मुजफ्फरनगर आधी रात को बुलडोजर चलाकर तोड़ दी दुकान
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी मे कोतवाली के गेट के बराबर मे भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक उपाध्यक्ष वंश अग्रवाल उर्फ लवी का अग्रवाल मेडिकल स्टोर के नाम से 40 साल पुरानी दुकान है जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है जिसको लेकर बिती रात कुछ भू माफ़ियाओं ने दबंगई दिखाते हुए दो जेसीबी लगाकर अग्रवाल मेडिकल की छत गिरा कर फरार हो गए छत गिराने की जानकारी मिलने पर रात एक बजे के बाद से ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए किसान यूनियन टिकैत के सैकड़ो कार्यकर्ता कोतवाली के गेट पर धरने पर बैठ गए।
रजनी अग्रवाल व वंस अग्रवाल ने इंसाफ़ ना मिलने पर क़स्बे से पलायन करने अन्यथा आत्मदाह की चेतावनी दी है! वही थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने सतर्कता दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की सहायता से दोनों जेसीबी और चालकों सहित कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।बुधवार को पूरा दिन धरना चलने के बाद शाम 4:00 बजे धरना स्थल पर एसडीएम सदर निकिता शर्मा और सीओ सदर राजू कुमार साव पहुंचे और मौका मुआयना कर किसानों से वार्ता करते हुए।
Nov 14 2024, 13:38