अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार : शिव किशोर गौड
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर । तहसील बार एसोसिएशन द्वारा नवनिर्मित अधिवक्ता द्वार का लोकार्पण करने अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश चेयरमैन शिव किशोर गौड ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। संस्था द्वारा अधिवक्ता द्वार का निर्माण कराया गया है जिसके लोकार्पण हेतु संस्था के आमंत्रण पर आज कचहरी परिसर जानसठ में पहुंचकर उत्तर प्रदेश राज्य विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष शिव किशोर गौड ने गेट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्यकारीणी द्वारा अधिवक्ताओं के हित में जो कार्य कराए जा रहे हैं वह काफी सराहनीय है ।गाजियाबाद में हुए अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के प्रकरण पर उन्होंने कहा कि अधिवक्ता का सम्मान उनके लिए सर्वोपरि है , शीघ्र ही दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही कराई जाएगी और अधिवक्ताओं के सम्मान बहाली हेतु वह हर समय तत्पर है। संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार पंत एडवोकेट और महासचिव दीपेश गुप्ता एडवोकेट ने बुके देकर और माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया। संचालन अचल कुमार गोयल एडवोकेट ने किया।
मुख्य रूप से प्रदीप कुमार गर्ग एडवोकेट वेद प्रकाश सैनी नरेंद्र कुमार दीक्षित हसीन हैदर जैदी जितेंद्र तोमर तेजपाल कश्यप पोदी सिंह प्रमोद शर्मा अनुज कंसल सुनील कपिल नौशाद अहमद प्रमोद कुशाल नवनीत शर्मा अनुज गोयल जुल्फकार अहमद बृजेश कुमार मोहम्मद इरशाद यशवंत सिंह कांबोज ललित कुमार नईम मौ. रोहन चौधरी रोहन चौधरी सतीश रस्तोगी ज्ञानचंद सैनी सोनू सैनी प्रदीप वालिया धर्मेंद्र सैनी नोमान विमल पोसवाल परवेज जैदी अंकुश दीक्षित भूपेंद्र नागर दिनेश बंसल अनुज पाल दीपक कुमार नवीन गुर्जर सुरेंद्र कुमार श्रीमती सायरा श्रीमती सीमा विकास गुप्ता भारत गुप्ता संदीप प्रजापति मनोज सैनी सहेद्र गुर्जर अफसर जैदी अक्षत जैन प्रवेश पाल रोहित सैनी सात्विक आर्य सुंदर पाल अंकुर शर्मा सोमपाल नीरज शर्मा रविंद्र पाल असलम अंसारी शशि भूषण मनीष प्रजापति अरविंद बैसला श्रीमती कविता श्रीमती सायरा श्रीमती गायत्री श्रीमती सीमा सुधीर कुमार रघुनाथ सिंह तस्लीम अहमद संदीप डागा आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
Nov 11 2024, 20:08