गेहूं बीज उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण सम्पन्न
मनकापुर (गोंडा)। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर (गोंडा) में चल रहा पांच दिवसीय गेहूं बीज उत्पादन तकनीक विषयक रोजगार परक प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ ।
प्रशिक्षण समन्वयक डॉ.रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने गेहूं की उन्नतशील प्रजातियां, बीज प्रमाणीकरण संस्थान से बीज पंजीकरण, पृथक्करण दूरी, खरपतवार प्रबंधन,प्राकृतिक खेती,फसल अवशेष प्रबंधन आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गेहूं की समय से बोने वाली प्रजातियों में डीबीडब्ल्यू 187, डीबीडब्ल्यू 303, डीबीडब्ल्यू 327,डीबीडब्ल्यू 222 आदि मुख्य हैं ।
डॉ. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ने बीज शोधन एवं बीज उपचार, गेहूं फसल में लगने वाले कीड़े एवं बीमारी का प्रबंधन, एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन आदि की जानकारी दी । डॉ. डीके श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने गेहूं फसल में कार्बनिक खादों जैसे नाडेप एवं वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन एवं प्रयोग विधि की जानकारी दी ।
डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने सिंचाई प्रबंधन की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल में क्रांतिक अवस्थाओं में नमी की कमी नहीं होना चाहिए । डॉ. हनुमान प्रसाद पांडे मृदा वैज्ञानिक ने मृदा परीक्षण, संतुलित उर्वरकों का प्रयोग एवं नैनो उर्वरकों का पर्णीय छिड़काव, डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता ने गेहूं बीज विपणन, डॉ. दिनेश कुमार पांडे ने भूमि एवं भूमि की तैयारी तथा गेहूं की प्राकृतिक जैविक खेती आदि की जानकारी दी । इस अवसर पर ओमप्रकाश वर्मा, आर पी मिश्रा, रोहित कुमार यादव रामसागर वर्मा आदि प्रशिक्षणार्थियों ने गेहूं बीज उत्पादन की तकनीकी जानकारी प्राप्त की तथा भविष्य में गेहूं बीज उत्पादन करने का आश्वासन दिया ।
Nov 14 2024, 17:16