शिक्षक व समाजसेवी राजेश सिंह' गुड्डू की माँ सावित्री सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर नम आँखो से याद कर दी गई श्रद्धांजलि
संजीव सिंह बलिया।* मुरली छपरा: शिवपुर दियर उर्फ करन छपरा गावं के शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान करने वाले प्रख्यात शिक्षाविद प्रवक्ता स्वर्गीय जवाहर सिंह की धर्म पत्नी सावित्री सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उनके पैतृक गावं करन छपरा स्थित घर पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में घर समाज के शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की। उनके बड़े पुत्र राजेश सिंह 'गुड्डू' व सत्यम सिंह 'लाला' ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि मेरी पूजनीय माँ कीप्रथम पुण्यतिथि पर मैं उनको नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मेरी माँ ने पग-पग पर मेरा साथ ही नही दिया बल्कि जब जरूरत पड़ी मेरी ढाल बनकर मेरी रक्षा भी की है । मां ने तन से तो हमारा साथ छोड़ दिया परन्तु मन से आज भी मेरा पग-पग पर मार्गदर्शन और रक्षा करती है। मां के रहते कोई गरीब नही होता, और मां की दुआओं के बिना कोई अमीर भी नही होता, आज मैं जो कुछ भी हूँ, आपके आशीर्वाद से ही हूँ माँ। पूर्व अवकाशप्राप्त शिक्षक व देवर शैलेन्द्र सिंह व मुख्य अवर अभियंता अनिल सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भाभी माँ के सपनों को पूरा करना घर परिवार का कर्तव्य होता है उनके ही छत्र छाया उनके ही आशीर्वाद से घर परिवार के लोग को इतने बड़े भारतीय प्रशासनिक पद व एक दर्जन से अधिक शिक्षा विभाग में कार्यरत है। उनके सपनों को घर परिवार के लोग लगातार पूरा कर रहे हैं यह हम सभी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। पूज्य माताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर सादर नमन! मेरी पूजनीय माँ की प्रथम पुण्यतिथि पर मैं उनको नमन और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस पर IAS सौरभ सिंह,कंचन सिंह,वार्डेन वंदना सिंह,माधुरी सिंह,शिक्षिका कविता सिंह ने कहा कि "माँ" एक शब्द नही सम्पूर्ण ब्रह्मांड है, माँ के श्रीचरणों में ही सारा जहान है। मेरी माँ ने पग-पग पर मेरा साथ ही नही दिया बल्कि जब जरूरत पड़ी मेरी ढाल बनकर मेरी रक्षा भी की है ।माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले "मां आपकी प्रथम पुण्यतिथि पर आपको आश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि ! आप के बगैर हम सब बिल्कुल अकेले हैं । आज भी आपका प्यार दुलार सब कुछ याद आता है मां ! इस मौके पर अजीत सिंह,हाथी सिंह, सुनीता सिंह, रिमझिम सिंह,चंदन सिंह' दीपू, शुभम सिंह,राज सिंह, रोज सिंह,रिया, प्रिंस सिंह,अंश सिंह ,पंखुरी सिंहआदि गावं के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
Nov 18 2024, 22:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.1k