सुबोध कुमार झा, शशिधर गुप्ता,कुमारी मानसी सिंह, सुनील कुमार उपस्थित रहे।
Nov 21 2024, 07:28